हरियाणा

श्री विज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्यु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

श्री विज ने एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

चंडीगढ़, 10 जनवरी –  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं इसलिए मैंने सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें। इसी कडी में श्री विज के द्वारा आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्सु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार,  एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं’’।

श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कैथल में आज एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इतने लंबे समय से इस पुलिस कर्मचारी द्वारा जो कार्रवाई की जानी चाहिए थी उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जो गंभीरता दिखानी चाहिए थी, उसमें गंभीरता नहीं दिखाई गई, जबकि इस मामले में एक छोटे नन्हें बच्चे की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि नियम है कि बस में परिचालक होना चाहिए जो बच्चे को उसके अभिभावकों के पास छोड़कर आएगा लेकिन इस मामले में बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है तथा आज भी कह रहे हैं कि हमने स्कूल को लिखा है कि हमें नियम बताया जाए। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी नियम के बारे में बता रहे हैं कि स्कूल का दायित्व है कि वह अभिभावकों तक बच्चों को छोड़कर आए। उन्होंने बताया कि बस में परिचालक की भी नियुक्ति नहीं की हुई है इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, वह भविष्य में की जाएगी’’।

ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माने की शिकायत को अगली बैठक में रखा जाएगा- विज

ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माना न भरने के संबंध में ग्रीवेंस को न रखने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘इस शिकायत को मैनें अगली बैठक में कार्रवाई सहित रखने के आदेश दे दिए हैं और उसमें रिपोर्ट सबमिट की जाएगी’’।

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

कैथल में ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस संबंध में एक आरोप लगाया गया था कि डिपार्टमेंट प्राइवेट में पैसे की मांग कर रहा है और काम करने के लिए तैयार है, मैंने इसको गंभीरता से लेते हुए पिछले एक साल में जितने ट्रांसफार्मर या खंभे बदले गए हैं उसकी जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं और इस संबंध में एक एसआईटी बनाई जाएगी, कि वास्तव में क्या खंभे या ट्रांसफार्मर बदलने के उचित राशि ली गई हैं या राशि जमा कराई गई हैं या नहीं कराई गई हैं’’।

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

बिजली मीटर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और जब यह स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो लोगों को बहुत फायदा होगा’’।

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

परिवहन विभाग में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं। इसके अलावा, सभी बस अड्डों पर लोगों को स्वच्छ व पोस्टिक भोजन मिले, इसके लिए मैंने विभाग को कहा है कि वह हरियाणा टूरिज्म से बात करके देखें कि हरियाणा टूरिज्म हमारे सभी बस अड्डों पर भोजन दे सकते हो ताकि लोगों को अच्छा भोजन मिल सके क्योंकि हम इतनी बड़ी और लंबी दूरी की बसों को संचालित करते हैं और लोगों को जाना होता है तो हम चाहते हैं कि लोगों को अच्छा भोजन मिले और पौष्टिक भोजन मिले। इसके साथ-साथ चालकों के लिए भी स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिले क्योंकि वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा टूरिज्म के साथ परिवहन विभाग का इस दिशा में कोई करार नहीं हो सका तो रेलवे सारे देश के अंदर यात्रियों को खाना परोसती है और रेलवे से जाकर बात की जाएगी। उसी तर्ज के ऊपर हरियाणा में भी ऐसी ही कोई प्रणाली शुरू की जाएगी ताकि लोगों को किफायती और शुद्ध भोजन मिल सके’’।

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

गृह मंत्रालय ना मिलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा, मैं वर्कर हूं और सात बार का मैं विधायक रहा हूं, साल 1990 से विधायक बनता आ रहा हूं, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं तथा जो मेरी ड्यूटी लगती है उसका मैं निर्वहन करता हूं’’।

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

गत दिवस एक किसान द्वारा आत्महत्या करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों का धरना पंजाब की धरती पर चल रहा है और किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं। पंजाब में श्रीमान केजरीवाल जी की पार्टी की सरकार है, और ना उनके मुख्यमंत्री भगवान मान जी ने और ना उनके किसी मंत्री ने किसानों का हाल जाना, जबकि वहां पर किसान नेता डल्लेवाल जी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी आदेश दिए हैं, वह (आप पार्टी) उनकी भी पालना नहीं कर रहे हैं और इस सबको देखकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत का पता चलता है, शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे ताकि अनहोनी हो और ये अपनी राजनीति का खेल खेल सके’’। उन्होंने पत्रकारों के पूछने पर पुनः दोहराया कि ‘‘किसान पंजाब की धरती पर बैठे हैं और पंजाब सरकार को उनसे (किसानों से) बातचीत करके इस मसले को हल करना चाहिए’’।

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी के मुरझाए हुए, लटके हुए चेहरे नजर आ रहे हैं, उससे अच्छी प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को मान चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल आम आदमी पार्टी के आदरणीय केजरीवाल जी ने और उनके नेताओं ने जो बयान दिया है कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर यहां वोट बनाए जा रहे हैं। इस पर, श्री विज ने सवाल खडा करते हुए कहा कि क्या यूपी या बिहार के लोग बिकाऊ है। उन्होंने बताया कि वह यूपी, जिसने रामचंद्र दिए,  कृष्ण जी दिए और जिन्होंने सारी दुनिया में जाकर उपदेश दिए। इसी प्रकार,  वह बिहार जहां से बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और सारे विश्व में जिन्होंने ज्ञान फैलाया। क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए, क्या उनको कोई भी उठा कर ले जा सकता है, क्या उनकी वोटें बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये सब आम आदमी पार्टी की बौखलाहट है क्योंकि वह अपना चुनाव हार चुके है’’।

सात दिवसीय कार्यक्रम को विश्व हिन्दी दिवस मनाकर किया समापन

कार्यशाला में हिन्दी दिवस पर कविताओं का हुआ वाचन

हम सोचते हैं और जो भी हमारे अनुभव हैं उन्हें कलमबद्ध करना, हमें तनाव व अवसाद से मुक्ति दिलाता है: डॉ. अनुपमा आर्य

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के आई.क्यू.ए.सी. सैल द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के सातवें दिन विश्व हिन्दी दिवस को मनाते हुए समापन किया गया जिसका उद्देश्य तनाव को दूर कर जीवन को सरलता से जीना रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने इस उपलक्ष्य में पर कहा कि आज ‘‘हम तन-मन से करते हैं वंदन अपनी माँ बोली हिन्दी भाषा का’’। जो हम सोचते हैं और जो भी हमारे अनुभव हैं उन्हें कलमबद्ध करना, हमें तनाव व अवसाद से मुक्ति दिलाता है। हिन्दी भाषा हमारे भावों की अभिव्यक्ति है। प्राचार्या महोदया ने स्वयं रचित रचनाओं का वाचन कर वातावरण को भाव-विभोर कर दिया। उनके द्वारा ‘‘छटपटाहट’’, ‘‘जिन्दगी की गति’’ व ‘‘मां’’ कविताओं का सुंदर वाचन किया गया। प्राचार्या महोदया ने अपनी स्वयं रचित रचनाओं में से कुछ पंक्तियां दोहराई –
‘‘किसी के चले जाने से दुनियां नहीं रूकती, रूक जाता है तुम्हारा उत्साह, मर जाता है तुम्हारा जोश’’, ‘‘क्या तु दुर्गा थी माँ, जो दो हाथों से दस का काम करती थी, ठंड से तेरी बाजू नहीं दुखती थी’’। इसी तरह प्राचार्या महोदया ने प्रवासी बसे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ‘‘रंगीनियों में भी वो नूर नहीं…., तुम जाओ, तुम जाओ, दूर आसमानों में उड़ो, पंख फैलाओ, चांद सितारों की तरह चमको…।
इस अवसर पर प्राध्यापिका वर्ग ने भी स्वयं रचित रचनाओं का पाठन कर हिन्दी भाषा से जुड़े महत्व को इंगित किया। श्रीमती कमलेश गोयल ने ‘‘वो बचपन की मस्ती, वो दोस्तों की बस्ती’’ कविता का पठन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सुमन बाला ने अपने भावों को कागज पर उतारने का महत्व बताते हुए कहा कि अंतर्मन में चलने वाले भावों को कागज पर उतारना मन को हल्का करता है तथा तनाव मुक्त करता है। हिन्दी विभाग से प्रो. ममता भटनागर ने विश्व हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रति प्रेम को दर्शाती कविता ‘‘हमारी शान है हिन्दी भाषा, हमारा मान है हिन्दी भाषा’’ प्रस्तुत की। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. प्रिया शर्मा ने तनाव को दूर करने वाले दोहों का सुंदर वाचन किया। कार्यक्रम में स्वयं रचित हिन्दी भाषा के महत्व व गौरव को दर्शाती हुए कविताओं का वाचन किया। कार्यशाला के सातों दिनों में सकारात्मक सोच पर जीवन पर प्रभाव, ध्यान, एरोबिक्स और जुम्बा, योग, तनाव मुक्त जीवन में पुस्तकों का योगदान, सफलता की कहानियां तथा लेखन द्वारा तनाव प्रबंधन तथा विश्व हिन्दी दिवस परिचर्चा का विषय रहे। कार्यक्रम में प्रो. रंजू त्रेहन, श्रीमती कमलेश गोयल, डॉ. सुमन, डॉ. अमनदीप, डॉ. शचि शुक्ला, डॉ. अनु वर्मा, डॉ. पंकज, डॉ. प्रिया शर्मा तथा प्रो. ममता भटनागर सम्मिलित रहे।

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को हरियाणा सरकार ने किया निष्काशित।
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में भेजा गया था जेल।
सोनिया अग्रवाल के भ्रष्टाचार मामले को लेकर महिला आयोग शर्मिंदा। अध्यक्ष रेनू भाटिया।
भ्रष्टाचार मामले में सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति। अध्यक्ष रेनू भाटिया।

अम्बाला 10 जनवरी 2025: शुक्रवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन  द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन चौथे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना  प्रदर्शन  नंबर 1 में यूनिट में उप प्रधान मुकेश कुमार,नंबर 2 में उप प्रधान रोशन लाल, बब्याल मे सह सचिव मुकेश शर्मा, इंडस्ट्री एरिया में सह सचिव मेहर दास, बराड़ा में सह सचिव गोविंद ,केसरी में सह सचिव सोनी की अध्यक्षता में दिया गया।आज यूनिट अंबाला कैंट की एक अहम मीटिंग सब डिविजन नंबर एक में रखी गई है जिसमें कैंट के अंतर्गत सभी सब यूनिटों के प्रधान सचिव और यूनिट कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस धरना प्रदर्शन की आगामी रूपरेखा की रणनीति बनाने के लिए यह मीटिंग रखी गई है क्योंकि आज शुक्रवार को वर्तमान आंदोलन का दूसरा चरण समाप्त हो गया है।अभी दो तीन दिन का अवकाश है और फिर अगले हफ्ते   से विरोध प्रदर्शन को और तेज करने के लिए सर्कल सचिव से सहमति के लिए कहा गया।


                    आज भी धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी जी कर्मचारियों के बीच में आए।उन्होंने अपने वक्तव्य में कार्यकारी अभियंता कैंट की बदली के लिए यूनियन द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहा एक्स ई एन कैंट की कार्यशैली सिर्फ कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक नहीं है बल्कि आम जनता और समाज के मौजीज लोगों से भी अधिकारी का व्यवहार ठीक नहीं है।
                        यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी सब डिविजन में लगातार पूरे हफ्ते धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान सभी सब यूनिटों के कर्मचारियों से एच एस ई बी वर्कर यूनियन के लेटर पैड पर एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर लिए गए है ताकि कार्यकारी अभियंता  के कर्मचारी विरोधी फैसलों का विरोध किया जा सके।
               **सामूहिक शपथ पत्र
      अंबाला कैंट यूनिट के अंतर्गत 9 अगस्त 2024 को हुए विरोध प्रदर्शन की बाद कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट द्वारा कर्मचारियों का मानसिक शोषण ,उन्हें नाजायज तंग करना,शोकॉस,चार्जशीट करना और अनेकों तरीकों के पत्राचार किए गए और भय का माहौल बनाया गया है।लोकतांत्रिक,शांतिपूर्वक हो रहे हमारे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए हमारे सभी यूनियन पदाधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे और झूठी पुलिस शिकायत की जा रही है। इस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से यहां से बदला जाए या हम सभी कर्मचारियों की बदली कर दी जाए

अम्बाला 10 जनवरी 2025: अम्बाला छावनी में सदर नगर परिषद ने शुक्रवार को सुबह अम्बाला छावनी बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे करवाई करते हुए एविड अतिक्रमण हटवाया जिस में  यह पर लगी रेहड़ियां हटवाई गई।यहां पर नगर परिषद ने jcb के साथ अतिक्रमण हटवाया
इस करवाई के बाद सदर नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के आस पास व नीचे कई रेहड़ियां स्थाई रूप से लगी हुई थी जिन्ह बार इन्हें हटाने के आदेश दिए गए लेकिन आदेशों को नजरअंदाज करने पर आज करवाई की गई है ढूंढ के दिनों में यहां कोई कोई बड़ा हादसा हो सकता था इस लिए करवाई की गई है

उत्तर भारत में पढ़ रही धुंध से आज  अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर      अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आज जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट,
गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटा, अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 10 घंटे, प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 5 घंटे
  देरी से चल रही है।
अंबाला रेल मंडल के  सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि रोजाना बढ़ती धुंध के साथ कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है,जिससे ट्रेन स्टेशन पर देरी के साथ पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टेशन पर समय-समय पर उद्घोष के जरिए पैसेंजर को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर ज्यादा दूर हो रही है तो पीछे से जो ट्रेन कैंसिल की जा रही है उसकी जानकारी रेलवे की साइड पर दी जा रही है और स्टेशन पर भी डिस्प्ले पर दर्शी जा रही है.   उन्होंने  यह भी बताया कि जितनी भी ट्रेन कैंसिल हो रही है उनके पैसे तुरंत यात्री को जो है वापस दिए जा रहे हैं. पैसा रिफंड का जो प्रोसेस है वह लगातार जारी है,ओर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल विभाग लगातार कार्यरत है. वहीं उन्होंने यात्रियों से यह अपील भी की है कि वह रेल विभाग की ऑनलाइन साइट पर जाकर अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं जिससे उन्हें पता लग जाएगा कि उनकी ट्रेन कैंसिल हुई है या फिर लेट है कि नहीं.

हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री श्री अनिल विज जी के नेतृत्व में अम्बाला छावनी में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इसी कड़ी में भाजपा नेता श्री कपिल विज जी के मार्गदर्शन में आज वार्ड नम्बर 22, सुंदर नगर मे लगभग 09 लाख की लागत से नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। भाजपा सदर मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद लक्की जी के नेतृत्व में भाजपा वार्ड प्रधान श्री जंग बहादुर पाल जी व बुथ प्रधान श्री कपूर सिंह जी ने नारियल फोड़कर इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अवतार सिंह, राजिंदर सिंह, बंटी, ज्ञान ठाकुर, रवि वर्मा, कृष्णपाल, अतुल, सुरिंदर कौर, सरिता, रोहिणी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘‘मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है, वह ऊपर ही होना चाहिए’’ – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं – अनिल विज

‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है’’- विज

‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं’’- विज

चण्डीगढ, 9 जनवरी- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कर्मचारियों के स्थानातंरण अधिकार के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए’’।

श्री विज ने यह प्रतिक्रिया गत दिवस पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा के गुरूग्राम के आवास पर पत्रकारों द्वारा ‘कुछ मंत्रियों के पास स्थानातंरण अधिकार होने के बारे में मुख्यमंत्री से डिमांड करने, और मुख्यमंत्री द्वारा इसे नकारने’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में दी।  

मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं – विज

इसी प्रकार, जनता दरबार में जो लोग समस्याएं लेकर आते हैं और उनकी समस्याओं को आप सुनते हो और उनसे बात करते हो और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उपरांत क्या अनूभूति होती है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर सोमवार को केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप आयोजित किया जाता हैं’’।  

पत्रकार द्वारा दोबारा से जनता दरबार आयोजित करने के संबंध में पूछने पर उन्होंने पुनः कहा कि ‘‘मैंने प्रदेश का जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं’’।

‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है’’- विज

ऐसे ही, हुडडा द्वारा कांग्रेस पार्टी छोडे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है और न ही जनता के पास कोई सुनने वाला है तथा न ही हाईकमान में सुनने वाला है, तो इनका तो काम ही समाप्त हो चुका है’’।

‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं’’- विज

‘कहते हैं कि जो महकमा ठीक नहीं होता, उसे अनिल विज सुधार देते हैं’, के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं और हमें महकमो की जरूरत नहीं हैं’’।

अम्बाला छावनी 9 जनवरी 25: अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से सफाई कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए ! नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के उप प्रधान सेवा राम ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए ! इस मौके पर प्रदेश भर में नगर निगम में 21 कर्मचारी , नगर परिषद में 11 कर्मचारी और नगर पालिका में 5 कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए ! इस मौक पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ! 

पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी आज से दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए है ! ज्यादा जानकारी देते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के उप प्रधान सेवा राम बोहत ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में नगर निगम में 21 कर्मचारी , नगर परिषद में 11 कर्मचारी और नगर पालिका में 5 कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठने का आवाहन किया गया है ! उन्होंने सरकार पर 29 अक्टूबर , 7 अगस्त को हुए समझौते को लागू न करने का आरोप लगाया ! वहीं उन्होंने सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का पत्र जारी किया गया था जो लागू नहीं किया गया जिसके चलते प्रदेश भर के कर्मचारियों में भारी रोष है ! उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि सरकार ने जो भी संगठन के साथ समझौते हुए है उनको लागू करे नहीं तो पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी दोबारा से आंदोलन लड़ने की कगार पर होगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी !

उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर     धुंध के कारण अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर
जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली अमृतसर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट,अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस 21 घंटे,कोरवा से अमृतसर जाने वाली 6 घंटे, जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस 3 घंटे, अजमेर से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 9 घंटे, जम्मू से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे  देरी से चल रहा है

परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं – विज

गुरूग्राम के नए बस अडडे में सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी- अनिल विज

हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रुव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज

श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

पानीपत में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

नगर निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी- विज

मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है – विज

गुरूग्राम, 8 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा श्री विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है।

श्री विज आज गुरूग्राम में बस अडडे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरूग्राम के बस अडडे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अडडे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती हैं, के बस अडडे को देखने आए थे और बस अडडे को देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है जोकि इस बस अडडे का ये हाल है।

गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली, डीपीआर बनाई जा रही है – विज

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली है और इस बस अडडे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अडडे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अडडे को बनने में समय लगेगा और तब तक इसी जगह पर सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, यहां की कैंटीनों में अप्रूव्ड खाने-पीने की चीजें भी मिलंें ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम बस अडडे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोडना होगा तो महाप्रबंधक मुझे एक प्रस्ताव बनाकर भेंजें ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा – विज

बस अडडे के बाहर अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां के संबंधित एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि यदि बस अडडे के बाहर कोई बस खडी मिलंे तो उसे तुरंत थाने में ले जाया जाए। बस अडडे में महिला शौचालय बंद होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक बस अडडा चल रहा है तब तक कोई भी शौचालय बंद नहीं हो सकता और पीने का पानी भी बंद नहीं हो सकता। इस प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सभी सवारियों को मिलें जैसे कि पंखें या लाईट इत्यादि। गुरूग्राम में नया बस अडडा बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के बस अडडे के लिए जगह ले ली गई है और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बन रही है तथा गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा।

हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज

बस अडडे में खाने पीने की चीजें स्वच्छ मिलें, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज उन्होंने निरीक्षण के लिए फूड सेफटी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी। बस अडडों पर सवारियों को स्वच्छ खाने-पीने की चीजें मिलें, इसके लिए हमने नीति बनाई है और इस संबंध में हम हरियाणा टूरिज्म से बातचीत भी कर रहे हैं कि हरियाणा टूरिज्म सभी बस अडडों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवा सकें ताकि लोगों को एक मापदण्ड आधारित व अच्छी चीजें मिलंे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि साफ सुथरी चीजें और पानी असली मिलेें।

बस अडडे पर स्वच्छ खाने-पीने की चीजें देने के लिए अधिकारियों को अध्ययन करने के लिए दिए हैं निर्देश – विज

श्री विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और रेलवे ने इस बारे में अपनी कारपोरेशन भी बना रखी हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें, यदि रेलवे स्वच्छ खाना-पीना उपलब्ध करवा सकती है तो हम भी अपने बस अडडों पर सवारियों व स्टाफ को अच्छा खाना-पीना क्यों नहीं उपलब्ध करवा सकते।

महाप्रबंधक को निर्देश- वैक्यूम कलीनर मशीन से रोजना बस अडडा हो साफ, दिन में दो बार हो पानी का छिडकाव

इधर, निरीक्षण के दौरान श्री विज ने गुरूग्राम के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जब तक गुरूग्राम का नया बस अडडा नहीं बनता, तब तक पुराने बस अडडे में क्या-क्या सुविधाएं सवारियों को दी जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर पूरे बस अडडे की सफाई करवाई जाए और वैक्यूम कलीनर मशीन से ये रोजना बस अडडा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अडडे में दिन में दो बार पानी का छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए ताकि धूल न उड सकें। इस पर, महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि वे रोजाना बस अडडे की सफाई करवाएंगंे और पानी का छिडकाव भी करवाएंगें।

बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश, बस अडडे के आने-जाने के रास्ते में न हो अतिक्रमण

निरीक्षण के दौरान श्री विज ने आज बस अडडे में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए दाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दुकानों पर सवारियों के लिए खाने-पीने की चीजों के दाम लिखें होने चाहिए तथा सवारियों से खाने-पीने की चीजों के अतिरिक्त दाम न वसूले जाएं। इसके अलावा, बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश दिए कि बस अडडे के बाहर आने जाने के रास्ते में व अतिक्रमण करने वाली बसों को हटवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। औचक निरीक्षण के दौरान श्री विज ने बस अडडे के शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि ये शौचालय रोजाना साफ होने चाहिए और किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए।

श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

इसके पश्चात, श्री विज ने आज गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तथा अधीक्षण अभियंता बी.के. राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। इसी प्रकार, उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की। श्री विज ने उपकरण खरीद से संबंधित एक फाइल को देखा और उस पर नाराजगी व्यक्त की तथा साथ ही उपकरण खरीद की फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि इस उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी। इसके अलावा, श्री विज ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की तथा उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी अपना कार्य ठीकठाक से करें, लोगों को सुविधाएं मिलें, भ्रष्टाचार न हों, प्रणालीबद्ध कार्य हों, समय पर कार्य हों। औचक निरीक्षण के दौरान कमियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक-दो फाइलों को उन्होंने देखा है, उनकी जांच करवाई जाएगी। यदि उपकरण खरीद की जा रही है तो सामान्य कोटेशन पर खरीद की जा रही है जबकि ऐसा सिस्टम नहीं हैं, ये ऑनलाईन होना चाहिए।

पानीपत में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

गर्मियों में बिजली की डिमांड बढने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं और सब स्टेशनों को लेकर भी वे जांच करेंगें। उन्होंने कहा कि पानीपत में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी आज हमें एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

नगर निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी- विज

नगर निगम चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी नहीं है क्योंकि अभी वे यह तय नहीं कर पाए कि उनका नेता कौन हैं जबकि नेता पार्टियों के होते हैं ये पार्टी नहीं हैं ये कुछ धडों का समूह है। ये अलग-अलग धडे है और अलग-अलग व्यक्ति धडे चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की बात है तो हमें कोई तैयारी नहीं करनी पडती। हमारे भाजपा के फौजियों को बैरकों में नहीं जाने दिया जाता, वो हमेशा फील्ड में ही रहते है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी।

मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है – विज

जनता दरबार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता दरबार उनके द्वारा बंद कर दिया गया है और केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप लगाया जाता है जबकि प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं। मंत्री के पास स्थानातंरण अधिकार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए।

सनातन धर्म कॉलेज ने शिक्षा के प्रति उदारता और प्रतिबद्धता के एक संकेत में, स्वर्गीय श्रीमती अर्चना गुप्ता मेमोरियल छात्रवृत्ति के तहत 103 योग्य छात्रों को चार लाख पचास हजार के चेक वितरित किए। यह कार्यक्रम आज सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित किया गया था।

प्रिंसिपल डॉ राजिंदर सिंह ने बताया छात्रवृत्ति न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि छात्रों को अपने शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी करती है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों का समर्थन करना है। उन्होंने आगे कहा मैं प्राप्तकर्ताओं को हृदय से बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

वाइस प्रिंसिपल डॉ अलका शर्मा ने बताया स्वर्गीय श्रीमती अर्चना मेमोरियल स्कॉलरशिप ट्रस्ट इस छात्रवृत्ति के माध्यम से शिक्षा को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है और छात्रों को सशक्त बना रहा है। ट्रस्ट का मानना है कि शिक्षा व्यक्तिगत क्षमता को उजागर करने और सामाजिक विकास में योगदान देने की कुंजी है।

सनातन धर्म कॉलेज में स्वर्गीय श्रीमती अर्चना गुप्ता मेमोरियल छात्रवृत्ति के तहत 103 योग्य छात्रों को चार लाख पचास हजार के चेक वितरित

कार्यक्रम में डॉ. रेनू शर्मा और प्रोफ. अमनदीप कौर का विशेष योगदान रहा और बताया की चयनित छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रयासों का समर्थन करने के लिए चेक प्रदान किए गए। हम प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते है और उनके शैक्षणिक प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करते है।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया सनातन धर्म कॉलेज की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। सनातन धर्म कॉलेज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी में स्थित एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से विकसित करना है ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और समाज में एक सकारात्मक योगदान कर सकें।

8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट सचिव राज कुमार ,नंबर 2 में सचिव गुरमीत सिंह, बब्याल में सचिव सुखविंदर सिंह,इंडस्ट्री एरिया में सचिव सुभाष चंद, बर्रारा में सचिव रण सिंह,केसरी में सचिव संदीप सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।सभी सब डिविजन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सचिवों ने बताया कल की तरह आज भी धरना प्रदर्शन 9 से 5 बजे तक चला।अपने साथी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों ने कल की तरह 5 बजे के बाद दिन की सारी पेंडिंग कंप्लेंट करनी है कल भी सारा काम करने के बाद सभी कर्मचारी अपने घर गए थे। यूनियन का मकसद किसी कंज्यूमर को परेशान करना नहीं है लेकिन कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों का विरोध करना यूनियन का संवैधानिक अधिकार है।कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट की कार्यप्रणाली कर्मचारी विरोधी है और उसी कड़ी में उन्होंने दिव्यांग कर्मचारी विक्रम को निगम से बर्खास्त करने का तानाशाही आदेश पारित किया जिसके विरोध में यूनियन डट के खड़ी है और विक्रम भाई को नौकरी और मान सम्मान के साथ केसरी सब डिविजन में ड्यूटी ज्वाइन करवाएगी।


आज के धरना प्रदर्शन में अंबाला शहर यूनिट और सब यूनिटों ने भी नंबर 1 सब डिविजन में आकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। सर्कल अंबाला से टी एस पंचकुला सर्कल सचिव अजय सैनी,शहर यूनिट प्रधान सुदेश कुमार, यूनिट सचिव रविंद्र सिंह,यूनिट में हरदीप जे ई ऑर्गेनाइजर,युगल किशोर ऑडिटर,जसविंदर सिंह सब यूनिट प्रधान एच वी पी अन,मॉडल टाऊन प्रधान जय सिंह,सचिव परमजीत सिंह,मनीष कुमार सह सचिव,विजय कुमार कैशियर,सतीश कुमार संयोजक,वेस्ट सब डिविजन से परविंदर सिंह,अमित कुमार,ईस्ट सब डिविजन से सचिव दलबीर सिंह,कुलदीप सिंह,चोरमस्तपुर सब डिविजन से प्रधान संदीप सचिव गुरमेल सिंह कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कर्मचारी विरोधी फैसले लेने वाले कार्यकारी अभियंता की तुरंत प्रभाव से बदली की जाए।सर्कल सचिव टी एस पंचकुला अजय सैनी ने अपने अभिभाषण में में बताया जब निगम के उच्च अधिकारियों ने दो महीने पहले एस ई अंबाला के चैंबर में यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कार्यकारी अभियंता अब दोबारा किसी कर्मचारी के खिलाफ दुर्भावना से कोई कागजी कारवाई नहीं करेगा फिर भी कार्यकारी अभियंता कैंट द्वारा जानबूझकर विक्रम की सेवाएं बर्खास्त की गई ताकि यूनियन को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़े और कैंट की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है।अधिकारी द्वारा लिया गया फैसला दुर्भावना से लिया हुआ फैसला है जो उनकी कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
सर्कल सचिव ऑपरेशन राज कुमार ने अपने अभिभाषण में बताया निगम प्रबंधक के साथ केंद्रीय परिषद की मीटिंग हो गई है और अधिकारियों द्वारा ये आश्वासन दिया गया है कि विक्रम को महकमे से नहीं निकाला जाएगा और कार्यकारी अभियंता की बदली के बारे में आश्वासन दिया।केंद्रीय परिषद से महासचिव यशपाल देसवाल ने भी बताया अगर निगम मैनेजमेंट द्वारा मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया गया या फिर कर्मचारियों के विरुद्ध गलत कारवाई की गई तो यह आंदोलन पूरे उत्तर जोन में फैल सकता है।केंद्रीय परिषद से चीफ एडवाइजर सीता राम और असंध यूनिट के साथी केसरी सब डिविजन में आए और आंदोलन का समर्थन किया।अगर निगम मैनेजमेंट जल्द ही कार्यकारी अभियंता की बदली कैंट से नहीं करती तो यह आंदोलन पूरे हरियाणा में फैल जाएगा।

puppy

अंबाला की वंदे मातरम दल ने एक बार फिर इंसानियत की नई मिसाल कायम की है, उन्होंने 12 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पिल्ले को बचाने में कामयाबी हासिल करते हुए उसे 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

आज वो दौर है जब एक इंसान दूसरे इंसान की मदद करने से पहले कई बार सोचता है, लेकिन अंबाला की वंदे मातरम दल ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम की है जहां 12 फीट गहरे गड्ढे में गिरे कुत्ते के पीले को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे नया जीवन दे दिया। दरअसल कल रात को वंदे मातरम दल को सूचना मिली थी कि गांव मंगलाई में खेतों में बने बोर में लगभग 2 महीने का कुत्ते का पिल्ला गिर गया जिसके बाद टीम वहां पहुंची और टीम ने कड़ी मशक्कत और देसी जुगाड की मदद से कुत्ते के पिल्ले को बाहर निकाला। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वंदे मातरम दल के सदस्य भरत ने बताया कि कल देर रात को सूचना मिलने के बाद कुत्ते के पिल्ले को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था, लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और उसे नया जीवन दान दे दिया।

कोरोना जैसे वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग की तरफ से सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को कहा गया है कि HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही किए जाएं।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण से जुड़े मामलों के लिए आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद सभी अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

वहीं, पंजाब में HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी है। फिलहाल दोनों ही राज्यों में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले- डॉक्टरों को अलर्ट किया
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही यह जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।

साथ ही अगर बाहर जाना ही है, तो मास्क पहनकर निकलें। कोरोना से हमने बहुत कुछ सीखा है, इसलिए हम हर तरह से तैयार हैं। हमने राज्य के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा।
देश में अब तक 9 केस आ चुके
HMPV के देश में 9 केस हो गए हैं। बुधवार को मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची संक्रमित मिली है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है। दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था। इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला हारे थे चुनाव। कांग्रेस उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज की थी अपील।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया रिकाउंटिंग का नोटिफिकेशन।
9 जनवरी से 13 जनवरी तक होगी काउंटिंग।
कड़े मुकाबले में इनलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने की थी जीत हासिल। कंबोज रहे थे दूसरे नंबर पर।

सुदर्शन सिंह सहगल
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष नतमस्तक होते हुए सहगल ने संगत को दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।

प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत कर सहगल को पूर्ण बहुमत से जिताने का दिया भरोसा
सहगल ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की संगत को दी जानकारी

अंबाला कैंट, 6 जनवरी: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी का अंबाला छावनी से चुनाव लड़ रहे सुदर्शन सिंह सहगल क्षेत्र के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में शीश नवाने पहुंचे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष नतमस्तक होते हुए सहगल ने संगत को दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने संगत को गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। वे सोमवार को गुरुद्वारा श्याम नगर, गुरुद्वारा दयाल बाग, गुरुद्वारा महेश नगर, गुरुद्वारा साध संगत पालम विहार, गुरुद्वारा नाम सिमरन एकता विहार, गुरुद्वारा सूरजकंड सरसहेडी, गुरुद्वारा गोबिंद नगर, गुरुद्वारा सिंघ सभा टुंडला व गुरुद्वारा दशमेश दरबार ननेड़ा में नतमस्तक होने पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण बहुमत से जिताने का भरोसा भी दिलाया। इस दारान जसबीर सिंह (जस्सी), वरिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, दविंदरपाल सिंह, नवनीत सिंह बबर, जोगिंदर सिंह, हरविंदर सिंह उप्पल, जीवनदीप सिंह व मनप्रीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

सुर्दशन सिंह सहगल
सुदर्शन सिंह सहगल संस्था द्वारा किए गए कार्यों की संगत को दी जानकारी देते हुए

सुदर्शन सिंह सहगल ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए संगत को बताया कि संस्था द्वारा पिछले दिनों की माता गुजर कौर जी के मायका गांव लखनौर साहिब में ४०० साला जन्म शताबदी भव्य ढंग से मनाई थी। इसके साथ ही गुरु साहिबान के ऐतिहासिक दिवस पर भी समागम प्रदेश भर में करवाए जाते हैं। धर्म प्रचार का कार्य पूरी लगन से किया जा रहा है। यही नहीं, संस्था की टीम अंबाला के गांव लखनौर साहिब में स्कूल बनाने की घोषणा कर चुकी है, जबकि प्रदेश के प्रत्येक जिला में हरियाणा कमेटी के अधीन विद्यालय खोलने की योजना को भी स्वीकृत्ति देने की तैयारी थी, लेकिन चुनाव घोषित की वजह से अभी इस पर आगामी कार्यवाही नहीं की गई। चुनाव उपरांत इस योजना को कार्यकारिणी समिति की बैठक में पास करके आगामी कदम उठाए जाएंगें।

परशुराम वाहिनी कलेंडर
राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंग्रेजी नववर्ष 2025 के उपलक्ष में भगवान परशुराम के चित्र वाला कैलेंडर वितरण अम्बाला छावनी कार्यालय में शुरू किया

अम्बाला 6 जनवरी 2025: प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा जंगशेर शर्मा ने बताया भगवान परशुराम जी हमारे आराध्य देव हैं भगवान परशुराम जी के चित्र वाला कैलेंडर सर्व धर्म के लोगों को बहुत ही पसंद आता है सभी अपने कार्यालय एवं घर में लगाकर अपने आप को सौभाग्य शाली महसूस करते हैं प्रतिवर्ष अंबाला से प्रकाशित करना हमारा का सौभाग्य है
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव (महिला) रुचि शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा सचिव अशोक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा (शैली) जिला उपाध्यक्ष (महिला) रीटा दुबे अम्बाला छावनी उपाध्यक्ष जयकुमार शर्मा राकेश शर्मा हर्षिता समरसता संगठन के पदाधिकारी अशोक शर्मा सभी उपस्थित रहे

पंजाब में आज से 3 हजार सरकारी बसें 3 दिन बंद रहेंगी। इसमें पंजाब रोडवेज, PRTC और पनबस की सभी बसें शामिल हैं। इन सभी बसों के कर्मचारी 6 जनवरी से 8 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। सरकारी कर्मचारियों ने भी इन्हें समर्थन दे दिया है। इसके अलावा कर्मचारी कल चंडीगढ़ में CM आवास के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे। इससे यात्रियों को प्राइवेट बसों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इस हड़ताल के चलते हरियाणा से पंजाब जाने वाली बसों की कमी के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व बसों में जगह न होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ रहा है
अम्बाला छावनी बस सटेंड पर यात्री बसों का इंतजार करते नजर आए व कई रुट बदल कर सफर करने को मजबूर हुए

पंजाब बसें बंद
पंजाब बसें बंद हड़ताल के चलते अम्बाला में दिखा असर
पंजाब बसें बंद हड़ताल
पंजाब बसें बंद हड़ताल के चलते अम्बाला में दिखा असर

हड़ताली कर्मचारी उन्हें पक्का करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन ने पिछले महीने सभी मंत्रियों को मांग पत्र भी सौंपे थे। इसके बावजूद उनकी मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इसके उलट पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल वहां की सरकारें कर्मचारियों को 2 साल बाद परमानेंट कर रही हैं। मगर, पंजाब सरकार उमा देवी फैसले का बहाना बनाकर पंजाब के कर्मचारियों का शोषण कर रही है।

चंडीगढ़ 6 जनवरी 2025:
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने हुड्डा का अकाउंट से नाम और प्रोफाइल फोटो हटा दी है। नाम को हटाकर वहां सिर्फ डोट (.) लिख दिया है। इसके साथ 28 दिसंबर के बाद की पोस्टें भी हटा दी हैं।

टीम अकाउंट को रिकवर करने में जुटी हुई है। हुड्डा के एक्स अकाउंट पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि 342 लोगों को फॉलो किया है।

अकाउंट से हटाई पूर्व CM हुड्डा की प्रोफाइल फोटो.
3 साल पहले भी हुआ था ट्विटर अकाउंट हैक करीब 3 साल पहले भी पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। उस समय उनके अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिखा गया था। हालांकि बाद में साइबर एक्सपर्ट की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया था।