भारत रत्न महामना पं०. मदनमोहन मालवीय जी जयन्ती 25.12.2024
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, पंजाब (पंजी.) एवं श्री सनातन धर्म शिक्षा समिति (पंजी.) के तत्त्वावधान में भारत रत्न महामना पं०. मदन मोहन मालवीय जी की 163 वी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व संध्या पर अन्तः सनातन धर्म स्कूल की सामूहिक भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल के सनातन धर्म स्कूल की 11 टीमों ने भाग लिया। इस सामूहिक भजन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रवि गौतम, डॉ. परमजीत कौर, डॉ. मधु शर्मा ने निभाई। इस प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. भारती बन्धु ने सुन्दर संयोजन किया। इस अवसर निबन्ध प्रतियोगिता भी करवाई गई जो कनिष्ठ और वरिष्ठ स्तर पर थी। जिसमें 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, शिक्षा समिति और महावीर दल पंजाब के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न सत्रों में सभा, समिति और महावीर दल के पिछले वर्ष में सम्पन्न कार्यों का ब्यौरा रखा और आगामी वर्ष के लिए होने वाले प्रकल्पों को बैठक में रखा और सबने उसका समर्थन किया।
मालवीय जी द्वारा स्थापित और त्यागमूर्ति गणेशदत्त जी द्वारा संरक्षित ये सभा आज भी शिक्षा, धर्म, समाज, राष्ट्र, और संस्कृति के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।
25 दिसम्बर को मालवीय जी की जयंती पर सनातन धर्म की परम्परा का निर्वाह करते हुए सभा के प्रधान डॉ०. देशबन्धु जी के नेतृत्व में सर्वप्रथम हवन, यज्ञ किया गया। पूर्णाहुति के पश्चात सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार में मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रसाद वितरण के बाद मालवीय को भजन और उनकी समृतियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सनातन धर्म शिक्षा समिति के संरक्षक पूर्ण सांसद श्री अविनाश राय खन्ना ने युवाओं को सनातन मूल्यों और शास्त्रों की जन कल्याण की भावनाओं के मूल को समझ उन्हें अपनाने की बात की। इस अवसर पर एस.डी.सी.सै.स्कूल अम्बाला छावनी श्री जगदेव सिंह एस.डी. संस्कृत कॉलेज, हरिद्वार और एस०डी० विद्या स्कूल अम्बाला छावनी के छात्रों ने भजन की प्रस्तुति की। इस अवसर पर छः मासिक पत्रिका सनातन सवंर्द्धिनी के दिसम्बर अंक का विमोचन भी किया गया। डॉ० देशबन्धु ने अपने भाषण में सभा एवं शिक्षा समिति की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया। महामन्त्री श्री उपेन्द्र शर्मा जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। अन्त में पुरस्कार वितरण में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
निबन्ध लेखन में कनिष्ठ वर्ग पुरस्कार-
नाम
कक्षा 8वी
स्कूल नाम
स्थान
- लक्की
एस.डी.सी.सै.स्कूल, हिल रोड,
प्रथम
अम्बाला कैण्ट
- प्रियंका
6ठी
एच.एस.डी. गर्ज.सी.सै.स्कूल,
दूसरा
गुरदासपुर
- हेतल
6ठी
एच.एस.डी.गर्ज.सी.सै. स्कूल, गुरदासपुर
तीसरा
निबन्ध लेखन में वरिष्ठ वर्ग के पुरस्कार-
नाम
कक्षा 11वी
स्कूल नाम
स्थान
- कनन
मनीष पपनेजा मैमोरियल पब्लिक स्कूल, प्रथम
इस्माईलाबाद
- दीपिका
10वी
एच.एस.डी. गर्ज.सी.सै. स्कूल, गुरदासपुर
दूसरा
- सूरज
10वी
एच.एस.डी. गर्ज.सी.सै. स्कूल, गुरदासपुर
तीसरा
भजन प्रतियोगिता का परिणाम –
- एस.डी.सी.सै.स्कूल, अम्बाला कैण्ट
- एस.डी. विद्याा स्कूल, अम्बाला कैण्ट
- श्री मिथिलेश एस.डी. इन्टर कॉलेज, कनखल
- श्री जगदेव एस.डी. संस्कृत कॉलेज, हरिद्वार
- मनीष पपनेजा मैमोरियल स्कूल, इस्माइलाबाद
5.
जी.जी.डी.एस.डी.सी.सै. स्कूल. हरियाणा, होशियारपुर तृतीय
प्रथम
द्वितीय
द्वितीय
तृतीय
प्रोत्साहन
दोनों प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।