Anil vij

हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर किया जा रहा है अध्ययन – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

ऑटोमेटिक सिस्टम के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है – अनिल विज

हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का होगा सर्वे – विज

प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर- इलेक्ट्रिक बसों पर रहेगा पूरा बल – विज

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क में नहीं चलने दी जायेगी – विज

चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा।

श्री विज जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के उपरांत वापसी के समय आज नांगल चौधरी में ठहराव के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है और आज मैं इस बैठक से वापस आ रहा हूं।

सभी स्कूल संचालकों से आह्वान- स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें- विज

मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि “हाल ही में उनके द्वारा कैथल में एक स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई है। इसलिए वे सभी स्कूल संचालकों से आह्वान करते हैं कि स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें अन्यथा जो मेरे शिकंजे में आ गया मैं उसे नहीं बक्शूंगा”।

“ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है” – विज

खनन क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “बिल्कुल यह सही है कि ओवरलोडिंग से सड़के भी टूटती हैं, लोगों की जिंदगी भी जाती है, चोरी भी होती है और भ्रष्टाचार भी होता है”। उन्होंने बताया कि “अभी हाल ही में दिल्ली में देश के सभी परिवहन मंत्रियों की एक बैठक थी, उसमें एक विचार आया है कि एक गैजेट स्थापित जाएगा जिसके ऊपर वजन आ जाएगा क्योंकि इस तरह की ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है”।

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी – विज

श्री विज ने बताया कि “गत दिनों यह बैठक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्रीनितिन गडकरी जी ने ली थी और नितिन गडकरी जी की अपने सब्जेक्ट में पूरी मास्टरी है। इस बैठक के दौरान ओवरलोडिंग का यह मामला आया था और उसके अंदर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। उस दौरान बैठक में मैंने स्वयं ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को कहा कि आपकी इतनी बड़ी एसोसिएशन है तो आप अपने लिए स्वयं नियम निर्धारित करें कि हम ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलाएंगे, ओवर स्ट्रक्चर्ड गाड़ी को नहीं चलाएंगे और स्टाफ के भी ड्यूटी के घंटे निर्धारित होंगे। क्योंकि एक व्यक्ति सुबह गाड़ी पर बैठता है और 15 से 20 घंटे गाड़ी चलाता है और दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती हैं। इसलिए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी”।

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी हाल ही में 550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली है। इसके अलावा, पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवा जा रहा है। वहीं , दूसरी ओर हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है क्योंकि आमतौर पर जब गाड़ी चेकिंग के लिए जाती है और वहां पर अमुक अधिकारी किसी गाड़ी को रिजेक्ट करता है और किसी को सेलेक्ट कर दिया जाता है, यह सब खेल होता है यह सब जानते हैं। इसलिए हम इस पर भी विचार कर रहे हैं”।

हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा – विज

इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें शहरों में ही है और अभी यह कुछ शहरों में है कुछ में नहीं है लेकिन हम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि जो प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा”।

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क पर नहीं चलने दी जायेगी – विज

हरियाणा की विभिन्न सड़कों से बिना परमिट के बहुत सी स्लीपर बसें दिल्ली आती जाती हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने सभी आरटीओ की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क नहीं चलने दी जायेगी तथा इस बारे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि बिना नंबर और बिना परमिट की कोई भी गाड़ी हरियाणा की सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए”।

मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए” – ऊर्जा मंत्री अनिल विज

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं – विज

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोले

जयपुर/ चंडीगढ़, 21 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा”।

श्री विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं।

हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया हुआ है – विज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सूर्य घर योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते है। यह उसका प्रेक्टिकल भी तरीका है कि हर घर के ऊपर हम प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।

रोजगार दिलाकर किसी की सहायता करना परमानेंट तरीका – विज

उन्होंने बताया कि “यही है असली तरीका एक परिवार को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने का तथा यह किसी को सहायता करने का एक तरीका है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को भूख लगी उसको रोटी खिलाओ उस समय भूख मिट गई लेकिन दो घंटे के बाद फिर उस व्यक्ति की भूख लगी फिर से रोटी खिलाओ यानी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। अत: ये किसी को सहायता करने का एक तरीका  है। इसी प्रकार, एक व्यक्ति को भूख लगी, और उसको छोटा-मोटा रोजगार दिलाकर उसकी सहायता की दी गई कि अपनी कमाओ अपनी खाओ। यह दूसरा तरीका है और परमानेंट तरीका है”।

सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है – विज

विज ने कहा कि इसलिए लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बना देना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखा हैं और कोई नहीं कर सकता। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं और इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।  

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

उन्होंने कहा कि “हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। चाहे वह किसी भी प्रकार से हमें मिलती है। ये ऊर्जा हमें कोयले के फॉर्म में मिलती है, वह भी सूर्य के द्वारा मिलती है। पेट्रोल बनता है तो वह भी कई प्रक्रियाओं के अधीन बनता है लेकिन ये भी सूर्य की ही एनर्जी है”।

पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों  को मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है, लेकिन हमने अपने ही सुंदर ग्लोब को धूमिल भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब दुनिया ने और भारत में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है और इस एनर्जी के बहुत स्त्रोत  है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पी एम सूर्या घर: मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पी एम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवनचक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। ऊर्जा मंत्री ने  केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।  

इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायण तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल प्रधानों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आर्शीवाद लिया*

चंडीगढ़/अम्बाला, 20 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की के आवास पर आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मोहित कौशिक, प्रमोद लक्की व रवि बुद्धिराजा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच आर्शीवाद लिया।

इस दौरान श्री विज ने मंडल प्रधानों को आर्शीवाद देते हुए स्वयं उन्हें लड्‌डू खिलाए और उनकी नियुक्ति की खुशी में वह ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ खूब झूमें। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नए मंडल प्रधानों से पार्टी हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा भाजपा संगठनात्मक पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन होता है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सोम चोपड़ा, ललता प्रसाद, विपिन्न खन्ना के अलावा राजीव डिम्पल, विजेंद्र चौहान, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, रामबाबू यादव, बलकेश वत्स सहित अन्य मौजूद रहे।

सदर मंडल से रवि बुद्धिराजा, महेशनगर से हर्ष बिंद्रा, ग्रामीण से मोहित कौशिक और शास्त्री मंडल से प्रमोद लक्की चुने गए, फूल-मालाएं पहनाकर

भाजपा प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए विपिन खन्ना, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान और किरणपाल चौहान चुने गए

भाजपा संगठनात्मक पार्टी जिसमें पोस्टर लगाने व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है : मंत्री अनिल विज  

चंडीगढ़/अम्बाला, 19 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के चारों सदर, महेशनगर, ग्रामीण व शास्त्री मंडल के संगठनात्मक चुनाव लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुए।

प्रजातांत्रिक पार्टी भाजपा द्वारा पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को अपनाते हुए भरे सभागार में हर मंडल प्रधान के लिए नामों का प्रस्ताव रखा गया जिसका उसी मंडल के पदाधिकारियों द्वारा समर्थन के उपरांत चयन किया गया। चुनाव में सदर मंडल से रवि बुद्धिराजा, महेशनगर मंडल से हर्ष बिंद्रा, ग्रामीण मंडल से मोहित कौशिक तथा शास्त्री मंडल से प्रमोद कुमार लक्की का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नवनियुक्त मंडल प्रधानों को कैबिनेट मंत्री अनिल विज एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

इसी दौरान भाजपा प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए विपिन खन्ना, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान और किरणपाल चौहान का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया।

ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया आज अम्बाला छावनी में चुनाव कराने के लिए जिला सह चुनाव प्रभारी संजय शर्मा ने आना था मगर उनके बाहर होने के कारण उन्होंने मुझे चुनाव कराने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा इस बार मंडल प्रधान 45 वर्ष आयु से कम बनाने के निर्देश पार्टी द्वारा दिए गए हैं। मगर, इससे अधिक आयु वाले सीनियर नेताओं को भी पार्टी के अह्म पद दिए जाएंगे जिससे पार्टी बेहतर तालमेल से चल सके।

इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त प्रधानों को शुभकामनाएं दी और पूर्व मंडल प्रधानों के किए गए कार्यों की प्रशंसा की। वहीं, नवनियुक्त मंडल प्रधानों को ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता सोम चोपड़ा, ललता प्रसाद, ओम सहगल, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, रामबाबू यादव, नरेंद्र राणा, संजीव सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, सुरेंद्र बिंद्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।  

भाजपा का संगठन पर्व देशभर में चल रहा है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा संगठन पर्व चल रहा है। देश के अन्य राज्यों में संगठन चुनाव हो चुके है, पार्टी ने हर मंडल के लिए दो-दो चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जिन्होंने मंडलों के चुनाव कराए। पहले हमारे तीन मंडल थे, मगर हमारे विस्तार के कारण अब चार मंडल हो गए है जिनमें सदर, महेशनगर, ग्रामीण तथा शास्त्री मंडल है। हमारे सदर मंडल के 60 बूथों, ग्रामीण मंडल के 61 बूथों तथा महेशनगर मंडल के 63 बूथों के चुनाव हो चुके हैं। आज सभी बूथ प्रधान व वरिष्ठ नेता मंडल प्रधान चुनने के लिए मौजूद है। आज हमारे मंडलों का चुनाव होगा जिसमें बाद जिला, प्रदेश और फिर देश का चुनाव होगा जिसे प्रजातांत्रिक पार्टी कहते हैं।

भाजपा संगठनात्मक पार्टी जिसमें पोस्टर लगाने व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है : मंत्री अनिल विज  

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा में प्रजातांत्रिक व संगठनात्मक व्यवस्था है जबकि बाकि पार्टियों में ऊपर से संगठन नीचे आता है। भाजपा में पोस्टर लगाने व स्टेशन पर चाय बनने वाला व्यक्ति भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। यह खासियत केवल भाजपा में है।

उन्होंने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं और आप हमारा पावर हाउस हो तथा बिना पावर हाउस के बैटरी चार्ज नहीं हो सकती। आप से ही हमें दिन-रात काम करने की ऊर्जा मिलती है। हम एक पल भी काम करने से नहीं रुकते और उसके पीछे जो ताकत है वह कार्यकर्ताओं की है।

भाजपा में प्रजातंत्र अन्य पार्टियां तो कुनबों की तरह : अनिल विज

मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हम अगले समय के लिए भाजपा संगठनात्मक चुनाव करने के लिए एकत्रित हुए हैं। देश के परिदृश्य में जितनी भी राजनीतिक पार्टी है उनमें केवल भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था से काम चलता है। कुछ कुनबे है जिनमें कांग्रेस है और उनमें गांधी परिवार से बाहर कुछ सोचा ही नहीं जाता। कांग्रेस में गांधी परिवार के सिवा कोई कुछ नहीं बन सकता और उसी प्रकार से लालू प्रसाद यादव की पार्टी में लालू के बाहर कुछ नहीं हो सकता।

इसी तरह मुलायम सिंह की पार्टी उनसे बाहर नहीं गई, मायावती तथा ममता बनर्जी की पार्टी उनसे बाहर नहीं गई। यह सभी वन मैन पार्टी है जिनमें प्रजातंत्र जिंदा नहीं है और जिन पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है वह देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकते। हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रजातांत्रिक प्रणाली है जिसमें जनता का राज है। प्रजातंत्र में इसकी व्यवस्था की गई है कि लोग अपने नुमाइंदे चुनते है और वह जाकर फैसले करते हैं।

वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक के तय दावा आवेदनों की जांच करेंगे सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अब्दुल मजीद – अनिल विज

औद्योगिक कंपनियों में फर्जी घटनाओं को दिखा करके गलत दावे आवेदन प्रस्तुत करके बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने की लगातार मिल रही थी शिकायतें – विज

चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक नूंह और गुरुग्राम-IV के कर्मचारी प्रतिकर (कंपनसेशन) अधिनियम, 1923 के तहत आयुक्तों द्वारा तय दावा आवेदनों की जांच का कार्य एक विशेष जांच समिति (एसआईसी) ने आरंभ कर दिया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक नूंह और गुरुग्राम-IV के कर्मचारी प्रतिकर (कंपनसेशन) अधिनियम, 1923 के तहत आयुक्तों द्वारा तय दावा आवेदनों की जांच के लिए सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अब्दुल मजीद की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति को गठित किया गया है ताकि उपरोक्त समयावधि के तय दावा आवेदनों की जांच की जा सके।

उन्होंने बताया कि नूंह और गुरुग्राम में औद्योगिक कंपनियों में फर्जी घटनाओं को दिखा करके गलत दावे आवेदन प्रस्तुत करके बीमा कंपनियों से मुआवजा लिया गया था और इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों के बारे में यह एक विशेष जांच समिति गठित की गई है जो इन शिकायतों और इन दावा आवेदनों की जांच करेगी और इस समिति ने जांच का अपना काम आरंभ भी कर दिया है।

सेल्फी प्वाइंट पर रंग-बिरंगे लाइटों वाले फव्वारे इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे

चंडीगढ़/अम्बाला, 19 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने “आई लव अम्बाला सदर” सेल्फी प्वाइंट पर स्वयं सेल्फी लेते हुए लाखों रुपए की लागत से बने फाउंटेन व पार्क का उद्घाटन किया किया। अब यह सेल्फी प्वाइंट अम्बाला छावनी के लोगों में बेहद कम समय में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस सेल्फी प्वाइंट पर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए कहा कि यह क्षेत्र लोगों में आकर्षण का केंद्र साबित होगा जोकि अम्बाला छावनी की सुंदरता को पहले से भी ज्यादा बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट पर दो फव्वारों के साथ-साथ लोगों के बैठने की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां बने सेल्फी प्वाइंट के समक्ष लोग अपनी फोटो ले सकेंगे।

छावनी के कैपिटल चौक पर बना यह सेल्फी प्वाइंट मंत्री अनिल विज द्वारा उद्धाटन करते ही लोगों में प्रचलित हो गया है और यहां पर सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लगनी प्रारंभ हो गई है। खासकर रात्रि के समय इस सेल्फी प्वाइंट की सुंदरता निखर रही है। यहां बने फव्वारों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई है जोकि इसकी सुंदरता को चार गुणा बढ़ा रही हैं।

गौरतलब है कि 32.93 लाख रूपए की लागत से कैपिटल चौक पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण नगर परिषद द्वारा किया गया है। यहां पर दो फाउंटेन के साथ-साथ सुंदर छोटा पार्क व बैठने की सुविधा है जिसकी सौगता कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जनता को प्रदान की है। सेल्फी प्वाइंट पर दीवार पर “आई लव अम्बाला सदर“ लिखा हुआ है जहां लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग रही है।