हरियाणा

अंबाला ब्रेकिंग

पार्टी की पवित्रता बनाए रखने के लिए बाडोली इस्तीफा दे : अनिल विज

साइकिल स्टैंड के उद्घाटन के दौरान दिया बड़ा बयान

बोले जब तक पुलिस बडोली को क्लीन चिट नहीं देती तब तक

अम्बाला छावनी गांधी ग्राउंड में साईकल ट्रैक के उदघाटन अवसर पर फाउंडेशन स्टोन में अपने नाम को लेकर एक बार फिर से अनिल विज अधिकारियों पर नाराज हो गए और इसके पटल पर लिखे गए नाम को लेकर विज बोले यह मेरा नाम टेम्पररी लिखा हुआ है इसे सही करने की बात की
इस अवसर ने ऊर्जा मंत्री विज ने साईकल चला कर ट्रैक का उद्घाटन किया

मार्च 2026 तक एफएसए बढ़ाकर प्रदेश के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं की जेबों पर डाला डाका

चंडीगढ़, 17 जनवरी।  

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का चुनाव से पूर्व कुछ और वायदा होता है और चुनाव के बाद वह अपने ही रंग में आ जाती है, किसी न किसी प्रकार का टैक्स बढ़ाकर लोगों को झटका देती रही है। प्रदेश सरकार ने बिजली पर लगने वाली फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब उपभोक्ता को प्रति यूनिट 47 पैसे एफएएस  देना होगा। प्रदेश में पहले से बिजली की दरें सर्वाधिक है। सरकार उपभोक्ताओं की जेब पर सरेआम डाका डाल रही है। अगर भाजपा जनहितैषी है तो उसे एफएसए वापस लेना चाहिए।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में बिजली की दरें पहले से ही दूसरे राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है बावजूद इसके सरकार कोई न कोई चार्ज बढ़ाकर लोगों को परेशान कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में 0-150 यूनिट तक बिजली की दर 2.75 रुपये, 150 से 250 तक  5.25 रुपये, 251- 500 यूनिट तक 6.30 रुपये, 501 से 800 यूनिट खपत तक 7.10 रुपये वसूले जाते है। हरियाणा में बिजली की दरें दूसरे राज्यों की अपेक्षा कही अधिक है। कई राज्य तो 200 यूनिट तक बिजली निशुल्क दे रहे है, हिमाचल प्रदेश में तो गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है और हरियाणा की भाजपा किसी ने किसी बहाने से लोगों की जेब काटने में लगी हुई है। भाजपा सरकार का हर विभाग अपना घाटा लोगों की जेब काटकर ही पूरा करने में लगा हुआ है।

कुमारी सैलजा ने कहा है कि सरकार द्वारा एफएसए की अवधि बढ़ाने से अगले साल तक उपभोक्ताओं को 201 यूनिट बिजली बिल पर 94.47 रुपए ज्यादा देने होंगे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से अभी 11 सर्कल से बिजली सप्लाई होती है। बिजली निगम के 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के लगभग 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। सरकार ने इन सभी उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है।  

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक पड़ोसी राज्य में बिजली की दरें कम है और हरियाणा में बिजली की दरें अधिक है जबकि सभी राज्य जिन कंपनियों से बिजली खरीद रही है उनकी दरें लगभग समान ही है, ऐसे में सरकार सस्ती दरों पर बिजली खरीदकर अधिक राशि उपभोक्ताओं से वसूल रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार कहती कुछ और करती कुछ है। आज जनता का भाजपा से विश्वास ही उठता जा रहा है, अगर सरकार को वाकई प्रदेश की जनता की चिंता है तो उसे एफएसए वापस लेकर जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए।

आज तक के इतिहास में हरियाणा सरकार ने पहली बार भ्रष्ट पटवारीयों का लकी ड्रा निकाला है जिसमें 370 पटवारीयों को भ्रष्ट करार दिया गया है। सोशल मीडिया पर जो चिट्ठी वायरल हो रही है उसके मुताबिक सरकार का दावा है कि यह पटवारी इंतकाल, रिकॉर्ड ठीक करने या नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वत लेते थे इनमें से 170 पटवारी तो ऐसे हैं जिन्होंने अपने निजी सहायक रखे हुए थे सरकार की खुफिया रिपोर्ट की जानकारी सामने आई है कि कुछ पटवारीयों ने निजी ऑफिस खोल रखे थे वहां अपने निजी सहायक बिठा रखे थे जिनके जरिए वो रिश्वत लेते थे इस लिस्ट में उन पटवारीयों का अलग-अलग से जिक्र किया गया है जिनके नाम के साथ उनके सहयोगियों के नाम भी जारी किए गए हैं राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को यह लिस्ट भेजी है जिनमें लिखा है कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई कर 15 दिन में सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए।
सोशल मीडिया पर जो लिस्ट वायरल हो रही है उसमें कुल 370 पटवारी ऐसे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और 170 पटवारी ऐसे हैं जिन्होंने निजी सहायक रख रखे थे सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी के मामले में कैथल जिला नंबर वन पर है इसमें कुल 46 भ्रष्ट पटवारी है पंचकूला की अगर बात करें तो यहां पर आंकड़ा शून्य हैं

हरियाणा सरकार ने 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे लोगों को बिजली बिल पर प्रति यूनिट 47 पैसे FSA देना होगा।

लोगों को अगले साल तक 201 यूनिट बिजली बिल पर 94.47 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते यह वसूली जारी रखी है।

* हालांकि पहले सरकार ने बिजली निगम के फायदे में आने पर इसे खत्म कर दिया था। मगर, घाटा होने पर अप्रैल 2023 में FSA लागू कर दिया। जिसे अब लगातार बढ़ाया जा रहा है।
200 से एक यूनिट ज्यादा बिजली खर्ची तो FSA देना पड़ेगा

बिजली निगम ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले को इससे छूट दी है। यानी जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट या उससे कम का आता है तो उन्हें FSA नहीं देना होगा। हालांकि 200 से एक भी यूनिट ज्यादा खर्ची तो FSA की वसूली की जाएगी।

दक्षिण में 43 लाख, उत्तर निगम में 37 लाख से ज्यादा उपभोक्ता

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ * से अभी 11 सर्कल से बिजली सप्लाई होती है।

बिजली निगम के 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं।
2024 में सरकार ने मासिक शुल्क माफ किया था

हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 2024 में एक राहत भी दी थी। जून 2024 में सरकार ने मासिक शुल्क को माफ कर दिया था। जिसके बाद से प्रदेश में जिन घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्हें केवल खर्च की गई यूनिट का ही बिजली बिल भरना पड़ रहा है।

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब साढे 9 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा हुआ था। इससे पहले बिजली विभाग उपभोक्ताओं से * प्रति किलोवाट 115 रुपए मासिक शुल्क के रूप में वसूलता था, खर्च की गई यूनिट के पैसों के साथ यह शुल्क जुड़ने से बिल भी बढ़ जाता था। हरियाणा सरकार ने मासिक शुल्क माफ करने की ये घोषणा बजट में की थी।

डल्लेंवाल फाइल विडियो
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एम कोटेश्वर सिंह की बेंच कर रही है सुनवाई….

पंजाब सरकार की तरफ से वकील कपिल सिब्बल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट की जानकारी कोर्ट को दे रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा रखी गई हेल्थ रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लिया संज्ञान
22 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार AIIMS डायरेक्टर एक मेडिकल बोर्ड गठित करें जिससे डल्लेवाल की सेहत की स्थिति पर विशेषज्ञों से राय ली जा सके।

आर्य गर्ल्ज कॉलेज में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सौभाग्य के प्रतीक कमल तथा नए स्नातकोत्तर स्टाफ रूम का उद्घाटन पर हवन का आयोजन

हवन के पश्चात् ऋषि लंगर का आयोजन

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्रांगण में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कमल के फूल का अनावरण प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य ओ.पी. सिंगला, कोषाध्यक्ष, आर्य गर्ल्ज कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा उन्नति के लिए आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य के गोचर से खरमास का अंत हो जाता है और वसंत ऋतु के आगमन की आहट सुनाई देती है। इसलिए कमल का अनावरण का एक विशेष उद्देश्य है। कमल फूल धन की देवी लक्ष्मी से जुड़ा है जो अपनी पवित्रता के लिए मूल्यवान है। यह हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है और सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाता है। महाविद्यालय के प्रांगण में यह कमल का प्रतीक कॉलेज के सौभाग्य में वृद्धि करेगा तथा छात्राओं के उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करेगा। प्राचार्या महोदया ने कहा कि कमल का फूल चुनौतियों के बावजूद लचीलापन और सुंदरता तथा नई ऊर्जा का प्रतीक है। इसी तरह हमारी छात्राओं के लिए यह कमल का प्रतीक चुनौतियों का सामना करने के लिए नई ऊर्जा का विकास करेगा।
इसी तरह मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राजनीति शास्त्र विभाग ने नव निर्मित स्नातकोत्तर स्टाफ रूम का उद्घाटन प्राचार्या महोदया डॉ. अनुपमा आर्य के करकमलों से करवाया गया। इस उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। प्राचार्या महोदया स्वयं हवन में शामिल हुए तथा मंत्रों का उच्चारण किया। उन्होंने गायत्री मंत्र, स्तुतामया वरदा तथा महामृत्युजंय मंत्रों की महिमा का गुणगान किया तथा मंत्रों के माध्यम से राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमनीत कौर व अन्य स्टाफ सदस्यों को धन-धान्य, आयु तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हवन की अग्नि की तरह यह विभाग सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। हवन के उपरांत ऋषि लंगर का आयोजन किया गया जो कि हमारे संस्कृति की देन समरसता तथा समानता का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


अम्बाला 14 जनवरी 2025  यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन  द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन  सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना  प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट में प्रधान तिलक राज की अध्यक्षता एवं स्टेज का संचालन राज कुमार ड्राइवर,नंबर 2 में अध्यक्ष सब यूनिट प्रधान बलवंत यादव, स्टेज संचालन सह सचिव विकास चंद्र, बब्याल मे अध्यक्ष कुलदीप सिंह यू डी सी  स्टेज संचालन सब यूनिट सह सचिव मुकेश कुमार, इंडस्ट्री एरिया में अध्यक्ष सब यूनिट प्रधान नवीन कुमार, स्टेज संचालन सचिव सुभाष चंद, बराड़ा में अध्यक्ष यूनिट ऑर्गेनाइजर प्रदीप कुमार, स्टेज संचालन उप प्रधान सुशील सिंगला,केसरी में अध्यक्ष राज कुमार जे ई, स्टेज संचालन सब यूनिट प्रधान प्रेम पाल  ने किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधान जी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा सभी सब यूनिटों में लगातार वर्क सस्पेंड धरना प्रदर्शन चल रहा केंद्रीय परिषद द्वारा भी महकमे के उच्च अधिकारियों से बातचीत का दौर चल रहा है।केंद्रीय परिषद द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है कि आपकी जीत करीब है और सर्कल अंबाला के साथियों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा।साथियों की सभी मांगों को लेकर मैनेजमेंट का रुख सकारात्मक है।
                   आज के विरोध प्रदर्शन में अंबाला कैंट यूनिट का समर्थन करने के लिए नारायणगढ़ यूनिट से यूनिट प्रधान बलिंद्र कुमार,यूनिट सचिव राजेश कुमार,सब यूनिट शहजादपुर से सचिव सुशील कुमार नारायणगढ़ से सचिव रंजीत सिंह दरी पर आए।सभी साथियों ने संघर्ष  के समय में अंबाला कैंट यूनिट का समर्थन किया और इस आंदोलन को  जल्द ही सर्कल स्तर पर ले जाने के लिए आह्वान किया ताकि सर्कल अंबाला की सभी सब यूनिटों में विरोध प्रदर्शन किया जा सके।

आर्य  गर्ल्ज   कॉलेज, अंबाला छावनी में यूथ क्लब द्वारा लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुपमा आर्य द्वारा लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर सभी के साथ अग्नि की परिक्रमा कर तिल, मूंगफली, रेवड़ी और मक्के की आहुति देकर किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा की लोहड़ी न केवल एक पर्व है बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। खासतौर पर यह किसानों की कड़ी मेहनत और नई फसल की खुशियों को समर्पित होता है। यह पर्व हमें एकता, भाईचारे, प्रकृति और कृषि के प्रति कृतज्ञता का संदेश देता है। इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें हमारी जड़ों और परंपराओं से जोड़ता है। यह पर्व मुख्यतः सर्दियों के अंत और नई फसल की शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और विशेष रूप से पंजाब और उत्तर भारत में कृषि समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन किसान अपनी फसलों के तैयार होने की खुशी का उत्सव मनाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर दूल्हा भट्टी की प्रेरणादायक कहानी भी सांझा की और बताया कि दूल्हा भट्टी ने इस दिन गरीब लड़कियों की शादियों का आयोजन किया था और उन्होंने समाज में सम्मान देने का काम किया आज भी लोहड़ी के गीतों में उनकी वीरता का जिक्र होता है और यह कहानी हमें सिखाती है कि हमें दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से हमारे विद्यार्थियों को अपनी परंपराओं और संस्कृतियों को करीब से समझने का अवसर मिलता हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में छात्राओं और स्टाफ सदस्यों के द्वारा सुंदर मंुदरियें एंवम् लोकगीत गाए और ढोल की ताल पर भांगड़ा, गिददा के साथ इस पर्व को धूमधाम से मनाया। इस अवसर सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। यह कार्यक्रम यूथ क्लब के सदस्य प्रोफेसर सिल्वी अग्रवाल, डॉ. शची शुक्ला, डॉ. सरिता  चौधरी , डॉ. प्रिया शर्मा और डॉ. अनु वर्मा की देखरेख में हुआ। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सभी सदस्य और छात्राएं सम्मिलित हुई।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों में अंबाला सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सोनीपत,   शामिल हैं। भिवानी, पंचकूला, यमुनानगर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां  ठंड के साथ धुंध छाएगी। प्रदेश में 15-16 जनवरी को फिर बारिश के आसार हैं।

रविवार को हिसार में जबरदस्त ठंड देखने को मिली। यहां दिन का तापमान करीब 7.8 डिग्री तक नीचे गिर गया। यहां दिन और रात के तापमान में लगभग 2.5 डिग्री का अंतर रहा।

हिसार में दिन का तापमान 12 डिग्री वहीं रात का पारा 9.5 डिग्री देखने को मिला। इसके अलावा सिरसा में दिन का पारा 11.6 और महेंद्रगढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज से दिन और ठंडे होंगे, तापमान गिरेगा हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज से ठंड का तीसरा दौर शुरू होगा। इस महीने 20 दिन तक शीतलहर चलेगी। आज से तापमान में और गिरावट आएगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा।

बर्फीली हवाएं मैदान की ओर बह रहीं

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी बर्फीली * हवाएं सीधी मैदानी राज्यों की ओर बह रही हैं, इसके कारण हरियाणा में आने वाले दिनों में अधिकतर स्थानों पर एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इससे पूरे इलाके में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी। बारिश व बूंदाबांदी से वातावरण में एक बार नमी की मात्रा में बढ़ोतरी से ऊपरी सतह और निचले स्तर पर घनी धुंध भी छाएगी।

आज 48वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा, डॉक्टरों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की हड्डियां (विशेषकर आंख के साइड) सिकुड़नी शुरू हो गयी हैं जो बेहद चिंताजनक है। किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा के विनम्र निवेदन को स्वीकार करते हुए आपसी तालमेल हेतु मीटिंग 13 जनवरी को पातड़ा में आयोजित करने का फैंसला लिया है, ये स्वागत योग्य कदम है और हमारे दोनों मोर्चों का प्रतिनधिमण्डल कल पातड़ा में आयोजित मीटिंग में शामिल होगा। आज हरियाणा के हिसार से किसानों का एक जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के समर्थन में खनौरी किसान मोर्चे पर आया, उन्होंने कहा कि हम जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के संघर्ष के साथ खड़े हैं और परमात्मा न करे, यदि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के साथ कुछ अनहोनी हो गयी तो केंद्र सरकार स्थिति संभाल नहीं पाएगी। हरियाणा से आये किसानों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी पूरे देश के किसानों के नेता हैं और हम सब उनके लिए अपनी ज़िंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं, कल हरियाणा के सोनीपत से किसानों का जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा। आज दोनों मोर्चों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल जी द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी संत-महापुरुषों एवम धर्मगुरुओं को लिखी है जिसकी कॉपी नीचे संलग्न है –

माननीय संत-महापुरुष एवम धर्मगुरुओं

विषय – MSP गारंटी कानून समेत अन्य किसानी मांगों पर 48 दिनों से आमरण अनशन कर रहे साधारण किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल का आप से विनम्र निवेदन।


विभिन्न सरकारों द्वारा अलग-अलग समयों पर किसानों से किये गए वायदों को पूरा कराने के लिए मैं जगजीत सिंह डल्लेवाल 48 दिनों से आमरण अनशन कर रहा हूँ, पिछले 11 महीनों से हजारों किसान ठिठुरती ठंड, चिलचिलाती धूप एवम बारिश-तूफान में सड़कों पर बैठे हैं। 13 फरवरी से शुरू हुए हमारे आंदोलन में पुलिस की हिंसात्मक कारवाई में 1 किसान शुभकरण सिंह की गोली लगने से शहादत हुई, 5 किसानों की आंखों की रोशनी चली गयी एवम 434 किसान घायल हो गए।
पहले सिर्फ किसान एवम खेतिहर मजदूर ही MSP गारंटी कानून की मांग कर रहे थे लेकिन अब तो खेती के विषय पर बनी संसद की स्थायी समिति ने भी अपनी रिपोर्ट (पहला वॉल्यूम, पॉइंट 7, पेज 54) पर स्पष्ट कर दिया है कि MSP गारंटी कानून बनाया जाना चहिए और इस से किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवम देश को बहुत फायदा होगा। MSP गारंटी कानून से किसानों की क्रय शक्ति बढ़ेगी जिस से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत फायदा होगा। यह संसद की सर्वदलीय कमेटी है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से 31 सांसद शामिल हैं। 2011 में जब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उपभोक्ता मामलों की कमेटी के चेयरमैन थे तो उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय डॉ मनमोहन सिंह को रिपोर्ट भेजकर कहा था कि किसी भी व्यापारी द्वारा किसी भी किसान की फसल सरकार द्वारा निर्धारित MSP से नीचे नहीं खरीदी जानी चाहिए और इसके लिए कानून बनाना चाहिए लेकिन 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने अब तक खुद की सिफारिश लागू नहीं करी है। किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए बनाए गए डॉ स्वामीनाथन आयोग ने 2006 में अपनी रिपोर्ट दी, 2014 तक यूपीए की सरकार सत्ता में रही लेकिन उन्होंने रिपोर्ट लागू नहीं करी, 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान माननीय नरेंद्र मोदी ने वायदा किया था कि वे प्रधानमंत्री बने तो स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार फसलों का MSP तय करेंगे। 2014 में सत्ता में आने के बाद 2015 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने हलफनामा देकर कहा कि वे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर सकते हैं। 2018 में पंजाब की चीमा मंडी में 35 दिन धरना देने के बाद में माननीय अन्ना हजारे जी एवम माननीय जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आमरण अनशन किया था, उस समय तत्कालीन कृषि मंत्री माननीय राधा मोहन सिंह एवम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से माननीय डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी आंदोलनकारी नेताओं को सौंपी थी जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि केंद्र सरकार 3 महीने में स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले को लागू करेगी लेकिन 6 साल बीत जाने के बावजूद आज तक उसे लागू नहीं किया गया। 2020-2021 में 378 दिनों तक चले आंदोलन को स्थगित करते समय 9 दिसंबर 2021 को एक चिट्ठी कृषि मंत्रालय द्वारा हमें सौंपी गई थी जिसमें हर किसान के लिए MSP सुनिश्चित करने, खेती कार्यों को प्रदूषण कानून से बाहर निकालने, लखीमपुर खीरी के घायलों को उचित मुआवजा देने, बिजली बिल को संसद में पेश करने से पहले किसानों से चर्चा करने एवम आंदोलनकारी किसानों पर आंदोलन सम्बन्धी मुकदमे वापिस लेने समेत कई लिखित वायदे किये गए थे जो आज तक अधूरे हैं। 26 नवम्बर को मेरा आमरण अनशन शुरू होने के बाद पिछले 48 दिनों में हम देश के माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय उपराष्ट्रपति जी एवम माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजों को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन किसी ने भी हमारी चिट्ठी पर न तो कोई गौर किया और न ही उसका जवाब दिया।
इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब राजसत्ता सही मार्ग से भटक जाती है तो संत-महापुरुष एवम धर्मगुरु राजसत्ता को सही रास्ते पर लाने का कार्य करते रहे हैं। हमारा आप से निवेदन है कि आप वर्तमान राजसत्ता को किसानों से किये वायदे पूरे करने की कहें ताकि किसानों को उनके हक-अधिकार मिल सके जिस से किसानों की आत्महत्या बंद हो सके। हमारा आप से विनम्र निवेदन है कि आप किसान मोर्चे की मजबूती एवम व्यापकता के लिए परमात्मा/वाहेगुरु/अल्लाह के चरणों मे प्रार्थना/अरदास करें ताकि हम इस आंदोलन को जीत तक ले कर जा सकें।

बैठक में सीवरेज लाइन, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, मल्टीलेवल कार पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

अम्बाला/चंडीगढ़, 12 जनवरी

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्री विज ने बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों को छावनी चल रहे विकास कार्यों के शीघ्र पूरा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में डाली जा रही सीवरेज पाइप लाइन के कार्य की समीक्षा की तथा जहां-जहां पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां सड़क रिपेयर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बब्याल, खुड्‌डाखुर्द, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को लेकर जानकारी ली। नप अधिकारियों ने बताया कि बब्याल में एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि शेष तीनों एसटीपी का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निगार सिनेमा के साथ गली में डाले जा रहे स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के कार्य की जानकारी ली तथा रोड के बीच में लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर के समक्ष भी बिजली की तारों को हटाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक को जल्द प्रारंभ करने के लिए यहां साइकिलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि इसका जल्द उद्घाटन किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे रोड पर मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए ताकि टॉप फ्लोर पर भी ज्यादा से ज्यादा कार खड़ी की जा सकें। उन्होंने कार पार्किंग में कार लिफ्ट का भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन डालने के कार्य की समीक्षा की

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ सदर क्षेत्र में डाले जा रहे स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। श्री विज ने इस दौरान पानी निकासी को लेकर विभिन्न स्थानों पर लेवल भी चेक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ईदगाह रोड पर गुडगुडिया नाले के किनारे दीवार का निर्माण भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा बैठक में अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रातः सदर बाजार में निज़ाम टेलर के गत रात्रि लगी आगजनी की घटना का जायजा लिया और दुकान संचालकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 48वें दिन भी जारी है। रविवार को खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से अनशन कर रहे किसान की मौत हो गई। उन्होंने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मृतक किसान की पहचान फरीदकोट जग्गा सिंह (80) के रूप में हुई है। इनके 5 बेटे और एक बेटी है। आज खनौरी बॉर्डर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गोदारा में होगा।

उधर, पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने एक चैनल से बातचीत में कहा- ‘फसलों की MSP की कानूनी गारंटी पंजाब के किसानों के लिए नुकसानदायक है। पंजाब और हरियाणा के किसानों को गेहूं और धान की खरीद पर केंद्र की ओर से MSP दी जाती है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर MSP लागू होने से किसानों को मौजूदा व्यवस्था के तहत मिलने वाले लाभ से हाथ धोना पड़ेगा।

MSP कानून की गारंटी पूरे देश में लागू हो गई तो पंजाब भी अन्य राज्यों की तरह केंद्र की ओर से प्रति एकड़ खरीद नियम के तहत आ जाएगा।’

डल्लेंवाल फाइल विडियो

पंजाब 11 जनवरी 2025:
आज 47वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा, आज जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

क्या है मेडिकल रिपोर्ट:

हालिया मेडिकल रिपोर्ट में उनका कीटोन बॉडी रिजल्ट 6.53 आया जो साधारण हालात में 0.02-0.27 के बीच में होना चाहिए, उनका यूरिक एसिड 11.64 है जो साधारण हालात में 3.50-7.20 के बीच मे होना चाहिए, बिलीरुबिन डायरेक्ट 0.69 है जो साधारण हालात में 0.20 से कम होना चाहिए, टोटल प्रोटीन भी नार्मल हालात के मुकाबले काफी कम है। उनके शरीर में सोडियम, पोटाशियम एवम क्लोराइड भी काफी कम है। लिवर & किडनी पैनल, सीरम रिपोर्ट का रिजल्ट 1.67 है जो साधारण हालात में 1.00 से कम होना चाहिए।

क्या बोले किसान नेता: जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य के मद्देनजर 1-1 पल बड़ा कीमती

किसान नेताओं ने बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने संयुक्त किसान मोर्चा को साझा पत्र लिखा है जिसमें उन सभी सम्मानित किसान नेताओं का धन्यवाद किया गया है जो कल खनौरी किसान मोर्चे पर आए थे। उन सभी साथियों से यह उम्मीद भी जताई गई है कि MSP गारंटी कानून समेत 13 मांगों पर चल रहे आंदोलन को ओर भी ज्यादा व्यापक एवम मजबूत करने में वे सहयोग करेंगे। इस पत्र में आगे लिखा गया है कि “पिछले 47 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की नाजुक हालत को देखते हुए हमारा आप से विनम्र निवेदन है कि आपसी मीटिंग को कल या परसों खनौरी मोर्चे पर कर लिया जाए क्योंकि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य के मद्देनजर 1-1 पल बड़ा कीमती है और हम मोर्चा छोड़कर कहीं बाहर जाने की स्थिति में नहीं हैं, हमें पूर्ण उम्मीद है कि आप हमारे निवेदन को स्वीकार करेंगे”। आज तेलंगाना के खम्मन में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में किसानों ने 12 घण्टे की सांकेतिक भूख हड़ताल भी आयोजित करी है।

क्या है कल का कार्यक्रम:

कल हरियाणा के हिसार से किसानों का एक बड़ा जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के समर्थन में खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा।

प्रधानमंत्री कर सकते है इसका उद्घाटन अनिल विज

अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी होगी – अनिल विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा – विज

डोमैस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी, इसका बनना बहुत बड़ी उपलब्धि – विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज

एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी – विज

उड्डयन मंत्री से आग्रह – इंडियन एयरलाइंस व इंडिगो जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 11 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का सारे क्षेत्र के लिए बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल की कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।  

सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और जल्द ही गेट व अन्य स्थानों पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा कारणों से यहां पर लगने वाले उपकरणों व अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारी ने ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया कि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और उपकारण जल्द ही यहां पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद गेट व अन्य स्थानों पर इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के प्रांगण में खाली पडे स्थान की सही तरीके से लैवलिंग व सफाई व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए ताकि यहां की सुंदरता बढ़ सके।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि डिफेंस से 133 करोड़ रुपए में यहां पर एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए जमीन ली गई है। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपए स्ट्रक्चर के लिए राशि दी गई है तथा 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग तैयार की गई है। अभी यहां पर उपकरण लगने हैं, जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और उपकरण आते ही यहां पर इन्हें इंस्टाल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि अम्बाला रेलवे का पुराना जंक्शन है। कईं प्रदेश इससे जुड़े हैं और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा जिससे अम्बाला छावनी की सुंदरता ओर बढेगी।

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज

श्री विज ने यह भी बताया कि पिछले दिनों वह केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दिल्ली में मिले थे और उनसे बातचीत हुई है तथा उसके बाद से डोमेस्टिक एयरपोर्ट के कार्यों मे तेजी भी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले केंद्र की पुलिस को तैनात किया जाना था लेकिन उन्होंने उड्डयन मंत्री से इस विषय में बातचीत की है और अब यहां पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी। इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को जो प्रशिक्षण दिया जाना है, उसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर  सारे पुख्ता इंतजाम  होंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा।

उड्डयन मंत्री से आग्रह – इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज

ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यहां से जो फ्लाइट चलेगी इसके लिए एयरलाइन से समझौता हुआ है, जिसमें अम्बाला और हिसार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उड्डयन मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि यहां पर इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए। निसंदेह इन दोनों एयरलाइन के आने से यहां से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। उन्होने यह भी बताया कि इस डोमैस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

इस मौके पर उनके साथ अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल मौजूद रहे तथा मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, संजीव  सोनी, राम बाबु यादव, श्याम अरोड़ा, ललता प्रसाद, आशीष अग्रवाल, भरत कोछर के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अंबाला छावनी के नजदीकी डिफेंस कॉलोनी में शुरू हुई श्री मद भागवत कथा के पहले दिन कॉलोनी की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई यात्रा कालोनी की परिक्रमा करते हुए अन्य मंदिरों से होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची कथा के प्रथम दिन के जजमान के रूप मैं सुशील राणा मौजूद रहे जिन्होंने भागवत पुराण और व्यास पूजा कर कथा का शुभ आरंभ ज्योति प्रज्वलन कर कराया कथा करते हुए कथा व्यास प्रेम सागर पथिक ने कहा कि भागवत भगवान से मिलने का सशक्त माध्यम है कथा सुनने मात्र से इंसान के जीवन मैं आने वाले कठिनाइयों से छुटकारा मिल जाता है इस अवसर पर दिनेश कुमार ममता राणा सोनिया शर्मा सविता राणा मोहित राणा शालू आशीष कुमार अखिल कुमार किरण मेहता वा अन्य लोग उपस्थित थे

अंबाला छावनी के साईं हॉस्पिटल के गुरजंट नामक स्टाफ की बाइक किसी से टकरा गई इसके बाद मौके पर स्टाफ ने माफी मांगते हुए कहा की जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करवा देंगे लेकिन उसके बाद साईं हॉस्पिटल के स्टाफ की बदमाशी देखने को मिली मामला इतना बढ़ गया की डायल 112 के साथ-साथ भारी पुलिसबल पर मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया । पीड़ित रनदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह अंबाला में सरगोधा हलवाई चौक के पास रोंग साइड से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी इसके बाद उसने माफी भी मांगी और नुकसान भरपाई करने की बात कही लेकिन जब वह उससे मिलने साईं हॉस्पिटल पहुंचा तो गुरजंट ने अपने कई साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रनदेस नामक युवक ने शिकायत दी थी कि सुबह सरगोधा हलवाई चौक पर दो बाइक टकराई थी जिसमें किसी को चोट तो नहीं आई । साईं हॉस्पिटल पर यह पहुंचे थे बातचीत करने के लिए जिनकी आपस में बहस हुई है फिलहाल शिकायत मिली है जिसके अनुसार जांच की जा रही है जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

अंबाला। श्री राम लला के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में छावनी के लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में भजन-कीर्तन और हवन का आयोजन करवाया गया

यह कार्यक्रम श्री हनुमान भक्त मंडल की और से 11 जनवरी को मंदिर परिसर में करवाया गया। श्री हनुमान भक्त मंडल के चेयरमैन और पूर्व पार्षद नवीन यादव ने बताया कि मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान आज 11 जनवरी को सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ हवन करवाया  गया।

इसके  बाद 12 बजे हवन में पूर्ण आहुति डाली गयी। दोपहर को श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले साल अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर श्री हनुमान भक्त मंडल के प्रधान संदीप गर्ग, महासचिव महेंद्र, खजांची दयाकिशन, उपप्रधान राजिंद्र, सचिव विरेंद्र, चिरंजी, ओमप्रकाश, पंडित देव आदि उपस्थित रहे।

हरियाणा में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के वजह से हरियाणा के कई शहरों में सुबह से तेज हवा चल रही है। इससे कुछ जगह से कोहरा हट गया है। हालांकि सोनीपत के आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई है।
हरियाणा में सबसे ठंडा सोनीपत दर्ज किया गया है। इस इलाके में न्यूनतम तापमान 5.9 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को हरियाणा के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इससे तापमान में फिर से गिरावट पर दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने रविवार से फिर घने कोहरे की चेतावनी दर्ज की है।
उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार दोपहर को बारिश हुई। हल्की बारिश के बाद तामपान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ जगह ओलावृष्टि हो सकती है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार रात सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसे अरब सागर से नमी मिल रही है। फिलहाल यह विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों और फिर मध्य व पूर्वी जिलों के 50 प्रतिशत हिस्साें में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस विक्षोभ से प्रदेश के उत्तरी जिलों में बादल छाने व बिखराव वाली बूंदाबांदी हो सकती है। इस विक्षोभ का असर 11 व 12 जनवरी को रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आएगी। कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति देखने को मिलेगी।
कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी, जिसमें हिसार, नारनौल व रोहतक आदि शामिल रहे। प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई और यह सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे पहुंच गया। वहीं औसत न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य के बराबर रहा।