हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के PSO सुरिंद्र इन दिनों चर्चाओं में है, और लोगों की खूब तारीफ बटोर रहे है दरअसल सुरेंद्र ने हाल ही में अपने बेटे की शादी बिना दहेज के की है और अपनी बहू को घर लेकर आए हैं जिसने सभी के दिल को खुश कर दिया है कि एक पुलिस वाला जहां आजकल सिर्फ अपने दबंग रवैया और किसी केस को निपटने के लिए पैसे लेने वाली छवि का रह गया है दूसरी तरफ सुरेंद्र ने अपने बेटे की बिना दहेज की शादी कर एक नई मिसाल कायम की है और सभी को सीख दी है।
पुलिस जिसका नाम सुनते ही दिमाग में दबंग वाली छवि सामने आ जाती है, लेकिन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के PSO ने इस दबंग वाली छवि के साथ साथ इंसानियत की एक नई मिसाल भी कायम की है दरअसल PSO सुरिंद्र के बेटे की हाल ही में शादी हुई है और उन्होंने अपने बेटे की शादी कुछ ऐसे तरीके से की जो हर व्यक्ति के लिए एक मिसाल बन गए दरअसल उन्होंने बिना दहेज लिए अपने बेटे की शादी कर अपनी बहू को घर लेकर आए हैं। उनके तारीफ भरे काम के बाद आज हर व्यक्ति उनकी और मंत्री अनिल विज की तारीफ करता नहीं थक रहा। इस बारे में जब सुरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की शादी ली है और ₹1 भी दहेज में नहीं लिया यह सब उन्होंने अपनी ड्यूटी और मंत्री अनिल विज से सीखने और हर व्यक्ति को यह संदेश दिया है कि अपने घर बहू लेकर आए दहेज नहीं।