हरियाणा

“मैं जनता को बताना चाहता हूं कि जनता मुझे वोट देकर जिताती है तो मैं उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा” : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

विकास में आ रही बाधाओं को दूर किया, अब रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी जो नगर से महानगर बनेगा : मंत्री अनिल विज

यादव सभा द्वारा आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते है : अनिल विज

चंडीगढ़/अम्बाला, 15 दिसम्बर

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को नमन करते हैं जिसने उन्हें सातवीं विधायक बनाया, वो जहां भी जाते हैं लोग उनसे बार-बार जीतने का राज पूछते हैं और वह यहीं जवाब देते हैं कि “यह सवाल मेरी जनता से जाकर पूछो, वहीं बताएगी कि जिसने मुझे सात बार विधायक बनाया है”।

श्री विज आज 12 क्रास रोड पर श्री यादव सभा की ओर से आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा, छल, कपट का इस्तेमाल होता है उसके बावजूद भी अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें जिताया है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर अम्बाला की जनता को दे सके ऐसा वह सोचते हैं।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड के दौरान यादव सभा ने समाज सेवा में अच्छा कार्य किया और इस दौरान उनको भी कोविड हो गया था, अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें जवाब तक दे दिया था। भगवान की कृपा से वह वापस बचकर आए और खराब सेहत होने के बावजूद भी वह घर आराम करने के लिए नहीं बैठे, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उन्होंने काम किया तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया क्योंकि उन्होंने जनता से वोट ली है और जनता को वोट का हिसाब देना है।

रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी, नगर से महानगर बनेगी : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही रेलवे लाइन पर नन्हेड़ा फ्लाईओवर को चालू करवाया। इसी प्रकार उन्होंने शाहपुर में रेलवे अंडर पास बनवाया जबकि घसीटपुर में रेलवे अंडर पास बन रहा है जबकि जल्द ही मच्छौंडा में रेलवे ओवर ब्रिज भी बनेगा। पहले कई इलाके रेलवे लाइनों की वजह से अम्बाला छावनी से कटे हुए थे मगर अब इन बाधाओं को उन्होंने रेलवे फ्लाइओवर व अंडरपास बनाकर दूर कर दी है। अब अम्बाला छावनी रिंग रोड तक फैलेगा और अम्बाला छावनी नगर से महानगर बन जाएगा। उनका प्रयास है कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के और सेक्टर भी अम्बाला छावनी में ला सके। उन्होंने अम्बाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस हाईवे मंजूर करवाया जिसपर तेजी से काम चल रहा है। वह जनता को बताना चाहते हैं कि जनता यदि उन्हें वोट देकर जिताती है तो वह उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

जिस विभाग का मंत्री बना उसी विभाग का लाभ अम्बाला छावनी की जनता को दिलाया : मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह जिस विभाग के मंत्री बने उसी का लाभ उन्होंने छावनी की जनता को दिलवाया। बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने सिविल अस्पताल व कैंसर अस्पताल बनाया। अस्पताल में आज प्रतिदिन तीन हजार से भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अभी उन्होंने चुनाव जीतते ही सिविल अस्पताल के समक्ष फुट ओवर ब्रिज युक्त एस्केलेटर लगवाया ताकि दुर्घटना न हो। वह खेल मंत्री बने तो उन्होंने फुटबाल स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल बनाकर दिया। जब वह शहर स्थानीय निकाय मंत्री थे तो उन्होंने बैंक स्क्वेयर बनवाया।

25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को पुन: प्रारंभ कराया : अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने उन्हें इस बार परिवहन मंत्री बनाया और परिवहन मंत्री बनते ही अम्बाला छावनी में 25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को प्रारंभ किया। आज कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, बोह, बब्याल, नन्हेड़ा, चंदपुरी व अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए लोकल बस सेवा चल रही है। सभी बसें सुभाष पार्क पर रूककर जाती है ताकि दूर-दराज के लोग भी यहां पार्क तक पहुंच सके।

आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता : मंत्री अनिल विज

यादव सभा द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते हैं और देश, समाज, अपनी बिरादरी के लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी होती है। अम्बाला छावनी की यादव सभा को वह जानते हैं और समाज हित के हर कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता है। विभिन्न विदेशी ताकतें हमारे इस प्यार व एकता तो समय-समय पर तोड़ने की कोशिश करती है।  हम इकट्‌ठे है तो हम मजबूत है, हम मजबूत है तो देश मजबूत है और हमारी मजबूती से देश की मजबूती बनती है।

“मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए…”

यादव सभा द्वारा यादव धर्मशाला निर्माण को लेकर मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए, तेरा तुझको सौपता, क्या लागे है मोए”। श्री विज ने मेरा कुछ नहीं, यदि आपने मुझे किसी की सहायता करने के काबिल बनाया तो ही वह आपकी मदद कर पा रहे हैं। यादव समाज से एक बच्चा एनडीए में शामिल हुआ तथा दूसरा जोकि एमडी बना उनको सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाज में कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार सम्मानित करने से बच्चों व अन्य लोगों में बेहतर कार्य करने की भावना पैदा होगी। यह सकारात्मकता की सोच है, समाज को बनाने के लिए यह आवश्यक है। कोई गलत कार्य करता है तो हमारे संविधान में उसे सजा देना लिखा है, मगर अच्छा कार्य करने वाले को क्या ईनाम देना चाहिए यह किसी किताब में नहीं लिखा है। ठीक कार्य करने वाले का उत्साहवर्धन जरूरी है।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का यादव सभा अम्बाला की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सभा की ओर से उन्हें पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्हें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. अतुल यादव, सभा प्रधान बलवंत यादव, अमर यादव, श्याम बाबू यादव, राम बाबू यादव सहित बड़ी संख्या में यादव सभा से सदस्य मौजूद रहे।

अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगा जनता कैंप

चंडीगढ़/अंबाला, 15 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज 16 दिसंबर, सोमवार को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनेंगे।

गौरतलब है कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रत्येक माह सोमवार का दिन तय किया था जिसमें विभागीय अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का निदान मौके पर ही हो सके। जनता कैंप में केवल अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक सुना जाएगा।

एसीबी ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

– इस मामले में ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

– हरियाणा महिला आयोग में लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले में सोनिया अग्रवाल द्वारा की गई थी रिश्वत की मांग

– महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा अपने पति के खिलाफ दी गई शिकायत का निपटारा करने के बदले में की थी रिश्वत की मांग

चंडीगढ़ 14 दिसम्बर । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में अनुसंधान जारी है।

क्या था मामला-

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक जेबीटी टीचर है और उसका विवाह जिला झज्जर के गांव रौद निवासी नीलम से हुई थी। नीलम हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। विवाह के बाद नीलम तथा शिकायतकर्ता के बीच में पारिवारिक विवाद रहने लगा। इसके बाद नीलम ने 25 नवंबर 2024 को हरियाणा महिला आयोग में शिकायतकर्ता के खिलाफ दरखास्त दे दी। दरखास्त देने के बाद हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल द्वारा उसे अलग-अलग तारीखों पर मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता से मामला निपटने के लिए रिश्वत देने की बात कही।  सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता को मामला निपटाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत उसके ड्राइवर कुलबीर को देने के लिए कहा। आज 14 दिसंबर को सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के 1 लाख रुपए हिसार देने के लिए कहा। एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई। एक टीम को खरखोदा भेजा गया जबकि दूसरी टीम को हिसार भेजा गया। एसीबी की टीम ने ड्राइवर कुलबीर को हिसार के जिंदल पार्क के निकट एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में खरखोदा से सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, रोहतक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

       ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है” – अनिल विज

संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी – विज

बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था – विज

अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है” – विज

“कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है” – विज

अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 14 दिसंबर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों को अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए और मेरी राय में किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए”। वहीं, अनिल विज ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर तलख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि “जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न कि, दो बार के असफल प्रयास के बाद आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, का उत्तर दे रहे थे।

संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी – विज

प्रियंका गांधी के बयान कि, प्रधानमंत्री मोदी को संविधान समझ नहीं आया क्योंकि संविधान संघ की नियम पुस्तक नहीं है, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि “कांग्रेस के लोग जो संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं वो लाल रंग की है। ये लाल रंग आपातकाल में जो संविधान क़ो छलनी किया गया था इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था। बाबा साहेब भी ये शब्द लिख सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं लिखा लेकिन उस वक्त की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल भाव को बदल दिया और संविधान जख्मी हुआ है उस पर संविधान का खून लगा हुआ है”।

“अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है” – विज

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आजकल तो सदन में ऐसा माहौल हो गया है कि टीवी भी उनका, दिखाने वाले भी उनके” पर विज ने कहा कि “टेलीविजन वही दिखाता है जो नजर आता है। अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है”।

“कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है” – विज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब पेट्रोल 60 रुपए था और सिलेंडर 400 रुपए था तो बीजेपी वालों को महंगाई डायन लगती थी और आज पेट्रोल सौ रुपये लीटर और गैस सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा तो इन्हें महंगाई महबूबा लगती” है, पर विज ने कहा कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सभी चीजों के दाम बढ़ते हैं। एक आइटम से महंगाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है”।

मोदी जी जो कर सकते हैं वो करते हैं – विज

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि “चलो अच्छी बात है उद्धव ठाकरे जी को हिन्दुओं के दर्द की चिंता तो हुई। मोदी जी तो जो कर सकते हैं वो करते हैं और यहां भी जो किया जा सकेगा, वो भी प्रधानमंत्री करेंगे”।

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज किसान तीसरी बार दिल्ली कूच करेंगे। 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे रवाना हुआ। उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे जिसमे 15 किसान घायल हुए है जिनको एम्बुलेंस से अस्पताल इलाज के लिए लेजाया गया है ।

घायल किसान जिन्हें अस्पताॅल लेकर जायागया

कुलदीप सिंह,
सुखदेव सिंह,
शमशेर सिंह,
मुख्तार सिंह,
दर्शन सिंह,
मीहां सिंह,
जसविंदर सिंह,
जंगीर सिंह,
परमजीत सिंह,

इससे पहले 2 बार उन्हें बॉर्डर से खदेड़ा जा चुका है। शंभू बॉर्डर पर आज कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया भी पहुंचेंगे।

आंसु गैस के बाद अम्बाला पुलिस के डीएसपी गुलिया मीडिया से बात करते हुए

उधर, दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया है।

डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांव में इंटरनेट बंद रहेगा।

अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बंद का आदेश..
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा आज 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। सुरेंदर सिंह लोंगोवाल, मलकीत सिंह और ओंकार सिंह जत्थे की अगुआई करेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरा देश चिंतित है। मगर देश के प्रधानमंत्री नहीं।

पंधेर ने कहा कि देर रात पंजाबी सिंगर बब्बू मान बॉर्डर पर पहुंचे थे। हम चाहते हैं कि किसान आंदोलन को पंजाब गायक और एक्टर सपोर्ट करें।

खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। उनकी सेहत की जांच कर रही डॉक्टरों की टीम ने कहा कि उन्हें कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है। यह साइलेंट अटैक हो सकता है। इसी तरह किडनी फेल हो सकती है। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना बहुत जरूरी है।

डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति बच्चे की तरह हो गई है। वह कभी भी इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। हर छह घंटे के बाद उनकी सेहत की जांच हो रही है। अब वह पानी भी एकदम नहीं पी सकते। उनके शरीर में कई तत्व कम हो गए हैं। अब उनके शरीर को उनका शरीर ही खा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- डल्लेवाल को तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (13 अगस्त) को पंजाब और केंद्र सरकार से कहा है कि डल्लेवाल को तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए। उन्हें खाने को मजबूर न किया जाए। डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसान शांति बनाए रखें और डल्लेवाल पर किसी तरह का बल प्रयोग न किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट के बयान पर पंधेर ने कहा है कि सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है। अब देखते हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की कितनी बात मानती है।

राज्य सरकार का उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने अंबाला के गांव तेपला में नंद लाल गीता विद्या मंदिर में बने विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने की नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये देने की घोषणा

अम्बाला, 13 दिसंबर –
 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारवान एवं रोजगारोन्मुखी बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों के महत्व को समझते हुए राज्य सरकार ने अपने संकल्प-पत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, हर स्कूल में उम्मीद काउंसलिंग स्थापित की जाएगी और कक्षा-9 से राज्य के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग भी अनिवार्य करेंगे। संकल्प-पत्र के अनुसार सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात सुनिश्चित करना है। सरकार प्रति पात्र हरियाणवी छात्र को नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष 3,000 रुपये की अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री आज जिला अंबाला के गांव तेपला स्थित नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल में विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान वर्ष 1977 से देशभर में अपने 25 हजार से भी अधिक स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है। विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहे हैं। विद्या भारती देश की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के विचारों से ओत-प्रोत करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आचार, व्यवहार का ज्ञान भी दे रहे हैं।
किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा नीति लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। राष्ट्रीय चरित्र निर्माण तथा परम्पराओं के सम्मान पर केन्द्रित मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने प्रदेश में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थान तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें बच्चों को केजी कक्षा से पीजी कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश में चार विश्वविद्यालयों-भगत फूल सिंह कन्या विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में केजी से पीजी स्कीम के तहत दाखिले किये गए हैं।
हरियाणा पहला राज्य, जिसने स्कूल स्तर पर व्यावसायिक कौशल एन.एस.क्यू.ए. को किया लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1,420 मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले हैं। इन स्कूलों में बच्चों को प्राचीन मूल्यों व संस्कारों पर आधारित शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जिसने स्कूल के स्तर पर व्यावसायिक कौशल एन.एस.क्यू.ए. को लागू किया है। इसके तहत स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-अधिगम योजना के तहत कक्षा 10वीं से 12वीं के 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट दिए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत 1185 सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 1 लाख 19 हजार छात्रों को प्री-वोकेशनल एक्सपोजर दिया गया है। ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को आई.आई.टी., जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी. इत्यादि परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है। चिराग योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढऩे का अवसर प्रदान किया गया है। इन बच्चों की फीस सरकार देती है।
उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के 704 विद्यार्थियों को 7 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी गई। ‘नि:शुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना’ के तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों, जिनके घर से विद्यालय की दूरी एक किलोमीटर से ज्यादा है, उन्हें नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते सरकार ने ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना‘ शुरू की है। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं में पढऩे वाली छात्राओं को भी नि:शुल्क यातायात सुविधा प्रदान की जा रही है।
हरियाणा में युवाओं को मिल रही बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद युवाओं के अंदर हमने विश्वास पैदा करने का काम किया है। अब हरियाणा में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही है। योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलने पर युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। सरकार द्वारा 1.71 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होने युवाओं से वादा किया था कि वे शपथ बाद में लेंगे और उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र पहले सौंपगे। उस वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का काम किया है।
इस मौके पर उत्तर क्षेत्र महामंत्री विद्या भारती देशराज शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि विद्या भारती एक संस्था न होकर आंदोलन है। विद्या भारती ने राष्ट्र की आजादी से पहले ही समझ लिया कि हमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान और उन्हें राष्ट्र भक्ति भावना से ओत-प्रोत करना है। विद्या भारती ने आंदोलन के रूप में समाज को स्वरूप दिया है। आज विद्या भारती के 24 हजार विद्यालयों में 40 लाख से अधिक विद्यार्थी व 1.35 लाख अध्यापक तथा 40 लाख पूर्व छात्र के साथ-साथ करोडों लोग इससे जुड़े हैं और यह शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा संगठन बन गया है। हरियाणा के अंदर भी 75 विद्या मंदिर स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कारमय बनाने का काम किया जा रहा है ताकि वे देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप खेड़ा व स्कूल प्राधानाचार्य बलवंत सिंह ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, नंदलाल गीता विधा मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप खेडा, प्रबंधक प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शुभादेश मितल, प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मंदीप राणा, महामंत्री विधा भारती उत्तर क्षेत्र देशराज शर्मा, हिन्दू शिक्षा सीमित हरियाणा अध्यक्ष ऋषिराज वशिष्ठ, लघु उद्योग भारती से रमाकांत, पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, जसमेर राणा, हरियाणा स्टाफ सलैक्शन कमीशन की पूर्व सदस्य नीता खेडा, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, पवन जी, रतनचंद सरदाना, शशि किरण, रमेशपाल नौहानी, हरीश जी, अशोक बंसल, पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, ओंकार, चरणदास भोला, सतीश मेहता, मोनिका कालड़ा, रिचा पाहवा, पवन कुमार, मदनलाल शर्मा, के साथ-साथ नंदलाल गीता विद्यामंदिर स्कूल का स्टाफगण, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।