क्राइम

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार देर रात यूपी की STF टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे कार सवार बदमाशों को घेरा था। चारों हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे। तभी उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने 4 बदमाशों को मार गिराया। इनमें से 2 बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे। एक इंस्पेक्टर को भी पेट में गोलियां लगी हैं, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक बदमाशों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद के रूप में हुई है। एक बदमाश की पहचान की कोशिश जारी है। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे। मंजीत पर हत्या का केस दर्ज है। सतीश पुलिस का मुखबिर रह चुका है।

40 मिनट चली मुठभेड़, 30 राउंड फायरिंग

STF के मुताबिक, टीम को मुखबिर से बदमाश अरशद की लोकेशन मिली थी। इसके बाद 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने बदमाशों की कार का पीछा किया। शामली के झिंझाना क्षेत्र में टीम ने बदमाशों की कार को ओवरटेक कर घेर लिया। बदमाश STF को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई।

इस दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद टीम ने फायरिंग की। 3 बदमाश कार में ही मारे गए, जबकि 1 को कुछ दूरी पर मार गिराया। इनमें अरशद एक लाख रुपए का इनामी था। पुलिस और बदमाशों में 40 मिनट तक मुठभेड़ चली।

बदमाश सतीश सोनीपत जिले के शेखपुरा गांव का रहने वाला था। 2015 से वह करनाल के मधुबन की अशोक विहार कॉलोनी में रह रहा था। उसके पिता राज सिंह हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे। उनकी 2017 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। सतीश का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, वह पुलिस का मुखबिर था। उसने कई बार पुलिस को गौ-तस्करी और अन्य मामलों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी थीं।

सतीश के परिवार में अब उसकी मां रजवंती और 2 बहनें बची हैं। उसके भाई नरवीर का परिवार भी करनाल में ही रहता है। नरवीर की पत्नी रीना फाइनेंस कंपनी में काम करती है।

मंजीत पैरोल पर जेल से बाहर आया था

मंजीत दहिया सोनीपत जिले के खरखौदा का रहने वाला है। 2021 में हत्या के केस में उस पर मामला दर्ज किया गया था। हत्या के केस में कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। 5 महीने पहले वह 40 दिन की पैरोल पर जेल से आया था। इसके बाद वह वापस नहीं गया। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी।

पंजाब के खन्ना में पुलिस ने एक बड़े एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हरियाणा के 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 56 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के पलवल जिले के गांव गडावाली के मोहम्मद जाहिद (28), मोहम्मद अंसार (34) और मेवात जिले के गांव रूपाहेड़ी के मोहम्मद युसूफ (33) के रूप में हुई है। डीएसपी सुख अमृत सिंह * रंधावा के अनुसार, एसएसपी अश्विनी गोत्याल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को काली वेन्यू कार से रत्नहेड़ी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरोह का मुख्य निशाना बुजुर्ग और भोले-भाले लोग थे। आरोपी एटीएम के बाहर लोगों को झांसा देकर उनके कार्ड बदल लेते थे और फिर खातों से पैसे निकाल लेते थे। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीनों को हैक कर बैंकों को भी चूना लगा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों से 10 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।

दिल्ली 18 जनवरी 2025

ऑपरेशन सतर्क* के तहत
*निरीक्षक नरेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नई दिल्ली,CIB/DLI – W टीम व डिवीजन टीम को साथ लेकर रेलवे में बुकशुदा मॉल से प्रतिबंधित 3,77,300 सिगरेट(स्टिक) कीमत 31,26,200/रुपए की बरामद की गई है व एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी  किया गया है

आज 18 जनवरी 2025 को दिल्ली  विधानसभा चुनाव 2025 को मद्देनजर रखते हुए  प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे के आदेशानुसार वरिष्ठ सुरक्षाआयुक्त II/दिल्ली, स.सु.आयुक्त/नई दिल्ली* के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट नई दिल्ली के प्रभारी निरीक्षक, मंडल द्वारा गठित टीम व CIB/DLI -W को प्राप्त विश्वसनीय एवं गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक नई दिल्ली नरेंद्र कुमार हमराह ASI कपिल, ASI बिजेंद्र, ASI सुरेश मय स्टाफ, मंडल की टीम का का0 रोमी व CIB/DLI -W स्टाफ SI राहुल कुमार, ASI शीलेंद्र कुमार के द्वारा गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में पटना से नई दिल्ली के लिए बुक होकर आए 13 अदद पार्सल नगों रेल मार्का 2022084142/16 JAN 25 को चेक करने पर उनके अंदर प्रतिबंधित सिगरेट मिली, जिनके संबंध में निरीक्षक नई दिल्ली द्वारा कस्टम विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना प्राप्ति पर कस्टम विभाग से निरीक्षक सुमित कुमार के आने पर ऑन ड्यूटी CPS/NDLS मुकेश कुमार गंगवार की उपस्थिति में पत्राचार कर चेक किए गए, तो 13 नगों के अंदर ESSE light, ESSE MINT SWITCH &ESSE SPECIAL GOLD की कुल 3,77,200 सिगरेट(स्टिक) मिली जिनकी कुल कीमत 31,26,200 रुपए है। उपरोक्त पार्सल नगों को नई दिल्ली में छुड़ाने के लिए आए व्यक्ति प्रमोद कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 42 वर्ष, निवासी CPJ – I/159, न्यू सीलमपुर, गढ़ी मेंङू, उत्तर पूर्वी दिल्ली- 53 को मिथ्या विवरण देने पर रेलवे एक्ट की धारा 163 के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में जांच जारी है। मौके से ही प्रतिबंधित सिगरेटों को सैम्पल लेकर कस्टम विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

अंबाला छावनी के साईं हॉस्पिटल के गुरजंट नामक स्टाफ की बाइक किसी से टकरा गई इसके बाद मौके पर स्टाफ ने माफी मांगते हुए कहा की जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करवा देंगे लेकिन उसके बाद साईं हॉस्पिटल के स्टाफ की बदमाशी देखने को मिली मामला इतना बढ़ गया की डायल 112 के साथ-साथ भारी पुलिसबल पर मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया । पीड़ित रनदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह अंबाला में सरगोधा हलवाई चौक के पास रोंग साइड से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी इसके बाद उसने माफी भी मांगी और नुकसान भरपाई करने की बात कही लेकिन जब वह उससे मिलने साईं हॉस्पिटल पहुंचा तो गुरजंट ने अपने कई साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रनदेस नामक युवक ने शिकायत दी थी कि सुबह सरगोधा हलवाई चौक पर दो बाइक टकराई थी जिसमें किसी को चोट तो नहीं आई । साईं हॉस्पिटल पर यह पहुंचे थे बातचीत करने के लिए जिनकी आपस में बहस हुई है फिलहाल शिकायत मिली है जिसके अनुसार जांच की जा रही है जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

हिसार 11 जनवरी 2025: हरियाणा के हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 2 बदमाशों को गोलियां लगीं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इनकी पहचान भैणी अमीरपुर गांव के अमन उर्फ अजय और राहुल पेटवाड़ के रूप में हुई है।

मुठभेड़ की यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई।

हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इन्होंने 7 दिन पहले युवक का मर्डर किया था।
4 जनवरी को किया था मर्डर

बदमाश अमन उर्फ अजय पर 7 दिन पहले 4 जनवरी को युवक का मर्डर करने का आरोप है। 4 जनवरी की शाम को साहिल और उसका चाचा अशोक घर के बाहर दुकान के सामने बैठे हुए थे। उसी दौरान अमन दुकान के पास आया। उसने जेब से पिस्तौल निकाल कर साहिल व अशोक पर तान दी
इस दौरान साहिल घर के अंदर भागा। अमन ने घर में घुसकर साहिल को गोली मार दी। जब अशोक बीच-बचाव करने लगा तो अमन ने उस पर भी पिस्तौल तान दी थी। अशोक जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा। इस पर अमन भी उसके पीछे दौड़ा।

अमन ने अशोक पर 2-3 बार फायर किए थे। पुलिस ने मृतक के पिता सुरेश के बयान दर्ज कर अमन, बबलू उर्फ बलराज, मुकेश, अजमेर व मोनू के खिलाफ केस दर्ज किया था।

नववर्ष 2025 की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस एक्शन मोड में नज़र आई। जिसके तहत अम्बाला पुलिस ने शहर में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जिनमें से एक स्पा सेंटर से पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक,एक ग्राहक सहित कुछ लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि रॉयल किंग स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों के सुबूत मिलने पर ही इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले स्पा सेंटर अम्बाला पुलिस की रडार पर हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है,क्योंकि नये साल की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस ने शहर में चल रहे विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जिसमें एक स्पा सेंटर के मालिक सहित एक व्यक्ति व कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए ASP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। जिसके चलते सबसे पहले कचहरी चौक पर स्थित क्वालिटी स्पा सेंटर में छापेमारी की गई, लेकिन वहां हालात ठीक पाए गए । इसके बाद शहर के सेक्टर 7 में रॉयल किंग स्पा में छापेमारी की गई तो अवैध गतिविधियों से जुड़े कुछ सुबूत पुलिस

अम्बाला 1 जनवरी 2025:
अम्बाला की रहने वाली सुमन देवी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम के जरिए पैसे कमाने का मैसेज आया। उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां रोजाना ऑनलाइन टास्क और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। शुरुआत में सुमन ने एक हजार रुपए लगाए, जिसके बदले उसे 1600 रुपए लौटाए गए। इसके बाद उसने 7 हजार रुपए लगाए, जिसके बदले 8 हजार रुपए मिले।
हरियाणा में पंचकूला सेक्टर-4 में रहने वाली अम्बाला की सुमन देवी के साथ वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 92 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। महिला ने साइबर क्राइम पंचकूलासेक्टर-20 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर अब पुलिस ठगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।

बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाकर फंसा लिया

ठगों ने भरोसा जीतने के बाद सुमन से 20 हजार और फिर 60 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाए। इस तरह सुमन ने कुल 92 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। जब उसने अपनी रकम और मुनाफा वापस मांगना शुरू किया, तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया। सुमन की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब ठगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।

अम्बाला 31 दिसंबर 2024:

अंबाला शहर के नजदीक लगता मंडोर इलाके में अयोध्या के रहने वाले एक व्यक्ति पर उसी के साथ काम कर चुके कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए कहा या तो केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मरवा देंगे क्योंकि उसके भतीजे ने पहले ही तीन मर्डर किए हुए हैं आपको बता दें कि अयोध्या के रहने वाले रविंद्र मणि ने बताया कि वह शराब फैक्ट्री में नौकरी करते थे और इस दौरान फैक्ट्री के ही अधिकारी संजय शुक्ला और उसके साथियों ने उसे प्लॉट दिलाने की बात कही और लाखों रुपए ले लिए इसके बाद ना तो उसे प्लॉट दिलाया और ना ही रुपए वापस दिए इसके बाद इस मामले को लेकर कोर्ट में इनके खिलाफ केस दायर करवाया गया। नौकरी के सिलसिले में वह अंबाला आया था इसी दौरान संजय शुक्ला और उसके साथियों को उसके अंबाला पहुंचने की भनक लग गई जिसके बाद इन्होंने मौका पाकर मंडोर चौक के पास उसके साथ मारपीट की और उसे कहा कि उसका भतीजा पहले ही तीन मर्डर कर चुका है अगर तुमने कैसे वापस नहीं लिया तो तुम्हारा भी मर्डर करवा देंगे इसके बाद पीड़ित ने पंजोखरा साहिब पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है शिकायत के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।

अंबाला के मंडोर इलाके में अयोध्या के रहने वाले रविंद्र मनी नामक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी इस तरह की शिकायत रविंद्र मणि ने
संजय शुक्ला और उनके कुछ साथियों पर आरोप लगाते हुए पंजोखरा साहिब पुलिस स्टेशन में दी है पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने ओएसिस शराब फैक्ट्री में करीब दस वर्ष नौकरी की है और जब वह शराब फैक्ट्री में उनके साथ काम करता था तब HR पद पर कार्यरत संजय शुक्ला और उनके साथियों ने प्लॉट दिलवाने के नाम पर उससे पैसे लिए थे इसके बाद उन्होंने ना तो उसको प्लॉट दिलवाया और ना ही उसके पैसे वापस दिए और तो और इन्होंने उसे कंपनी से नौकरी से भी हटवा दिया। इसके बाद इसी संबंध में कार्रवाई करवाते हुए कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा डाला गया था। शिकायतकर्ता की माने तो वह अंबाला में किसी काम से आया था इस दौरान इन सब लोगों को उसके अंबाला आने की भनक लग गई और मंडोर चौक के नजदीक उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित ने बताया कि इनका कहना है कि या तो कैसे वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे फिलहाल इस मामले में पंजोखरा साहिब पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाइ है


वही इस मामले में जानकारी देते हुए SHO पंजोखरा साहिब ने बताया की अयोध्या के रहने वाले रविंद्र मणि नामक व्यक्ति ने संजय शुक्ला और उनके साथियों के खिलाफ एक शिकायत दी है जिसमें उसने कहा है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है फिलहाल शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में 30 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल निवासी पंजाबी बाग बीडी फ्लोर मिल के पीछे अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्याहिय हिरासत में भेज दिया। ।  
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री योगेन्द्र कुमार निवासी हरि नगर अम्बाला छावनी ने 01 अक्तूबर 2024 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28-30/सितम्बर 2024 के दौरान अज्ञात आरोपी ने उसके घर में घुसकर सोना जेवरात चोरी कर लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।    

जुआ/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान तीन मामलों में तीन आरोपी काबू 5780/-रूपये बरामद


पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार जुआरियों/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सट्टा/जुआ अधिनियम 1967 के अन्र्तगत चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने के मामले में 30 दिसम्बर 2024 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम निवासी तोपखाना बाजार अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को सट्टा खेलने के मामले में काबू कर 2270/-रूपये बरामद करके थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।
एक अन्य मामले में थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने के मामले में 30 दिसम्बर 2024 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष निवासी न्यू प्रीत नगर परशुराम मन्दिर महेशनगर अम्बाला छावनी को सट्टा खेलने के मामले में काबू कर 2010/-रूपये बरामद करके थाना अम्बाला छावनी  में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।
एक अन्य मामले में थाना पड़ाव क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने के मामले में 30 दिसम्बर 2024 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रामकिशन निवासी चन्द्रपुरी कालोनी डीआरएम कार्यालय अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को सट्टा खेलने के मामले में काबू कर 1500/-रूपये बरामद करके थाना पड़ाव में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।

शेयर मार्किटिंग के नाम पर आॅनलाईन ठगी मामले में एक  अन्य आरोपी गिरफ्तार,  
साइबर पुलिस अम्बाला ने की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा साइबर क्राईम के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना साइबर क्राईम अम्बाला में दर्ज साइबर फ्राड मामले में 30 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पंकज निवासी मोती नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया। इस मामले में संलिप्त चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अखिलेश निवासी सैक्टर-9 अम्बाला शहर ने 22 अक्तूबर 2024 को थाना साइबर क्राइम अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11 सितम्बर 2024 को अज्ञात ने व्हटसएप्प नम्बर पर फर्जी शेयर मार्किटिंग के नाम पर आॅनलाईन कमाने के मामले में उससे एक बड़ी रकम की साइबर ठगी करने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

थाना बराड़ा में दर्ज सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में आरोपी को किया शामिल जाँच


पुुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना बराड़ा में दर्ज सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में 30 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी बलविन्द्र सिहँ उर्फ रिम्पी निवासी गाँव बीबीपुर डाकखाना अजराना कलां थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को शामिल जाँच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।        
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सिमरनजीत सिहँ निवासी डेहरा सलीमपुर ने 16 सितम्बर 2024 को थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 सितम्बर 2024 को गाँव नाहरा के पास आरोपी अज्ञात चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए मेरी मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिससे मैं घायल हो गया और मेरे दोस्त वीर सिहँ की मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।  

लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने पर यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 37 भारी वाहनों के चालान




     पुलिस अधीक्षक अम्बाला द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने बारे वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 31 दिसम्बर 2024 को 37 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 891 दिनों में 3,7570 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हंै।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा सड़क हादसों से बचा जा सके। यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशों की पालना एवम सड़क सुरक्षा सुनिश्चिित करने के लिए 31 दिसम्बर 2024 को यातायात पुलिस अम्बाला ने मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के  भाग 5 के अन्तर्गत 37 भारी वाहनों के चालान किए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।  

अंबाला के गाँव बरनाला में आज बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग आमने सामने हो गए और दोनों पक्षो के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है की बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इक्कठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे लेकिन इसी बीच वहा बजरंग दल के लोग पहुँच गए और फिर वहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर बवाल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौक़े पर पहुंची और बीच बचाव किया।

अंबाला शहर के बरनाला में आज ईसाई समाज और हिन्दू समाज के बीच बवाल हो गया। दरअसल बरवाला गाँव के एक किराए के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैँ, इसकी सूचना आज बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गाँव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौरान महौल गर्म हो गया और दोनों ने एक दुसरे पर हमला बोल दिया जिससे कई लोगों को चोट भी पहुंची है।

गाँव बरनाला में जहाँ बजरंग दल के नेताओं ने ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए वहीँ, ईसाई समाज के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा की ये सब आरोप बेबुनियाद हैँ। चर्च के पास्टर ने आरोप लगाया की वह चार साल से चर्च लगा रहे हैँ लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आज सुबह कुछ शरारती तत्व आये और उन्होने हमला बोल दिया और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। पास्टर ने कहा की शरारती लोगों ने उनकी एक ना सुनी और उनोर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया जिससे चर्च में प्रेयर कर रहे कई लोगों को चोटे आईं है। चर्च के पास्टर फिलहाल इस मामले में अंबाला पुलिस से कार्यवाई करने और इन्साफ दिलवाने की गुहार लगा रहे हैँ।


बरवाला गाँव में दोनों धार्मिक दलों की तरफ से हुए बवाल की सूचना जैसे ही थाना पंजोखड़ा में पहुंची तो थानाध्यक्ष दल बल के साथ गाँव में पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बचाव करवाया। फिलहाल अंबाला पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है जिस पर जांच कर के पुलिस आगामी कार्यवाई की बात कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा साइबर क्राईम के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना साइबर क्राईम अम्बाला में दर्ज साइबर फ्राड मामले में 27 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी आर्यन निवासी जीटीबी नगर नई दिल्ली असली नाम राजेश कृपाल आश्रम विजय नगर नार्थ वैस्ट दिल्ली व आरोपी राहुल निवासी जीटीबी नगर नई दिल्ली असली नाम दलजीत आहूजा उर्फ दिपिन निवासी विजय नगर नार्थ वैस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया। इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब की पूछताछ में आरोपियों से यह भी पता चला है कि इन्होंने अपने असली नाम, पते के अलावा नकली नाम व पते के जाली कागजात भी तैयार करवाए हुए है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अखिलेश निवासी सैक्टर-9 अम्बाला शहर ने 22 अक्तूबर 2024 को थाना साइबर क्राइम अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11 सितम्बर 2024 को अज्ञात ने व्हटसएप्प नम्बर पर फर्जी शेयर मार्किटिंग के नाम पर आॅनलाईन कमाने के मामले में उससे एक बड़ी रकम की साइबर ठगी करने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

सीआईए-2 के पुलिस दल ने की तुरन्त कार्यवाही  
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों, अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांिछत आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान 27 दिसम्बर 2024 को थाना पड़ाव क्षेत्र चन्द्रपुरी कालोनी अम्बाला छावनी रोड के पास से अवैध हथियार रखने के मामले में सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक महिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अरूण निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को अवैध हथियार देसी पिस्तोल व जिन्दा रौन्द सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज करके माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
27 दिसम्बर 2024 को सीआईए-2 के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार लेकर रेलवे खेल मैदान नजदीक चन्द्रपुरी कालोनी के पास खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र रेलवे खेल मैदान नजदीक चन्द्रपुरी कालोनी के पास खड़े संदिग्ध को काबू कर तलाशी लेने पर उससे अवैध हथियार देसी पिस्तोल व जिन्दा रौन्द बरामद किया। आरोपी की पहचान अरूण निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने डबल मर्डर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एस.पी. को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें श्याम सिंह राणा मंत्री के साथ-साथ रादौर विधायक भी हैं। उन्होंने एसपी को जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। जिला व प्रदेश में शांति बनी रहनी चाहिए। इसके लिए जिला पुलिस काम करें। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई की जाए। इस तरह की घटनाएं न हो।

पुलिस इसके लिए जिम्मेदारी लें। उधर एसपी राजीव देसवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। हत्या की वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौंकी के पास हुई। ऐसे में एसपी की ओर से चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांंस्टेबल गुलाब, रवि व दलबीर को सस्पैंड किया गया है। सस्पैंड की वजह यह है कि यह घटना चौंकी के नजदीक हुई है।

पुलिस प्रवकता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री राजेश देशवाल जी ने आज खेडी लख्खा सिंह में हुई फाईरिंग की घटना जिसमें अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी वा एक व्यकित घायल हुआ था के मामले के आरोपियों को पकडने के लिये जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये हुये हैं और जिला पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया था । जिसमें राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2, राजेश राणा प्रभारी स्पैशल स्टाफ वा सन्दीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने सयुंक्त प्रयत्न करते हुये वारदात में शामिल आरोपी अरबाज पुत्र मुनबर वासी गांव ताजेवाला वा सचिन हाण्डा पुत्र यतिन्द्र हाण्डा वासी छछरौली को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों को गिरफतार करके काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा

ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में दो की मौत एक की हालत गंभीर

हरियाणा में नहीं थम रही गैंगवॉर

जिम से बाहर निकलते ही बाइक स्वरों की ताबड़तोड़ फायरिंग

यमुनानगर के कस्बा रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में पावर जिम के बाहर आज सुबह पावर जिम के बाहर घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें जिम से बाहर जिम करके आ रहे तीन युवकों को गोलियां लगी गोलियां लगने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका यमुनानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिन युवकों की मौत हुई है उनमें से एक का नाम वीरेंद्र कुमार है उसके पिता का नाम पवन कुमार है यह यमुनानगर के गांव गोलानी का रहने वाला है दूसरे मृतक युवक का नाम पंकज कुमार है उसके पिता का नाम ब्रह्मपाल है जो कि उत्तर प्रदेश बड़ौत का रहने वाला है। जो युवक गोलीबारी की घटना में घायल हुआ है उसका नाम अर्जुन है वह यमुनानगर के गांव उनहेडी का रहने वाला है। तीनों युवक आज खेती लक्खा सिंह में स्थित पावर जिम में जिम करके अपने घर जाने के लिए जिम से बाहर आ रहे थे कि तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनके ऊपर 15 से 20 राउंड फायर करें। हमलावरों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। घायलों इलाज के लिए यमुनानगर के निजी अस्पताल में लाया गया है जिनमें से दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। जबकि हमले में गोलियों से घायल अर्जुन का इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही यमुनानगर एसपी राजीव देशवाल घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज सुबह 8:30 बजे रादौर के गांव खेड़ी लखा सिह में पावर जिम है जिसमें वीरेंद्र पंकज और अर्जुन नामक तीन युवक जिम करके अपने घर जाने के लिए निकले तभी वहां पर बाइक पर सवार नकाबपोश ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी बताया जा रहा है कि हमलावर 4 से 5 लोग थे वह घटना को अंजाम देकर वहां से रफू चक्कर हो गए। 10 से 15 राउंड फायर किए गए हैं हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगा दी गई है और आगे की जांच जारीहै

मृतक वीरेंद्र

मृतक पंकज मलिक

यमुनानगर एसपी राजीव देशवाल घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज सुबह 8:30 बजे रादौर के गांव खेड़ी लखा सिह में पावर जिम है जिसमें वीरेंद्र पंकज और अर्जुन नामक तीन युवक जिम करके अपने घर जाने के लिए निकले तभी वहां पर बाइक पर सवार नकाबपोश ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी बताया जा रहा है कि हमलावर 4 से 5 लोग थे वह घटना को अंजाम देकर वहां से रफू चक्कर हो गए। 10 से 15 राउंड फायर किए गए हैं हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगा दी गई है और आगे की जांच जारीहै

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी में दर्ज चोरी के मामले में 23 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पंकज कुमार उर्फ शम्मी निवासी शिव प्रताप नगर महेशनगर अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अनिल निवासी ब्राह्मण माजरा जिला अम्बाला ने 29 जुलाई 2024 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 जुलाई 2024 किसी अज्ञात आरोपी ने पंजाबी मौहल्ला अम्बाला छावनी से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी

थाना साहा क्षेत्र से अवैध देसी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तारसीआईए-1 ने की कार्यवाही

अम्बाला 20 दिसंबर: पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार/कारतूस रखने वालों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना साहा क्षेत्र गाँव तेपला के पास से अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में 18 दिसम्बर 2024 को सीआईए-1 के पुलिस ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी पारस उर्फ पारू निवासी गाँव मुस्तफाबाद नजदीक नीमवाला चैंक थाना छप्पर जिला यमुनानगर वर्तमान पता गाँव रामपुर नजदीक बाबा बालक नाथ मन्दिर थाना महेशनगर जिला अम्बाला को अवैध देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  
18 दिसम्बर 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार लेकर नजदीक जशन पैलेस गाँव तेपला के पास  खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र गाँव तेपला नजदीक जशन पैलेस के पास से संदिग्ध व्यक्ति को साथी कर्मचारियांे की मदद से काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी की पहचान पारस उर्फ पारू निवासी गाँव मुस्तफाबाद नजदीक नीमवाला चैंक थाना छप्पर जिला यमुनानगर वर्तमान पता गाँव रामपुर नजदीक बाबा बालक नाथ मन्दिर थाना महेशनगर जिला अम्बाला रूप में हुई जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।

एसीबी ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

– इस मामले में ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

– हरियाणा महिला आयोग में लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले में सोनिया अग्रवाल द्वारा की गई थी रिश्वत की मांग

– महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा अपने पति के खिलाफ दी गई शिकायत का निपटारा करने के बदले में की थी रिश्वत की मांग

चंडीगढ़ 14 दिसम्बर । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में अनुसंधान जारी है।

क्या था मामला-

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक जेबीटी टीचर है और उसका विवाह जिला झज्जर के गांव रौद निवासी नीलम से हुई थी। नीलम हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। विवाह के बाद नीलम तथा शिकायतकर्ता के बीच में पारिवारिक विवाद रहने लगा। इसके बाद नीलम ने 25 नवंबर 2024 को हरियाणा महिला आयोग में शिकायतकर्ता के खिलाफ दरखास्त दे दी। दरखास्त देने के बाद हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल द्वारा उसे अलग-अलग तारीखों पर मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता से मामला निपटने के लिए रिश्वत देने की बात कही।  सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता को मामला निपटाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत उसके ड्राइवर कुलबीर को देने के लिए कहा। आज 14 दिसंबर को सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के 1 लाख रुपए हिसार देने के लिए कहा। एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई। एक टीम को खरखोदा भेजा गया जबकि दूसरी टीम को हिसार भेजा गया। एसीबी की टीम ने ड्राइवर कुलबीर को हिसार के जिंदल पार्क के निकट एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में खरखोदा से सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, रोहतक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

       ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।