anilvij

हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर किया जा रहा है अध्ययन – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

ऑटोमेटिक सिस्टम के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है – अनिल विज

हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का होगा सर्वे – विज

प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर- इलेक्ट्रिक बसों पर रहेगा पूरा बल – विज

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क में नहीं चलने दी जायेगी – विज

चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा।

श्री विज जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के उपरांत वापसी के समय आज नांगल चौधरी में ठहराव के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है और आज मैं इस बैठक से वापस आ रहा हूं।

सभी स्कूल संचालकों से आह्वान- स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें- विज

मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि “हाल ही में उनके द्वारा कैथल में एक स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई है। इसलिए वे सभी स्कूल संचालकों से आह्वान करते हैं कि स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें अन्यथा जो मेरे शिकंजे में आ गया मैं उसे नहीं बक्शूंगा”।

“ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है” – विज

खनन क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “बिल्कुल यह सही है कि ओवरलोडिंग से सड़के भी टूटती हैं, लोगों की जिंदगी भी जाती है, चोरी भी होती है और भ्रष्टाचार भी होता है”। उन्होंने बताया कि “अभी हाल ही में दिल्ली में देश के सभी परिवहन मंत्रियों की एक बैठक थी, उसमें एक विचार आया है कि एक गैजेट स्थापित जाएगा जिसके ऊपर वजन आ जाएगा क्योंकि इस तरह की ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है”।

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी – विज

श्री विज ने बताया कि “गत दिनों यह बैठक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्रीनितिन गडकरी जी ने ली थी और नितिन गडकरी जी की अपने सब्जेक्ट में पूरी मास्टरी है। इस बैठक के दौरान ओवरलोडिंग का यह मामला आया था और उसके अंदर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। उस दौरान बैठक में मैंने स्वयं ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को कहा कि आपकी इतनी बड़ी एसोसिएशन है तो आप अपने लिए स्वयं नियम निर्धारित करें कि हम ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलाएंगे, ओवर स्ट्रक्चर्ड गाड़ी को नहीं चलाएंगे और स्टाफ के भी ड्यूटी के घंटे निर्धारित होंगे। क्योंकि एक व्यक्ति सुबह गाड़ी पर बैठता है और 15 से 20 घंटे गाड़ी चलाता है और दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती हैं। इसलिए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी”।

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी हाल ही में 550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली है। इसके अलावा, पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवा जा रहा है। वहीं , दूसरी ओर हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है क्योंकि आमतौर पर जब गाड़ी चेकिंग के लिए जाती है और वहां पर अमुक अधिकारी किसी गाड़ी को रिजेक्ट करता है और किसी को सेलेक्ट कर दिया जाता है, यह सब खेल होता है यह सब जानते हैं। इसलिए हम इस पर भी विचार कर रहे हैं”।

हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा – विज

इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें शहरों में ही है और अभी यह कुछ शहरों में है कुछ में नहीं है लेकिन हम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि जो प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा”।

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क पर नहीं चलने दी जायेगी – विज

हरियाणा की विभिन्न सड़कों से बिना परमिट के बहुत सी स्लीपर बसें दिल्ली आती जाती हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने सभी आरटीओ की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क नहीं चलने दी जायेगी तथा इस बारे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि बिना नंबर और बिना परमिट की कोई भी गाड़ी हरियाणा की सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए”।

मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए” – ऊर्जा मंत्री अनिल विज

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं – विज

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोले

जयपुर/ चंडीगढ़, 21 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा”।

श्री विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं।

हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया हुआ है – विज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सूर्य घर योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते है। यह उसका प्रेक्टिकल भी तरीका है कि हर घर के ऊपर हम प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।

रोजगार दिलाकर किसी की सहायता करना परमानेंट तरीका – विज

उन्होंने बताया कि “यही है असली तरीका एक परिवार को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने का तथा यह किसी को सहायता करने का एक तरीका है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को भूख लगी उसको रोटी खिलाओ उस समय भूख मिट गई लेकिन दो घंटे के बाद फिर उस व्यक्ति की भूख लगी फिर से रोटी खिलाओ यानी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। अत: ये किसी को सहायता करने का एक तरीका  है। इसी प्रकार, एक व्यक्ति को भूख लगी, और उसको छोटा-मोटा रोजगार दिलाकर उसकी सहायता की दी गई कि अपनी कमाओ अपनी खाओ। यह दूसरा तरीका है और परमानेंट तरीका है”।

सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है – विज

विज ने कहा कि इसलिए लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बना देना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखा हैं और कोई नहीं कर सकता। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं और इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।  

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

उन्होंने कहा कि “हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। चाहे वह किसी भी प्रकार से हमें मिलती है। ये ऊर्जा हमें कोयले के फॉर्म में मिलती है, वह भी सूर्य के द्वारा मिलती है। पेट्रोल बनता है तो वह भी कई प्रक्रियाओं के अधीन बनता है लेकिन ये भी सूर्य की ही एनर्जी है”।

पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों  को मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है, लेकिन हमने अपने ही सुंदर ग्लोब को धूमिल भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब दुनिया ने और भारत में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है और इस एनर्जी के बहुत स्त्रोत  है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पी एम सूर्या घर: मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पी एम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवनचक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। ऊर्जा मंत्री ने  केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।  

इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायण तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल प्रधानों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आर्शीवाद लिया*

चंडीगढ़/अम्बाला, 20 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की के आवास पर आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मोहित कौशिक, प्रमोद लक्की व रवि बुद्धिराजा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच आर्शीवाद लिया।

इस दौरान श्री विज ने मंडल प्रधानों को आर्शीवाद देते हुए स्वयं उन्हें लड्‌डू खिलाए और उनकी नियुक्ति की खुशी में वह ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ खूब झूमें। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नए मंडल प्रधानों से पार्टी हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा भाजपा संगठनात्मक पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन होता है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सोम चोपड़ा, ललता प्रसाद, विपिन्न खन्ना के अलावा राजीव डिम्पल, विजेंद्र चौहान, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, रामबाबू यादव, बलकेश वत्स सहित अन्य मौजूद रहे।

सदर मंडल से रवि बुद्धिराजा, महेशनगर से हर्ष बिंद्रा, ग्रामीण से मोहित कौशिक और शास्त्री मंडल से प्रमोद लक्की चुने गए, फूल-मालाएं पहनाकर

भाजपा प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए विपिन खन्ना, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान और किरणपाल चौहान चुने गए

भाजपा संगठनात्मक पार्टी जिसमें पोस्टर लगाने व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है : मंत्री अनिल विज  

चंडीगढ़/अम्बाला, 19 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के चारों सदर, महेशनगर, ग्रामीण व शास्त्री मंडल के संगठनात्मक चुनाव लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुए।

प्रजातांत्रिक पार्टी भाजपा द्वारा पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को अपनाते हुए भरे सभागार में हर मंडल प्रधान के लिए नामों का प्रस्ताव रखा गया जिसका उसी मंडल के पदाधिकारियों द्वारा समर्थन के उपरांत चयन किया गया। चुनाव में सदर मंडल से रवि बुद्धिराजा, महेशनगर मंडल से हर्ष बिंद्रा, ग्रामीण मंडल से मोहित कौशिक तथा शास्त्री मंडल से प्रमोद कुमार लक्की का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नवनियुक्त मंडल प्रधानों को कैबिनेट मंत्री अनिल विज एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

इसी दौरान भाजपा प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए विपिन खन्ना, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान और किरणपाल चौहान का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया।

ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया आज अम्बाला छावनी में चुनाव कराने के लिए जिला सह चुनाव प्रभारी संजय शर्मा ने आना था मगर उनके बाहर होने के कारण उन्होंने मुझे चुनाव कराने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा इस बार मंडल प्रधान 45 वर्ष आयु से कम बनाने के निर्देश पार्टी द्वारा दिए गए हैं। मगर, इससे अधिक आयु वाले सीनियर नेताओं को भी पार्टी के अह्म पद दिए जाएंगे जिससे पार्टी बेहतर तालमेल से चल सके।

इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त प्रधानों को शुभकामनाएं दी और पूर्व मंडल प्रधानों के किए गए कार्यों की प्रशंसा की। वहीं, नवनियुक्त मंडल प्रधानों को ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता सोम चोपड़ा, ललता प्रसाद, ओम सहगल, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, रामबाबू यादव, नरेंद्र राणा, संजीव सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, सुरेंद्र बिंद्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।  

भाजपा का संगठन पर्व देशभर में चल रहा है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा संगठन पर्व चल रहा है। देश के अन्य राज्यों में संगठन चुनाव हो चुके है, पार्टी ने हर मंडल के लिए दो-दो चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जिन्होंने मंडलों के चुनाव कराए। पहले हमारे तीन मंडल थे, मगर हमारे विस्तार के कारण अब चार मंडल हो गए है जिनमें सदर, महेशनगर, ग्रामीण तथा शास्त्री मंडल है। हमारे सदर मंडल के 60 बूथों, ग्रामीण मंडल के 61 बूथों तथा महेशनगर मंडल के 63 बूथों के चुनाव हो चुके हैं। आज सभी बूथ प्रधान व वरिष्ठ नेता मंडल प्रधान चुनने के लिए मौजूद है। आज हमारे मंडलों का चुनाव होगा जिसमें बाद जिला, प्रदेश और फिर देश का चुनाव होगा जिसे प्रजातांत्रिक पार्टी कहते हैं।

भाजपा संगठनात्मक पार्टी जिसमें पोस्टर लगाने व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है : मंत्री अनिल विज  

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा में प्रजातांत्रिक व संगठनात्मक व्यवस्था है जबकि बाकि पार्टियों में ऊपर से संगठन नीचे आता है। भाजपा में पोस्टर लगाने व स्टेशन पर चाय बनने वाला व्यक्ति भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। यह खासियत केवल भाजपा में है।

उन्होंने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं और आप हमारा पावर हाउस हो तथा बिना पावर हाउस के बैटरी चार्ज नहीं हो सकती। आप से ही हमें दिन-रात काम करने की ऊर्जा मिलती है। हम एक पल भी काम करने से नहीं रुकते और उसके पीछे जो ताकत है वह कार्यकर्ताओं की है।

भाजपा में प्रजातंत्र अन्य पार्टियां तो कुनबों की तरह : अनिल विज

मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हम अगले समय के लिए भाजपा संगठनात्मक चुनाव करने के लिए एकत्रित हुए हैं। देश के परिदृश्य में जितनी भी राजनीतिक पार्टी है उनमें केवल भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था से काम चलता है। कुछ कुनबे है जिनमें कांग्रेस है और उनमें गांधी परिवार से बाहर कुछ सोचा ही नहीं जाता। कांग्रेस में गांधी परिवार के सिवा कोई कुछ नहीं बन सकता और उसी प्रकार से लालू प्रसाद यादव की पार्टी में लालू के बाहर कुछ नहीं हो सकता।

इसी तरह मुलायम सिंह की पार्टी उनसे बाहर नहीं गई, मायावती तथा ममता बनर्जी की पार्टी उनसे बाहर नहीं गई। यह सभी वन मैन पार्टी है जिनमें प्रजातंत्र जिंदा नहीं है और जिन पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है वह देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकते। हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रजातांत्रिक प्रणाली है जिसमें जनता का राज है। प्रजातंत्र में इसकी व्यवस्था की गई है कि लोग अपने नुमाइंदे चुनते है और वह जाकर फैसले करते हैं।

वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक के तय दावा आवेदनों की जांच करेंगे सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अब्दुल मजीद – अनिल विज

औद्योगिक कंपनियों में फर्जी घटनाओं को दिखा करके गलत दावे आवेदन प्रस्तुत करके बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने की लगातार मिल रही थी शिकायतें – विज

चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक नूंह और गुरुग्राम-IV के कर्मचारी प्रतिकर (कंपनसेशन) अधिनियम, 1923 के तहत आयुक्तों द्वारा तय दावा आवेदनों की जांच का कार्य एक विशेष जांच समिति (एसआईसी) ने आरंभ कर दिया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक नूंह और गुरुग्राम-IV के कर्मचारी प्रतिकर (कंपनसेशन) अधिनियम, 1923 के तहत आयुक्तों द्वारा तय दावा आवेदनों की जांच के लिए सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अब्दुल मजीद की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति को गठित किया गया है ताकि उपरोक्त समयावधि के तय दावा आवेदनों की जांच की जा सके।

उन्होंने बताया कि नूंह और गुरुग्राम में औद्योगिक कंपनियों में फर्जी घटनाओं को दिखा करके गलत दावे आवेदन प्रस्तुत करके बीमा कंपनियों से मुआवजा लिया गया था और इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों के बारे में यह एक विशेष जांच समिति गठित की गई है जो इन शिकायतों और इन दावा आवेदनों की जांच करेगी और इस समिति ने जांच का अपना काम आरंभ भी कर दिया है।

अम्बाला 19 जनवरी 2025:

संबंधित एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए विभाग ने

कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर सुखदेव सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की थी

चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पिछले दिनों कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की थी और इस संबंध में विभाग द्वारा एक पत्र जारी करते हुए संबंधित एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

पत्र में बताया गया है कि एसएचओ पीएस राजौंद द्वारा डीएसपी कलायत के माध्यम से इस कार्यालय में दिनांक 10.01.2025 को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इस रिपोर्ट में, यह उल्लेख किया गया है कि एएसआई सुखदेव ने इस मामले के जांच अधिकारी के रूप में पीपी किठाना में तैनात रहते हुए, केस एफआईआर नंबर 229 दिनांक 16.09.2024 अंडर सेक्शन 281/125(ए), 106 बीएनएस पीएस राजौंद की जांच के दौरान अपने आधिकारिक कर्तव्य में घोर लापरवाही दिखाई है।

पत्र में यह भी बताया गया है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए एएसआई सुखदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान, उन्हें एचसीएसआर-2016 के नियम के तहत स्वीकार्य आधे वेतन पर छुट्टी पर रहने पर मिलने वाले अवकाश वेतन के बराबर राशि का निर्वाह भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ नियमित विभागीय जांच का आदेश दिया जाता है तथा उसे पूरा करने का जिम्मा कैथल के डीएसपी (क्राइम) को सौंपा गया है। कैथल के डीएसपी (क्राइम) प्रतिदिन कार्यवाही करके विभागीय जांच पूरी करेंगे तथा शीघ्रता से अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज सुखदेव सिंह को ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी।

सेल्फी प्वाइंट पर रंग-बिरंगे लाइटों वाले फव्वारे इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे

चंडीगढ़/अम्बाला, 19 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने “आई लव अम्बाला सदर” सेल्फी प्वाइंट पर स्वयं सेल्फी लेते हुए लाखों रुपए की लागत से बने फाउंटेन व पार्क का उद्घाटन किया किया। अब यह सेल्फी प्वाइंट अम्बाला छावनी के लोगों में बेहद कम समय में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस सेल्फी प्वाइंट पर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए कहा कि यह क्षेत्र लोगों में आकर्षण का केंद्र साबित होगा जोकि अम्बाला छावनी की सुंदरता को पहले से भी ज्यादा बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट पर दो फव्वारों के साथ-साथ लोगों के बैठने की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां बने सेल्फी प्वाइंट के समक्ष लोग अपनी फोटो ले सकेंगे।

छावनी के कैपिटल चौक पर बना यह सेल्फी प्वाइंट मंत्री अनिल विज द्वारा उद्धाटन करते ही लोगों में प्रचलित हो गया है और यहां पर सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लगनी प्रारंभ हो गई है। खासकर रात्रि के समय इस सेल्फी प्वाइंट की सुंदरता निखर रही है। यहां बने फव्वारों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई है जोकि इसकी सुंदरता को चार गुणा बढ़ा रही हैं।

गौरतलब है कि 32.93 लाख रूपए की लागत से कैपिटल चौक पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण नगर परिषद द्वारा किया गया है। यहां पर दो फाउंटेन के साथ-साथ सुंदर छोटा पार्क व बैठने की सुविधा है जिसकी सौगता कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जनता को प्रदान की है। सेल्फी प्वाइंट पर दीवार पर “आई लव अम्बाला सदर“ लिखा हुआ है जहां लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द को जोड़ कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया – अनिल विज

“कांग्रेस वाले बाबा साहब के प्रति प्रेम दिखा कर लोगों को धोखा देने का काम कर रहे है” – विज

केजरीवाल के प्रति लोगों को गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए – विज

इंडी गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वह दिल से शामिल नहीं हुए – विज

कांग्रेस के अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं – विज

अधिकारियों को निर्देश, बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए – विज

चंडीगढ, 19 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज फिर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि “जितना अंबेडकर जी की विचारधारा को आहत कांग्रेस ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी के बनाए संविधान को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद दो शब्द को जोड़ कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया जबकि बाबा साहब ने ये शब्द नहीं लिखे थे”।

बाबा साहब के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू ने चुनाव में हराने के लिए भाषण दिया – विज

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि “इन शब्दों के बारे में क्या वे सोच नहीं सकते थे सोच सकते थे, इसलिए उन्होंने नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू ने चुनाव में हराने के लिए भाषण दिया। विज ने कहा कि कांग्रेस वाले तो बाबा साहब को संविधान सभा में भी आने नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस वाले बाबा साहब के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं और कभी-कभी यह नीले कपड़े भी डाल कर आते हैं और यह सब लोगों को धोखा देने के लिए है”।

केजरीवाल के प्रति लोगों को गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए – विज

भाजपा उम्मीदवार के समर्थकों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “क्या हुआ है क्या नहीं हुआ है यह जांच का विषय है, लेकिन यह माना कि केजरीवाल के प्रति लोगों का गुस्सा है लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए यह तरीका ठीक नहीं है”।

इंडी गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वह दिल से शामिल नहीं हुए – विज

कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हरियाणा और दिल्ली के चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन जैसे ही केजरीवाल जेल से बाहर आए, उन्होंने अलग से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, के संबंध में पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वह दिल से शामिल नहीं हुए थे, यह सिर्फ ऊपर से एक हो सकते हैं, लेकिन उनके दिल अलग-अलग है इसलिए क्या फायदा इस बात को कहने का”। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “लेकिन कुछ ना कुछ वजह तो रही होगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो गुस्ताखियां की होगी”।

कांग्रेस के अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं – विज

कांग्रेस में हुड्डा ग्रुप में बगावत को लेकर पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “धीरे-धीरे उनकी सारी सच्चाइयां सामने आ रही है और कौन नेता क्या कर रहा है किसके लिए कर रहा है किसके साथ है। इन्होंने (कांग्रेस) कभी भी एक व्यक्ति को नेता नहीं माना, अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग तरह से यह मानते हैं इनके अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं उनकी आस्था भी अपने-अपने धड़ों के प्रति है ना पार्टी के प्रति है और ना ही पार्टी नेतृत्व के प्रति है ऐसी स्थितियों में सीएलपी लीडर भी नहीं बना पाए क्योंकि ये धड़े हैं तो धड़ों का बनाना मुश्किल होता है”।

अधिकारियों को निर्देश, बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए – विज

हरियाणा रोडवेज में बस स्टैंड से बाहर सवारियों को बिठाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और मैंने भी बस स्टैंड के निरीक्षण किए हैं की बसों को बस स्टैंड के अंदर लेकर जाया जाए और कहीं पर भी यदि कोई बाईपास या हाईवे बना हुआ है वहां से निकाल कर ना लेकर जाएं। बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर के थाने ले जाओ”।

चंडीगढ़/अम्बाला, 18 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज का अम्बाला छावनी विधानसभा की जनता के लिए लगने वाला जनता कैंप इस सोमवार, दिनांक 20 जनवरी को नहीं लगेगा।

ऊर्जा मंत्री श्री विज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे जिसमें देश के कई राज्यों के ऊर्जा मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण सोमवार अम्बाला छावनी में जनता कैंप नहीं लगेगा।

गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज हर सप्ताह सोमवार को जनता कैंप लगाते हैं।

“हरियाणा में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है” – अनिल विज

“लेकिन यह (विपक्ष) तो बयान बहादुर है और फटाफट जो कोई चिट्ठी देखी और बयान दे दिया” – विज

“पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको (मोहन लाल बडोली) इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए” – विज

अनिल विज की पटवारियों से अपील – “लोगों का काम किया करें और भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए”

चंडीगढ़, 18 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं और इस बारे में मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी और उम्मीद है कि उनकी चिट्ठी आ गई होगी, अगर आज उनकी चिट्ठी आ गई होगी तो आज ही हम एजेंसी को अपना काम आरंभ करने की चिट्ठी जारी कर देंगे”। इसके अलावा, उन्होंने बिजली की दरों में सर्चचार्ज को बढ़ाने के संबंध में साफ करते हुए कहा कि “हरियाणा में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है बल्कि पिछले साल का जो सरचार्ज था उसे ही कंटिन्यू किया गया है”।

श्री विज आज अम्बाला छावनी में साईकल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाईटों के साथ-साथ कैपिटल चौक पर पार्क व फव्वारे का उदघाटन करने के उपरांत हुड्डा द्वारा दिए गए बिजली के पावर प्लांट को लगाने और बिजली के सरचार्ज को बढ़ाने के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

सरचार्ज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “यह चिट्ठी पढ़ते नहीं है, वह पिछले साल की चिट्ठी है। उन्होंने कहा कि जो पिछले साल सरचार्ज था, वही जारी रहेगा”। श्री विज ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि “लेकिन यह (विपक्ष) तो बयान बहादुर है और फटाफट जो कोई चिट्ठी देखी और बयान दे दिया। उन्होंने विपक्ष को समझाते हुए कहा कि पहले पढ़ तो लो सारी चिट्ठी कि उसमें क्या लिखा हुआ है, जबकि उसमें कंटिन्यू लिखा हुआ है नया कोई सरचार्ज नहीं लगाया गया”।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली प्रकरण के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मोहनलाल जी ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं और जो गवाह थी उसने भी कहा कि मैं निर्दोष हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे। लेकिन जब तक हिमाचल की पुलिस उनको (मोहन लाल बडोली) निर्दोष साबित नहीं कर देती तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको (मोहन लाल बडोली) इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए”।

भ्रष्ट पटवारियों के नाम जारी होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अगर उन्होंने कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने डाटा एकत्रित किया है और इसके लिए मैं सरकार को साधुवाद देता हूं कि सरकार ने इस डाटा को एकत्रित किया है”। उन्होंने पटवारियों से भी अपील करते हुए कहा कि “लोगों का काम किया करें और भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए”।
…..

अम्बाला छावनी गांधी ग्राउंड में साईकल ट्रैक के उदघाटन अवसर पर फाउंडेशन स्टोन में अपने नाम को लेकर एक बार फिर से अनिल विज अधिकारियों पर नाराज हो गए और इसके पटल पर लिखे गए नाम को लेकर विज बोले यह मेरा नाम टेम्पररी लिखा हुआ है इसे सही करने की बात की
इस अवसर ने ऊर्जा मंत्री विज ने साईकल चला कर ट्रैक का उद्घाटन किया

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के PSO सुरिंद्र इन दिनों चर्चाओं में है, और लोगों की खूब तारीफ बटोर रहे है दरअसल सुरेंद्र ने हाल ही में अपने बेटे की शादी बिना दहेज के की है और अपनी बहू को घर लेकर आए हैं जिसने सभी के दिल को खुश कर दिया है कि एक पुलिस वाला जहां आजकल सिर्फ अपने दबंग रवैया और किसी केस को निपटने के लिए पैसे लेने वाली छवि का रह गया है दूसरी तरफ सुरेंद्र ने अपने बेटे की बिना दहेज की शादी कर एक नई मिसाल कायम की है और सभी को सीख दी है।

पुलिस जिसका नाम सुनते ही दिमाग में दबंग वाली छवि सामने आ जाती है, लेकिन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के PSO ने इस दबंग वाली छवि के साथ साथ इंसानियत की एक नई मिसाल भी कायम की है दरअसल PSO सुरिंद्र के बेटे की हाल ही में शादी हुई है और उन्होंने अपने बेटे की शादी कुछ ऐसे तरीके से की जो हर व्यक्ति के लिए एक मिसाल बन गए दरअसल उन्होंने बिना दहेज लिए अपने बेटे की शादी कर अपनी बहू को घर लेकर आए हैं। उनके तारीफ भरे काम के बाद आज हर व्यक्ति उनकी और मंत्री अनिल विज की तारीफ करता नहीं थक रहा। इस बारे में जब सुरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की शादी ली है और ₹1 भी दहेज में नहीं लिया यह सब उन्होंने अपनी ड्यूटी और मंत्री अनिल विज से सीखने और हर व्यक्ति को यह संदेश दिया है कि अपने घर बहू लेकर आए दहेज नहीं।

बैठक में सीवरेज लाइन, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, मल्टीलेवल कार पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

अम्बाला/चंडीगढ़, 12 जनवरी

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्री विज ने बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों को छावनी चल रहे विकास कार्यों के शीघ्र पूरा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में डाली जा रही सीवरेज पाइप लाइन के कार्य की समीक्षा की तथा जहां-जहां पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां सड़क रिपेयर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बब्याल, खुड्‌डाखुर्द, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को लेकर जानकारी ली। नप अधिकारियों ने बताया कि बब्याल में एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि शेष तीनों एसटीपी का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निगार सिनेमा के साथ गली में डाले जा रहे स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के कार्य की जानकारी ली तथा रोड के बीच में लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर के समक्ष भी बिजली की तारों को हटाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक को जल्द प्रारंभ करने के लिए यहां साइकिलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि इसका जल्द उद्घाटन किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे रोड पर मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए ताकि टॉप फ्लोर पर भी ज्यादा से ज्यादा कार खड़ी की जा सकें। उन्होंने कार पार्किंग में कार लिफ्ट का भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन डालने के कार्य की समीक्षा की

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ सदर क्षेत्र में डाले जा रहे स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। श्री विज ने इस दौरान पानी निकासी को लेकर विभिन्न स्थानों पर लेवल भी चेक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ईदगाह रोड पर गुडगुडिया नाले के किनारे दीवार का निर्माण भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा बैठक में अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री कर सकते है इसका उद्घाटन अनिल विज

अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी होगी – अनिल विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा – विज

डोमैस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी, इसका बनना बहुत बड़ी उपलब्धि – विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज

एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी – विज

उड्डयन मंत्री से आग्रह – इंडियन एयरलाइंस व इंडिगो जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 11 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का सारे क्षेत्र के लिए बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल की कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।  

सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और जल्द ही गेट व अन्य स्थानों पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा कारणों से यहां पर लगने वाले उपकरणों व अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारी ने ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया कि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और उपकारण जल्द ही यहां पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद गेट व अन्य स्थानों पर इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के प्रांगण में खाली पडे स्थान की सही तरीके से लैवलिंग व सफाई व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए ताकि यहां की सुंदरता बढ़ सके।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि डिफेंस से 133 करोड़ रुपए में यहां पर एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए जमीन ली गई है। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपए स्ट्रक्चर के लिए राशि दी गई है तथा 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग तैयार की गई है। अभी यहां पर उपकरण लगने हैं, जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और उपकरण आते ही यहां पर इन्हें इंस्टाल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि अम्बाला रेलवे का पुराना जंक्शन है। कईं प्रदेश इससे जुड़े हैं और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा जिससे अम्बाला छावनी की सुंदरता ओर बढेगी।

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज

श्री विज ने यह भी बताया कि पिछले दिनों वह केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दिल्ली में मिले थे और उनसे बातचीत हुई है तथा उसके बाद से डोमेस्टिक एयरपोर्ट के कार्यों मे तेजी भी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले केंद्र की पुलिस को तैनात किया जाना था लेकिन उन्होंने उड्डयन मंत्री से इस विषय में बातचीत की है और अब यहां पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी। इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को जो प्रशिक्षण दिया जाना है, उसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर  सारे पुख्ता इंतजाम  होंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा।

उड्डयन मंत्री से आग्रह – इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज

ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यहां से जो फ्लाइट चलेगी इसके लिए एयरलाइन से समझौता हुआ है, जिसमें अम्बाला और हिसार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उड्डयन मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि यहां पर इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए। निसंदेह इन दोनों एयरलाइन के आने से यहां से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। उन्होने यह भी बताया कि इस डोमैस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

इस मौके पर उनके साथ अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल मौजूद रहे तथा मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, संजीव  सोनी, राम बाबु यादव, श्याम अरोड़ा, ललता प्रसाद, आशीष अग्रवाल, भरत कोछर के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

श्री विज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्यु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

श्री विज ने एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

चंडीगढ़, 10 जनवरी –  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं इसलिए मैंने सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें। इसी कडी में श्री विज के द्वारा आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्सु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार,  एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं’’।

श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कैथल में आज एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इतने लंबे समय से इस पुलिस कर्मचारी द्वारा जो कार्रवाई की जानी चाहिए थी उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जो गंभीरता दिखानी चाहिए थी, उसमें गंभीरता नहीं दिखाई गई, जबकि इस मामले में एक छोटे नन्हें बच्चे की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि नियम है कि बस में परिचालक होना चाहिए जो बच्चे को उसके अभिभावकों के पास छोड़कर आएगा लेकिन इस मामले में बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है तथा आज भी कह रहे हैं कि हमने स्कूल को लिखा है कि हमें नियम बताया जाए। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी नियम के बारे में बता रहे हैं कि स्कूल का दायित्व है कि वह अभिभावकों तक बच्चों को छोड़कर आए। उन्होंने बताया कि बस में परिचालक की भी नियुक्ति नहीं की हुई है इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, वह भविष्य में की जाएगी’’।

ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माने की शिकायत को अगली बैठक में रखा जाएगा- विज

ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माना न भरने के संबंध में ग्रीवेंस को न रखने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘इस शिकायत को मैनें अगली बैठक में कार्रवाई सहित रखने के आदेश दे दिए हैं और उसमें रिपोर्ट सबमिट की जाएगी’’।

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

कैथल में ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस संबंध में एक आरोप लगाया गया था कि डिपार्टमेंट प्राइवेट में पैसे की मांग कर रहा है और काम करने के लिए तैयार है, मैंने इसको गंभीरता से लेते हुए पिछले एक साल में जितने ट्रांसफार्मर या खंभे बदले गए हैं उसकी जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं और इस संबंध में एक एसआईटी बनाई जाएगी, कि वास्तव में क्या खंभे या ट्रांसफार्मर बदलने के उचित राशि ली गई हैं या राशि जमा कराई गई हैं या नहीं कराई गई हैं’’।

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

बिजली मीटर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और जब यह स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो लोगों को बहुत फायदा होगा’’।

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

परिवहन विभाग में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं। इसके अलावा, सभी बस अड्डों पर लोगों को स्वच्छ व पोस्टिक भोजन मिले, इसके लिए मैंने विभाग को कहा है कि वह हरियाणा टूरिज्म से बात करके देखें कि हरियाणा टूरिज्म हमारे सभी बस अड्डों पर भोजन दे सकते हो ताकि लोगों को अच्छा भोजन मिल सके क्योंकि हम इतनी बड़ी और लंबी दूरी की बसों को संचालित करते हैं और लोगों को जाना होता है तो हम चाहते हैं कि लोगों को अच्छा भोजन मिले और पौष्टिक भोजन मिले। इसके साथ-साथ चालकों के लिए भी स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिले क्योंकि वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा टूरिज्म के साथ परिवहन विभाग का इस दिशा में कोई करार नहीं हो सका तो रेलवे सारे देश के अंदर यात्रियों को खाना परोसती है और रेलवे से जाकर बात की जाएगी। उसी तर्ज के ऊपर हरियाणा में भी ऐसी ही कोई प्रणाली शुरू की जाएगी ताकि लोगों को किफायती और शुद्ध भोजन मिल सके’’।

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

गृह मंत्रालय ना मिलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा, मैं वर्कर हूं और सात बार का मैं विधायक रहा हूं, साल 1990 से विधायक बनता आ रहा हूं, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं तथा जो मेरी ड्यूटी लगती है उसका मैं निर्वहन करता हूं’’।

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

गत दिवस एक किसान द्वारा आत्महत्या करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों का धरना पंजाब की धरती पर चल रहा है और किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं। पंजाब में श्रीमान केजरीवाल जी की पार्टी की सरकार है, और ना उनके मुख्यमंत्री भगवान मान जी ने और ना उनके किसी मंत्री ने किसानों का हाल जाना, जबकि वहां पर किसान नेता डल्लेवाल जी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी आदेश दिए हैं, वह (आप पार्टी) उनकी भी पालना नहीं कर रहे हैं और इस सबको देखकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत का पता चलता है, शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे ताकि अनहोनी हो और ये अपनी राजनीति का खेल खेल सके’’। उन्होंने पत्रकारों के पूछने पर पुनः दोहराया कि ‘‘किसान पंजाब की धरती पर बैठे हैं और पंजाब सरकार को उनसे (किसानों से) बातचीत करके इस मसले को हल करना चाहिए’’।

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी के मुरझाए हुए, लटके हुए चेहरे नजर आ रहे हैं, उससे अच्छी प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को मान चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल आम आदमी पार्टी के आदरणीय केजरीवाल जी ने और उनके नेताओं ने जो बयान दिया है कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर यहां वोट बनाए जा रहे हैं। इस पर, श्री विज ने सवाल खडा करते हुए कहा कि क्या यूपी या बिहार के लोग बिकाऊ है। उन्होंने बताया कि वह यूपी, जिसने रामचंद्र दिए,  कृष्ण जी दिए और जिन्होंने सारी दुनिया में जाकर उपदेश दिए। इसी प्रकार,  वह बिहार जहां से बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और सारे विश्व में जिन्होंने ज्ञान फैलाया। क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए, क्या उनको कोई भी उठा कर ले जा सकता है, क्या उनकी वोटें बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये सब आम आदमी पार्टी की बौखलाहट है क्योंकि वह अपना चुनाव हार चुके है’’।

हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री श्री अनिल विज जी के नेतृत्व में अम्बाला छावनी में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इसी कड़ी में भाजपा नेता श्री कपिल विज जी के मार्गदर्शन में आज वार्ड नम्बर 22, सुंदर नगर मे लगभग 09 लाख की लागत से नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। भाजपा सदर मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद लक्की जी के नेतृत्व में भाजपा वार्ड प्रधान श्री जंग बहादुर पाल जी व बुथ प्रधान श्री कपूर सिंह जी ने नारियल फोड़कर इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अवतार सिंह, राजिंदर सिंह, बंटी, ज्ञान ठाकुर, रवि वर्मा, कृष्णपाल, अतुल, सुरिंदर कौर, सरिता, रोहिणी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘‘मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है, वह ऊपर ही होना चाहिए’’ – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं – अनिल विज

‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है’’- विज

‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं’’- विज

चण्डीगढ, 9 जनवरी- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कर्मचारियों के स्थानातंरण अधिकार के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए’’।

श्री विज ने यह प्रतिक्रिया गत दिवस पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा के गुरूग्राम के आवास पर पत्रकारों द्वारा ‘कुछ मंत्रियों के पास स्थानातंरण अधिकार होने के बारे में मुख्यमंत्री से डिमांड करने, और मुख्यमंत्री द्वारा इसे नकारने’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में दी।  

मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं – विज

इसी प्रकार, जनता दरबार में जो लोग समस्याएं लेकर आते हैं और उनकी समस्याओं को आप सुनते हो और उनसे बात करते हो और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उपरांत क्या अनूभूति होती है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर सोमवार को केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप आयोजित किया जाता हैं’’।  

पत्रकार द्वारा दोबारा से जनता दरबार आयोजित करने के संबंध में पूछने पर उन्होंने पुनः कहा कि ‘‘मैंने प्रदेश का जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं’’।

‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है’’- विज

ऐसे ही, हुडडा द्वारा कांग्रेस पार्टी छोडे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है और न ही जनता के पास कोई सुनने वाला है तथा न ही हाईकमान में सुनने वाला है, तो इनका तो काम ही समाप्त हो चुका है’’।

‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं’’- विज

‘कहते हैं कि जो महकमा ठीक नहीं होता, उसे अनिल विज सुधार देते हैं’, के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं और हमें महकमो की जरूरत नहीं हैं’’।

विज का सवाल – “पंजाब में किसानों के धरने और आमरण अनशन के पीछे भी क्या उनकी (आप पार्टी की सरकार) कोई गेम है या वह किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं”*

*”किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए है” – विज*

*वह (पंजाब सरकार की आप पार्टी) क्यों माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं” – विज*

*”इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a” – विज*

*”कांग्रेस को पता है कि हमारी सरकार तो आनी नहीं है” – विज*

चंडीगढ़, 9 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज फिर आप पार्टी को घेरते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी तो कुछ भी कर सकती है और पंजाब में किसानों के धरने और आमरण अनशन के पीछे भी क्या उनकी (आप पार्टी की सरकार) कोई गेम है या वह किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए है”।

श्री विज आज खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और शंभू बॉर्डर पर एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने  के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

*”आप पार्टी की पंजाब सरकार क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं” – विज*

श्री विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं और पंजाब में श्रीमान अरविंद केजरीवाल की पार्टी के मुख्यमंत्री हैं और उनकी सरकार है। उन्होंने कहा कि वह (पंजाब सरकार के आप पार्टी नेता) जाकर क्यों नहीं देख रहे हैं और क्यों वह (पंजाब सरकार की आप पार्टी) माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं”।

*”इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a” – विज*

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन की पार्टियां अलग-अलग दिखाई दे रही है और टीएमसी और सपा ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया है जबकि कांग्रेस अकेली पड़ गई है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a, इस प्रकार से इन पार्टियों में जो समझ होनी चाहिए थी वह पहले दिन से ही नहीं रही और जिसको जहां-जहां अपने क्षेत्र में लाभ मिलता है वह अपने-अपने ढंग से चल रहा है”।

*”कांग्रेस को पता है कि हमारी सरकार तो आनी नहीं है” – विज*

दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा 25 लाख रुपए के मुफ्त इलाज देने की घोषणा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी”, इसलिए कांग्रेस को पता है कि हमारी सरकार तो आनी नहीं है, चाहे वह जो मर्जी घोषणाएं करें।

परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं – विज

गुरूग्राम के नए बस अडडे में सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी- अनिल विज

हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रुव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज

श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

पानीपत में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

नगर निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी- विज

मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है – विज

गुरूग्राम, 8 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा श्री विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है।

श्री विज आज गुरूग्राम में बस अडडे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरूग्राम के बस अडडे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अडडे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती हैं, के बस अडडे को देखने आए थे और बस अडडे को देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है जोकि इस बस अडडे का ये हाल है।

गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली, डीपीआर बनाई जा रही है – विज

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली है और इस बस अडडे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अडडे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अडडे को बनने में समय लगेगा और तब तक इसी जगह पर सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, यहां की कैंटीनों में अप्रूव्ड खाने-पीने की चीजें भी मिलंें ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम बस अडडे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोडना होगा तो महाप्रबंधक मुझे एक प्रस्ताव बनाकर भेंजें ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा – विज

बस अडडे के बाहर अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां के संबंधित एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि यदि बस अडडे के बाहर कोई बस खडी मिलंे तो उसे तुरंत थाने में ले जाया जाए। बस अडडे में महिला शौचालय बंद होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक बस अडडा चल रहा है तब तक कोई भी शौचालय बंद नहीं हो सकता और पीने का पानी भी बंद नहीं हो सकता। इस प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सभी सवारियों को मिलें जैसे कि पंखें या लाईट इत्यादि। गुरूग्राम में नया बस अडडा बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के बस अडडे के लिए जगह ले ली गई है और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बन रही है तथा गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा।

हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज

बस अडडे में खाने पीने की चीजें स्वच्छ मिलें, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज उन्होंने निरीक्षण के लिए फूड सेफटी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी। बस अडडों पर सवारियों को स्वच्छ खाने-पीने की चीजें मिलें, इसके लिए हमने नीति बनाई है और इस संबंध में हम हरियाणा टूरिज्म से बातचीत भी कर रहे हैं कि हरियाणा टूरिज्म सभी बस अडडों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवा सकें ताकि लोगों को एक मापदण्ड आधारित व अच्छी चीजें मिलंे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि साफ सुथरी चीजें और पानी असली मिलेें।

बस अडडे पर स्वच्छ खाने-पीने की चीजें देने के लिए अधिकारियों को अध्ययन करने के लिए दिए हैं निर्देश – विज

श्री विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और रेलवे ने इस बारे में अपनी कारपोरेशन भी बना रखी हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें, यदि रेलवे स्वच्छ खाना-पीना उपलब्ध करवा सकती है तो हम भी अपने बस अडडों पर सवारियों व स्टाफ को अच्छा खाना-पीना क्यों नहीं उपलब्ध करवा सकते।

महाप्रबंधक को निर्देश- वैक्यूम कलीनर मशीन से रोजना बस अडडा हो साफ, दिन में दो बार हो पानी का छिडकाव

इधर, निरीक्षण के दौरान श्री विज ने गुरूग्राम के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जब तक गुरूग्राम का नया बस अडडा नहीं बनता, तब तक पुराने बस अडडे में क्या-क्या सुविधाएं सवारियों को दी जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर पूरे बस अडडे की सफाई करवाई जाए और वैक्यूम कलीनर मशीन से ये रोजना बस अडडा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अडडे में दिन में दो बार पानी का छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए ताकि धूल न उड सकें। इस पर, महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि वे रोजाना बस अडडे की सफाई करवाएंगंे और पानी का छिडकाव भी करवाएंगें।

बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश, बस अडडे के आने-जाने के रास्ते में न हो अतिक्रमण

निरीक्षण के दौरान श्री विज ने आज बस अडडे में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए दाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दुकानों पर सवारियों के लिए खाने-पीने की चीजों के दाम लिखें होने चाहिए तथा सवारियों से खाने-पीने की चीजों के अतिरिक्त दाम न वसूले जाएं। इसके अलावा, बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश दिए कि बस अडडे के बाहर आने जाने के रास्ते में व अतिक्रमण करने वाली बसों को हटवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। औचक निरीक्षण के दौरान श्री विज ने बस अडडे के शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि ये शौचालय रोजाना साफ होने चाहिए और किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए।

श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

इसके पश्चात, श्री विज ने आज गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तथा अधीक्षण अभियंता बी.के. राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। इसी प्रकार, उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की। श्री विज ने उपकरण खरीद से संबंधित एक फाइल को देखा और उस पर नाराजगी व्यक्त की तथा साथ ही उपकरण खरीद की फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि इस उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी। इसके अलावा, श्री विज ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की तथा उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी अपना कार्य ठीकठाक से करें, लोगों को सुविधाएं मिलें, भ्रष्टाचार न हों, प्रणालीबद्ध कार्य हों, समय पर कार्य हों। औचक निरीक्षण के दौरान कमियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक-दो फाइलों को उन्होंने देखा है, उनकी जांच करवाई जाएगी। यदि उपकरण खरीद की जा रही है तो सामान्य कोटेशन पर खरीद की जा रही है जबकि ऐसा सिस्टम नहीं हैं, ये ऑनलाईन होना चाहिए।

पानीपत में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

गर्मियों में बिजली की डिमांड बढने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं और सब स्टेशनों को लेकर भी वे जांच करेंगें। उन्होंने कहा कि पानीपत में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी आज हमें एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

नगर निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी- विज

नगर निगम चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी नहीं है क्योंकि अभी वे यह तय नहीं कर पाए कि उनका नेता कौन हैं जबकि नेता पार्टियों के होते हैं ये पार्टी नहीं हैं ये कुछ धडों का समूह है। ये अलग-अलग धडे है और अलग-अलग व्यक्ति धडे चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की बात है तो हमें कोई तैयारी नहीं करनी पडती। हमारे भाजपा के फौजियों को बैरकों में नहीं जाने दिया जाता, वो हमेशा फील्ड में ही रहते है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी।

मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है – विज

जनता दरबार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता दरबार उनके द्वारा बंद कर दिया गया है और केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप लगाया जाता है जबकि प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं। मंत्री के पास स्थानातंरण अधिकार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए।

anil vij nitin gatkari delhi
ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए

“दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं और दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी” – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है- अनिल विज

“हमने (हरियाणा भाजपा) अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है तथा यह जहां-जहां जाएगा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी”- विज

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति की दिशा बदल दी है और काम करने की राजनीति शुरू की है – विज

anil vij nitin gatkari
ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चर्चा करते हुए

आप पार्टी के किसी भी नेता और उनके मुख्यमंत्री ने आज तक किसानों के पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है” – विज

“मुझको लगता है कि आप पार्टी किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके” – विज

विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 8 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “अब दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं और दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, क्योंकि हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है तथा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी”।

श्री विज आज दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

“हमने (हरियाणा भाजपा) अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है तथा यह जहां-जहां जाएगा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी”- विज

उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है और हमने अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है तथा यह जहां-जहां जाएगा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी। उन्होंने कहा कि यहां के बाद महाराष्ट्र का चुनाव हुआ, वहां पर भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई और अब दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति की दिशा बदल दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है – विज

उन्होंने कहा कि “आज तक लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके और झूठे- सच्चे वायदे करके तथा गरीबी हटाओ के नाम पर तीन-तीन चुनाव पार्टियां जीतती रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है और उसे जनता पसंद कर रही है। इसलिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव जीतेगी”।

दिल्ली में शीश महल आम आदमी पार्टी की कब्रगाह बनेगा – विज

दिल्ली में शीश महल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “यह जो शीश महल है जो एक आम आदमी पार्टी ने अपने रहन-सहन के तरीके को बताने के लिए बनाया है, वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कब्रगाह बनेगा”।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी ने कोई नया निवास नहीं बनाया है सभी प्रधानमंत्री इस निवास में रहे हैं नया तो इन्होंने (दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार) बनाया है और दिखाई नई चीज ही जाती है”।

“आप पार्टी के किसी भी नेता और उनके मुख्यमंत्री ने आज तक किसानों के पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है” – विज

किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “किसान जो बैठे हैं वह आम आदमी पार्टी की सरकार, जो पंजाब में है, की धरती पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके (किसान) क्या मुद्दे हैं क्या मामले हैं, को लेकर दिल्ली में चीख चीख कर बात करने वाली आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता और उनके मुख्यमंत्री ने आज तक उनके (किसानों) पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है”।

“मुझको लगता है कि आप पार्टी किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके” – विज

उन्होंने पंजाब में आप पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि “हालात तो यहां तक है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने किसानों से बातचीत करने के लिए एक समिति बनाई हुई है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ आदेश दिए हुए हैं। उन पर भी यह अमल करने को तैयार नहीं है”। उन्होंने कहा कि “मुझको लगता है कि जो किसान नेता डल्लेवाल जी आमरण अनशन पर हैं, आम आदमी पार्टी किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके”।

विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

इसके पश्चात श्री विज ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की और परिवहन क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर आपसी जानकारी सांझा की तथा विचार विमर्श किया।