hsgpc election

अंबाला छावनी, 1 जनवरी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के अंबाला छावनी से चुनाव प्रत्याशी सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि संस्था की पूरी टीम ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया है। गुरु घरों में आवश्यकतानुसार परियोजनाओं को स्वीकृत्त करके उन्हें अमलीजामा भी पहनाया गया है। कुछ परियोजनाओं पर तो तेजी से कार्य हो रहा है। यह विचार उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत संगत से बातचीत करते हुए प्रकट किए। उन्होंने छावनी में पुल चमेली लाल सिंह की दुकान से लेकर सर्राफा व कबाड़ी बाजार में दुकानों पर जा कर अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान कार्यकारिणी समिति मैंबर तरविंदरपाल सिंह ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए सुदर्शन सिंह सहगल का सम्मान किया। इसके अलावा गुरु नानक मिशन इंटरनैशनल सोसायटी से ज्ञानी करनैल सिंह गरीब व जसबीर सिंह (जस्सी) ने भी सहगल को अपना समर्थन देते हुए चुनाव में जिताने का संकल्प लिया।
चुनाव प्रत्याशी ने हरियाणा कमेटी की उपलबिधयों की जानकारी भी संगत को दी। उन्होंने बताया कि धार्मिक साहित्य प्रकाशित करने के लिए गुरबाणी प्रिटिंग प्रैस श्री गुरु ग्रंथ साहिब शाहपुर भवन का कायाकल्य करने के लिए परियोजना को संस्था ने स्वीकृत्त किया है। इस परियोजना के तहत आधुनिक प्रिटिंग प्रैस लगाने की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया और जल्द ही से यहां पर संस्था द्वारा जहां धार्मिक साहित्य प्रकाशित करने का कार्य शुरु किया जाएगा, वहीं गुरु घर की अन्य जरुरी सामग्री भी इसी स्थान पर प्रकाशित करवाई जाएगी।
सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि इस समय कार्य कर रही टीम की सोच बहुत दूरगामी है, जिसके परिणाम स्वरूप इस साल ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब धमतान साहिब में मनाई जाने वाली श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की  ३५० साला शहीदी शताबदी की तैयारियां अभी से शुरु कर दी गई है। शताबदी को समर्पित विशाल गुरमत समागम करवाया जाएगा। उनके मुताबिक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पवित्र चरण छौह प्राप्त गुरुद्वारा धमतान साहिब जिला जींद में सुशोभित है और इसी ऐतिहासिक स्थल पर गुरु साहिब की शहीदी शताबदी मनाई जाएगी। इसके लिए गुरुद्वारा साहिब में विशाल लंगर हाल बनाया जाएगा, जिसकी कार सेवा हरियाणा कमेटी के सहयोग से संत बाबा अमरीक सिंह पटियाला वालों द्वारा शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस निर्माण के लिए सामग्री हरियाणा कमेटी द्वारा मुहैया करवाई जाएगी, जबकि इसे बना कर तैयार करने की सेवा बाबा अमरीक सिंह द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही काउंटर कड़ाह प्रसाद और फसल के लिए शैड बनाया जाएगा। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के नाम पर सुदर्शन सिंह सहगल ने संगत से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगत उन्हें फिर से गुरु घर की सेवा का मौका दें, वे भविष्य में भी संगत की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। इस दौरान उनके साथ हरजीत सिंह, तरलोचन सिंह, हरबंस सिंह साहनी, जसबीर सिंह मोखा, हरजीत सिंह रत्ता, दविंदरपाल सिंह, हरजीत सिंह बंगा, जसबीर सिंह भाटिया, गुरप्रीत सिंह भल्ला, जतिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, बखशी सिंह, वरिंदर सिंह, नवनीत सिंह बबर, दविंदर सिंह बबर सहित अन्य मौजूद रहे।

गुरुद्वारा सिंघ सभा बीसी बाजार की टीम ने दिया सुदर्शन सिंह सहगल को पूर्ण समर्थन
अंबाला, 30 दिसंबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव में अंबाला छावनी से प्रत्याशी सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकता है। अपने पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने अपनी टीम के साथ मिल कर स्कूल कॉलेजों को सुविधाओं से लैस करने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं और भविष्य में भी यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। वे अंबाला छावनी के गुरुद्वारा सिंघ सभा बीसी बाजार में संगत से रूबरू हो रहे थे। इससे पहले उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवा कर जीत के लिए गुरु चरणों में अरदास की। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंघ सभा की समिति के प्रधान ब्रह्मजीत सिंह खालसा, उपप्रधान हरिंदर सिंह, केवी सिंह (बॉबी), भूपिंदर सिंह एडवोकेट व सर्वजीत सिंह ने हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल का अभिनंदन किया। काबिलेजिक्र है कि ब्रह्मजीत सिंह खालसा लंबे समय से गुरु घर की सेवा कर रहे हैं और संगत में उनका काफी रसूख भी है। इसके साथ ही वे हर साल गांधी मैदान में विशाल गुरमत कीर्तन दरबार करवाते हैं।
सहगल ने कहा कि गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही ऑठवीं में आधुनिक सराएं बनाई जा रही है, जबकि पवित्र सरोवर का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही अन्य जिलों में सुशोभित अनेक गुरुद्वारा साहिबान में जरुरत के हिसाब से परियोजनाओं पर काम हो रहा है। गुरुद्वारा सिंघ सभा के प्रधान ब्रह्मजीत सिंह खालसा ने कहा कि सुदर्शन सिंह सहगल एक नेक व सच्चे इंसान है। पिछले २० साल से गुरु घर की सेवा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे हैं, इसलिए हरियाणा कमेटी के चुनाव में उन्हें एक बार फिर से विजयी बना कर हमें गुरु घर की सेवा दोबारा मौका देना है। उन्होंने संगत से अपील की कि सुदर्शन सिंह सहगल को पूर्ण समर्थन देकर उन्हें जीत दिलाएं। इस दौरान ब्रह्मजीत सिंह खालसा ने अपनी पूरी टीम सहित सुदर्शन सिंह सहगल को चुनाव में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर हरप्रीत सिंह बबर, नवनीत सिंह बबर, दविंदरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, जीवनदीप सिंह, जतिंदर सिंह व सर्वजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।