canada

बीते दिनों अंबाला के बेटे हर्षनदीप की कनाडा में ड्यूटी के दूसरे ही दिन गोली मार कर हत्या करने का मामल सामने आया था, जिसके बाद कैनेडियन गवर्नमेंट ने हर्षदीनदीप को पूरे सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी थी। आज हर्षदीनदीप का पार्थिव शरीर अंबाला के गांव मटेरी जट्टा पहुंचा, जहां परिवार और रिश्तेदारों ने हर्षदीनदीप को अंतिम विदाई देकर उसका दाह संस्कार किया। बता दे की हर्षदीनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जो अब पंचतत्व में विलीन हो गया और सबकी आंखों में गम भरे आंसू दे गया

विदेश जाना आज हर बच्चे का सपना है और ज्यादातर मां-बाप एक अच्छे भविष्य को देखते हुए अपने जिगर के टुकड़े को विदेश भेज देते हैं, कुछ इन्हीं सपनों के साथ अंबाला का बेटा हर्षदीनदीप कनाडा गया था लेकिन ड्यूटी के दौरान हर्षदीनदीप के साथ कुछ ऐसा होता है जिसने उसे उसकी जान और उसके परिवार वालों से हमेशा के लिए उनकी खुशी छीन ली दरअसल हर्षदीनदीप सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था इस दौरान एक दिन हर्षदीनदीप की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। दरअसल हर्षदीनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था उसकी उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है। आज हर्षदीनदीप का पार्थिव शरीर अंबाला में उनके गांव पहुंचा जहां परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था तो दूसरी तरफ उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव एकजुट हो गया और नमः भारी आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इससे पहले कनाडा में कनाडा गवर्नमेंट ने भी हर्षदीनदीप को पूरे सम्मान पूर्वक अंतिम विदाई दी थी आज हर संदीप का पार्थिव शरीर भी पांच तत्व में विलीन हो गया और सब की आंखों में आंसू दे गया। इस बारे में जब हर्षदीनदीप के मामा से बात की तो उन्होंने बताया कि हर्षदीनदीप को कम पर दूसरा ही दिन था जिस दिन उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले में परिवार ने कारवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।