HMPV

कोरोना जैसे वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग की तरफ से सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को कहा गया है कि HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही किए जाएं।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण से जुड़े मामलों के लिए आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद सभी अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

वहीं, पंजाब में HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी है। फिलहाल दोनों ही राज्यों में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले- डॉक्टरों को अलर्ट किया
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही यह जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।

साथ ही अगर बाहर जाना ही है, तो मास्क पहनकर निकलें। कोरोना से हमने बहुत कुछ सीखा है, इसलिए हम हर तरह से तैयार हैं। हमने राज्य के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा।
देश में अब तक 9 केस आ चुके
HMPV के देश में 9 केस हो गए हैं। बुधवार को मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची संक्रमित मिली है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है। दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था। इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं।