anilvij

देश में वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि (ह्यूमन एरर) को कम करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव की आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने की प्रशंसा

anil vij delhi

वाहन चालकों को साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके – विज

हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए – विज

हरियाणा में डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा – विज

विज का ट्रांसपोर्टरों से आह्वान – हमें अपने आप से अनुशासन के कदम उठाने होंगे जिससे अच्छे नतीजे सामने आयेंगे

केंद्रीय मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की तारीफ की

anil vij delhi

नई दिल्ली, 7 जनवरी – देश की परिवहन प्रणाली और वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि (ह्यूमन एरर) को कम करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव की आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रशंसा की और कहा कि अनिल विज के सुझाव का वे स्वागत करते है और इस दिशा में वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि को कम करने के साथ साथ यात्रियों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए विभिन्न कदम केंद्रीय मंत्रालय उठाने जा रहा है।

श्री विज ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक और परिवहन विकास परिषद की 42वी बैठक के दौरान हरियाणा की ओर से सुझाव दिया। इस बैठक में हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका भी उपस्थित रहे।

वाहन चालकों को साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके – विज

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक के दौरान श्री अनिल विज ने कहा कि मानव त्रुटि के कारण हमारे देश में 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती है और हमें ऐसी प्रणाली विकसित करनी चाहिए जिससे मानव त्रुटि कम से कम हो और जानमाल का नुकसान कम हो। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को शुद्ध और साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि अनरेस्ट (आरामदायक न होने से) होने वाली वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

anil vij delhi

हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए – विज

श्री विज ने कहा कि जब से वे परिवहन मंत्री बने है तब से उन्होंने हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा टूरिज्म से इस संबंध में जुड़ने के लिए कहा है ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को सही और स्वच्छ खाने पीने की चीजें मिले। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रेलवे में खाने पीने का सामान मिलता है उसी प्रकार से वाहन चालकों को मिलना चाहिए और इस बारे में अध्ययन होना चाहिए। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि वाहन चालकों और यात्रियों के लिए फ्रूट्स इत्यादि की भी सुविधा दी जा सकती है।

हरियाणा में डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा – विज

श्री अनिल विज के सुझाव का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आपके सुझाव के साथ साथ यात्रियों विशेषतौर पर महिलाओं के लिए शौचालय व्यवस्था पर जोर देने वाले हैं और एक योजना लाने वाले है ताकि महिलाओं को साफ सुथरा टॉयलेट भी मिल सके। श्री विज ने बैठक के दौरान बताया कि हरियाणा में वाहन दुर्घटना होने पर डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा है ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत उपचार मिल सके।

विज का ट्रांसपोर्टरों से आह्वान – हमें अपने आप से अनुशासन के कदम उठाने होंगे जिससे अच्छे नतीजे सामने आयेंगे

उन्होंने आज की बैठक में देश की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को आह्वान करते हुए कहा कि ये सही है कि दिन में, रात में, धूप में, सर्दी में, गर्मी में यानी हर मौसम में ट्रांसपोर्ट के लोग काम करते है और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान है लेकिन ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को अनुशासन में लाना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। इसलिए ट्रांसपोर्टरों को अपने ड्राइवर और क्लीनर्स के कार्य के घंटों, ओवर लोडिंग, ओवर साइजिंग, आदि को देखना होगा क्योंकि इन सब चीजों से भ्रष्टाचार का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टाचार मुक्त समाज को आगे लेकर जाना होगा और ये ट्रांसपोर्टरों की भागीदारी के बिना मुमकिन नहीं होगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वे जयपुर गए थे और मार्किट में एक भी स्टूल बाहर नहीं रखा हुआ था तो पता चला कि ये निर्णय मार्किट एसोसिएशन ने लिया है जिससे सभी को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप से अनुशासन के कदम उठाने होंगे और कुछ नियम और कायदे कानून बनाने होंगे जिससे अच्छे नतीजे सामने आयेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की तारीफ की

इसी तरह, आज की बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की भी तारीफ की कि हरियाणा द्वारा इस संबंध बेहतर कार्य किया जा रहा है।

TANGRI BENCH 2
TANGRI BENCH

अम्बाला 7 जनवरी 2025
अम्बाला छावनी में अनिल विज मार्ग कहे जाने वाले रास्ते यानि कि टांगरी नदी के बांध पर सुबह शाम रोज़ाना लोग सैर करने आते हैं और सैर करना स्वस्थय के लिए अच्छा माना जाता हैं परन्तु इस बांध के रास्ते मे कही पर भी बैठने की कोई भी जगह नहीं थी इसी के  चलते  आने  जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता था जब इस बात कि गुहार हरियाणा के ऊर्जा /श्रम /परिवहन मंत्री अनिल विज के समक्ष आई तभी उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि मोके का जाएजा ले कर व्य्वस्था बनाये इसी के साथ जहां अम्बाला छावनी मे हर तरफ चौ मुखा विकास हुआ हैं इसी कड़ी मे आज अम्बाला छावनी महेश . नगर टांगरी बांध साकेत हस्पताल से रेलवे लाइन विद्या नगर बाँध तक लगभग 28 आर सी सी बैंच को लगाया जा रहा हैं जिसके लिए लोग मंत्री विज का आभार जताते नज़र आये तथा ये भी बताया कि यहाँ बांध पर आने जाने वालो के लिए पीने के पानी का भी इंतज़ाम  करवाया  जाए

टांगरी बांध पर लगने बाले बैंच के बारे में बात करते हुए

छात्रा आत्महत्या मामले में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज का विपक्ष पर पलटवार, कहा “छात्रा विपक्ष द्वारा ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा है”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने कभी स्वीकारा नहीं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले में भगवा और कांग्रेस शहजादे राहुल गांधी के गले में जनेऊ नजर आए तो समझ लो कि कहीं न कहीं चुनाव नजदीक हैं“ : अनिल विज

चंडीगढ़/अम्बाला, 01 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा में दलित छात्रा आत्महत्या मामले पर कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि छात्रा विपक्ष द्वारा ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा है।

आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छात्रा किस कांग्रेस विधायक के गांव की थी और किस कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार पर आरोप लगाए हैं। यह विपक्ष को समझना चाहिए, उलटा यह सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। मंत्री अनिल विज ने कहा इनको अच्छी तरह चीजों को समझना चाहिए और हम इस मामले में पूरा इंसाफ दिलाएंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने कभी स्वीकारा नहीं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

राहुल गांधी के राष्ट्र शोक के बीच विदेश नए साल पर जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा मनमोहन सिंह जी को कांग्रेस ने कभी स्वीकारा ही नही, सब जानते है किस तरह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के प्रस्ताव को फाड़ा गया और उन्हें अपमानित किया गया। विज ने कहा राष्ट्र शोककुल है मगर राहुल गांधी विदेश गए है और वह किस लिए गए है यह वो ही बता सकते हैं।

सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग, कुछ लोग तिकड़म लगाकर सिविल पदो पर बैठे जिन्हें हटाया जा रहा है : परिवहन मंत्री अनिल विज

परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इस पर मंत्री अनिल विज ने कहा सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग अलग होती है। इसलिए सिद्धांत ये कहता है कि पुलिस और सिविल अपने अपने विभाग में ड्यूटी करें, पर कुछ लोग तिकड़म लगाकर सिविल पदों पर आकर बैठ गए थे। इन्हें व्यवस्था समझ नही आती। इसलिए मैंने पत्र लिखा था यह ठीक नही। जिसके बाद इन्हें हटाया जा रहा है कुछ को हटा दिया कुछ को हटा दिया जाएगा।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले में भगवा और कांग्रेस शहजादे राहुल गांधी के गले में जनेऊ नजर आए तो समझ लो कि कहीं न कहीं चुनाव नजदीक हैं“ : अनिल विज

वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज टवीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले में भगवा और कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के गले में जनेऊ नजर आने लगे तो समझ लो कि कहीं न कहीं चुनाव नजदीक हैं।“

अम्बाला छावनी में बढ़ती बूथ संख्या की वजह से भाजपा में नए शास्त्री मंडल का गठन किया गया : मंत्री अनिल विज

संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए भाजपा के चुनाव और सह चुनाव अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां : अनिल विज

संगठनात्मक चुनावों को लेकर अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा की बैठक देर शाम हुई संपन्न

चंडीगढ़/अम्बाला, 30 दिसंबर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी के बूथ और मंडल प्रधानों के चुनाव जनवरी माह में होंगे। उन्होंने बताया एक से पांच जनवरी तक बूथ प्रधानों और छह से 12 जनवरी तक मंडल प्रधानों के चुनाव होंगे। वहीं, छावनी में बूथों की बढ़ती संख्या की वजह से भाजपा में नए शास्त्री मंडल का भी गठन किया गया है।

श्री विज आज देर शाम अम्बाला छावनी के पीब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा अम्बाला जिला के सह प्रभारी डा. संजय शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी।

श्री विज ने बताया कि शास्त्री मंडल गठन के बाद अब अम्बाला छावनी में भाजपा के मंडलों की संख्या चार हो गई है जोकि सदर मंडल, महेशनगर मंडल, ग्रामीण मंडल और शास्त्री मंडल होंगे। उन्होंने बताया चुनाव कराने के लिए सदर मंडल में विजेंद्र चौहान को चुनाव अधिकारी और बीएस बिंद्रा को सह चुनाव अधिकारी, इसी तरह महेशनगर मंडल में संजीव सोनी को चुनाव अधिकारी और श्याम सुंदर अरोड़ा को सह चुनाव अधिकारी, ग्रामीण मंडल में ललता प्रसाद को चुनाव अधिकारी और रामबाबू यादव हो सह चुनाव अधिकारी जबकि शास्त्री मंडल में ओम सहगल को चुनाव अधिकारी जबकि विपिन खन्ना को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिस प्रकार विधानसभा चुनाव जीते उसी प्रकार नप चुनाव में पूरे हरियाणा में अव्वल आना है : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस प्रकार से हमने इस बार विधानसभा चुनाव में अम्बाला छावनी से जीत दर्ज की है उसी प्रकार हमें नगर परिषद चुनाव में पूरे हरियाणा में अव्वल आना है। श्री विज ने कहा कि वह सातवीं बार विधायक कार्यकर्ताओं के बल पर ही बने हैं और उन्होंने अपनी पूरी राजनीति कार्यकर्ताओं के बल पर ही की है।

इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा नेता कपिल विज ने बीडी फ्लोर मिल के पीछे हरि नगर में निर्माणाधीन पुलिया का औचक निरीक्षण किया। कपिल जी को निरंतर शिकायत मिल रही थी कि पुलिया के निर्माण में कोताही बरती जा रही है और निर्धारित मानकों की अवहेलना की जा रही है। इसी के चलते वो तुरन्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि पुलिया के निर्माण में निम्न गुणवत्ता का जंग लगा सरिया प्रयोग किया गया है। वहां उन्होंने तुरंत अम्बाला के डीएमसी सचिन गुप्ता को फोन पर पुलिया के निर्माण की कमियां बताई और संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अपना पूरा जीवन अम्बाला छावनी के विकास के लिए समर्पित कर दिया है और विकास में घटिया सामग्री या कोताही को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। अम्बाला छावनी के नागरिकों को हम उच्चकोटि के विकास कार्य समर्पित करेंगे। उन्होंने तुरंत प्रभाव से उच्च गुणवत्ता का और मोटा सरिया बदल कर लगाने को कहा। कपिल विज ने कहा कि यह पुलिया बहुत ही अहम है जिससे कई क्षेत्र जुड़ते है और यहां से काफी संख्या में हल्के व भारी वाहन गुजरते है। अतः पुलिया की मजबूती से में कोई समझौता नहीं होने दूंगा। सचिन गुप्ता ने उन्हें तुरंत कपिल विज को पूरा आश्वासन दिया की निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कपिल जी ने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों पर वह स्वयं निरीक्षण किया करेंगे। उनके साथ इस अवसर पर महेशनगर के महामंत्री शाम सुंदर अरोड़ा, विजय कुमार बबलू, आशीष सभरवाल, राम रत्न, सुखबीर, दीपक आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अम्बाला छावनी में चल रहे नगर परिषद के अधीन चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करें निर्देश दिए ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर नगर परिषद अम्बाला सदर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की

चंडीगढ़/अम्बाला, 30 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जगाधरी रोड पर टांगरी बांध रोड क्रॉसिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाए ताकि वाहन चालकों को इस क्षेत्र से निकलने में आसानी हो सके।

श्री विज आज अपने आवास पर नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी बांध रोड बेहतर बनने की वजह से इस एरिया में जगाधरी रोड पर अब अत्याधिक ट्रेफिक बढ़ गया है। यहां वाहन तेजी से आते हैं और वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए यहां पर ट्रेफिक लाइट की अब जरूरत है। उन्होंने कहा जिस प्रकार जगाधरी रोड पर अलग-अलग चौराहों पर ट्रेफिक लाइटें लगी है उसी प्रकार जल्द से जल्द टांगरी बांध क्रासिंग पर भी ट्रेफिक लाइट लगाई जाए।

बैठक के दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अन्य कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत एवं अन्य कार्यों को पूरा किया जाए।

इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए

बैठक में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कबाड़ी बाजार पुलिया का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में नालों व कालोनियों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने, सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव करने, स्ट्रीट लाइटों को चैक करने व खराब को ठीक करने व अन्य दिशा-निर्देश दिए।

नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि छावनी में लगभग साढे 13 हजार स्ट्रीट लाइटें सीसीएमएस सिस्टम से जुड़ी है, मंत्री अनिल विज ने अन्य लाइटों को भी इसी सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’ – अनिल विज

‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है’’- विज

अंबाला/चण्डीगढ/नई दिल्ली, 30 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार बार-बार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद काम नहीं कर रही और उन्हें लगता है कि राजनीतिक कारणों की वजह से ये काम नहीं कर रहे हैं और ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

वहीं, किसान नेता ने कल देर रात किसानों से भारी संख्या में खनोरी बॉर्डर पहुंचने का आहवान किया और कहा कि पंजाब सरकार किसी भी वक्त हमला कर सकती है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘किसान आंदोलन कर रहे हैं और अपने आंदोलन को कायम रखने के लिए उन्होंने ऐसा कहा होगा’’।

कांग्रेस एक बार फिर से 3 जनवरी से जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरुआत करने जा रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है। इन्होंने (कांग्रेस) इसने चुनी हुई सरकारों पर धारा 356 लगा लगाकर न जाने कितनी बार ये सब किया है। इन्होंने (कांग्रेस) रातांेरात इमरजेंसी लगाकर लगभग डेढ़ लाख लोगों को गिरफ्तार कर लिया’’।

उन्होंने कहा कि ‘‘बाबासाहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उसमें धर्म-निरपेक्ष शब्द नहीं था लेकिन इन्होंने (कांग्रेस) वह सब बदल दिया और उसमें यह शब्द डाल दिए। अभी ये (कांग्रेस) अपने पापों को छुपाने के लिए ऐसे अभियान चला रहे है’’ं।

धर्म तीन शब्दों से बना है, ध का मतलब धारण, र का मतलब रास्ता और म का मतलब मोक्ष हैं। ऐसा रास्ता जो मोक्ष को दिलाने का काम करें, वहीं धर्म हैं : मंत्री अनिल विज परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानंद महाराज श्रीमद् भगवद् गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहें हैं : अनिल विजऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला शहर में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित दिव्य गीता सत्संग महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि श्रद्धालुओं को संबोधित किया

चंडीगढ़/अंबाला, 29 दिसंबर-  महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं का काफी संख्या में पहुंचे। इस धार्मिक आयोजन में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बतौर मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने शिकरत की।

दिव्य गीता सत्संग के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज व डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और आरती में भाग लेकर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।

इस मौके पर ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि जीवन को सार्थक करने के लिए श्रीमद् भगवद् गीता में जो अध्याय एवं श्लोकों का विवरण किया गया हैं, उसे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने प्रसंगों एवं भक्ति गीतों से यहां पर बताया है। उन्होंने कहा प्रभु की विशेष कृपा यहां पर हुई है कि पिछले कुछ दिनों से परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के सान्धिय में अमृत वर्षा हो रही हैं। श्री भगवद् गीता हमारा अमूल्य ग्रंथ है जिन्दगी के किसी भी मुकाम पर हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है इस बारे श्रीमद् भगवद् गीता के अध्याय एवं श£ोकों में उसका विवरण है। हर प्रश्र का उत्तर श्रीमद् भगवद् गीता में हैं। श्रीमद् भगवद् गीता का जितना भी हम ज्ञान हासिल करेंगे एवं उनके श£ोकों को अपने जीवन में उतारेंगे उससे हमारा जीवन सफलता की ओर बढेगा। ईश्वर सबको ज्ञान देना चाहते है, उसके लिए हमें अपने मन से बुरे विचारों को त्याग कर अच्छे विचारों को धारण करना हैं। धर्म तीन शब्दों से बना है- ध का मतलब धारण, र का मतलब रास्ता व म का मतलब मोक्ष हैं। ऐसा रास्ता जो मोक्ष को दिलाने का काम करें, वहीं धर्म हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानन्द महाराज श्रीमद् भगवद् गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहें हैं।  

श्रीमद् भगवद् गीता का संदेश मानव जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक जागृति और नैतिक मूल्यों का प्रसार होता है। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान भगवान श्री कृष्ण द्वारा समूची मानवता को दिया गया एक वरदान है गीता में ही विश्व की हर समस्या का समाधान निहित है।

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने कहा कि हर परेशानी का हल श्रीमद् भगवद् गीता में निहित हैं। गीता का कोई भी अध्याय एवं श£ोक को धारण कर लें एवं उसे पढे, उससे हमें जहां ज्ञान के आनन्द की अनुभूति होती हैं वहीं जीवन की हर समस्या का हल गीता में निहित हैं। उन्होनें कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक आने वाली हर समस्या, कठिनाई का हल श्रीमद् भगवद् गीता में बताया गया हैं। उन्होनें यह भी कहा कि परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के सान्धिय में जीओ गीता के माध्यम से रेल में, रसोई में, जेल, हर जन तक गीता का ज्ञान पहुंचे इस दिशा में कार्य किए जा रहें हैं। उन्होनें इस मौके पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को यह भी आहवान किया कि वे युवा पीढी को भी श्रीमद् भगवद् गीता के बारे में बताए ताकि वे भी श्रीमद् भगवद् गीता में बताए गए श£ोकों को जीवन में धारण करते हुए अपने जीवन को सफलता की ओर ले जा सकें।

इस मौके पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अपने प्रवचनों में गीता के उपदेशों का महत्व बताते हुए श्रद्धालुओं को जीवन में कर्म, भक्ति और ज्ञान के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा गीता के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन के सभी कष्टों का समाधान प्राप्त कर सकता है और सच्ची शांति एवं आनंद का अनुभव कर सकता है। श्रीमद् भगवद् गीता सृष्टि का अमूल्य ग्रंथ हैं। जब भी जीवन में कोई द्वविधा आएं हमें कहा जाना है क्या करना है उस बारे गीता को पढकर अपनी समस्या का हल किया जा सकता हैं। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानान्नद महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी को अपने जीवन रूपी रथ का सारथी बना लेना चाहिए। महाभारत के युद्ध में अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण को अपना सारथी बनाकर युद्ध से जीत हासिल की थी। श्रीमद् भगवद् गीता में कर्म करते हुए बताया गया है कि मेरा कर्म बधंन का सेतू न बने बल्कि मोक्ष का मार्ग बने। श्रीमद् भगवद् गीता अद्भत गं्रथ है, इस अद्भुत ग्रंथ में माध्यम से हम अपने जीवन को निर्मल बना सकते हैं। उन्होनें भक्ति गीत से वो अपना काम करें तू अपना काम किया करें, मन छोड़ जग की चिंता बस प्रभु का नाम लिया कर से सभी को भक्तिमय का संदेश दिया।

इस अवसर पर जीओ गीता के संरक्षक प्रमोद वालिया, मनोहर लाल सचदेवा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, सुशील अग्रवाल, एडिशनल एडवोकेट जनरल बृ्रजेश, जिला करनाल के भाजपा अध्यक्ष ब्रृजभूषण गुप्ता, कार्यकारी अभियन्ता सुखबीर सिंह, राजन सपरा, राजू चावला, केवल चावला, हैप्पी चावला, जगदीश सचदेवा, जीओ गीता महिला मंडल की प्रधान कीर्ति ग्रोवर, दीक्षा बतरा, कामिनी बब्बर, संजीव सपड़ा, हरीश मुंजाल एवं योगेश चावला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

पत्रकारों से बात करते ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

अगर जगह तय नहीं हुई है इसलिए उनका संस्कार निगमबोध घाट पर किया गया है” – अनिल विज

“इसी बहाने कई महानुभाव के कदम भी निगमबोध घाट पर चले गए, जो कभी शायद न जाते हो” – विज

“मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी” – विज

अंबाला/ चंडीगढ़/ नई दिल्ली, 29 दिसंबर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि “राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी को शर्म भी नहीं आती है कि यह (राहुल गांधी और कांग्रेस) मृत पड़े पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोप कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संस्कार निगमबोध घाट में करके उनका अपमान किया गया है, के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि “राजनीति और समय पर भी की जा सकती है अभी जहां उनका स्मारक बनना है वह जगह तय नहीं हुई थी। जबकि सरकार ने बता दिया है कि हम जगह ढूंढ रहे हैं तथा जगह तय कर रहे हैं। अगर जगह तय नहीं हुई है तो कहीं ना कहीं तो उनका (पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) संस्कार किया जाना था और इसलिए उनका जो संस्कार है वह निगमबोध घाट पर किया गया है”।

“इसी बहाने कई महानुभाव के कदम भी निगमबोध घाट पर चले गए, जो कभी शायद न जाते हो” – विज

इसी संबंध में श्री विज ने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि “इसी बहाने कई महानुभाव के कदम भी निगमबोध घाट पर चले गए, जो कभी शायद न जाते हो क्योंकि वह आम जनता के लिए ही शिवधाम बनाया हुआ है”।

“मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी” – विज

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि “हां मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार इसमें किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं करेगी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी”।

उर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज के द्वारा अम्बाला सदर क्षेत्र में करवाएं गए है करोड़ों रूपए की राशि के विकास के कार्य
अंबाला  – एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अम्बाला सदर क्षेत्र में चल रहें विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ ही निर्धारित समय अवधि में पूरे किए जाए, जिससे की उनका लाभ लोगों को मिल पाए। एसडीएम आज अपने कार्यालय में नगर परिषद् सहित सम्बधित विभागों की एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के द्वारा अम्बाला सदर क्षेत्र में करोड़ों रूपए की राशि से अनेकों विकास के कार्य करवाएं गए हैं और कई विकास के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होनें कहा कि जो भी विकास कार्य करवाएं जा रहे है वे निर्धारित समय अवधि में सही प्रकार से पूरे होने चाहिए। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी इस बात का ध्यान रखे कि न केवल विकास के कार्यो को समय पर सम्पन्न करवाए बल्कि उनके विभाग से सम्बधिंत जो भी योजनाएं एवं स्कीम है उनका लाभ भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग केे पात्र व्यक्ति को मिल सकें।
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि विकास कार्यो को जो भी ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं निर्धारित समय अवधि में पूरा न करें तो उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई अमल में लाए।  उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से सम्बध्ंिात निर्माणाधीन विकास कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण भी करें और उसकी गुणवत्ता को भी देखे। इस मौके पर नगर परिषद् के कार्यकारी अभियन्ता नवदीप अन्य सम्बध्ंिात अधिकारी मौजूद रहें।

इस खबर से सम्बंधित वीडियो खबर देखे हमारे youtube channel पर



“काउंटर ब्लास्ट करने के लिए ये झूठा मामला दर्ज कराया गया है” – विज

“किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है” – विज

अंबाला/ चंडीगढ़/ नई दिल्ली, 20 दिसंबर – हरियाणा के ऊर्जा,परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज “पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को दुखदाई खबर बताया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी। चौटाला जी जिसको एक बार मिल लेते थे उसको दोबारा नाम लेकर बुलाया करते थे। उन्होंने कहा कि चौटाला जी की राजनीति में बहुत अच्छी भूमिका रही”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा  चुनाव हारने की हताशा है – विज

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस की हताशा बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा  चुनाव हारने की हताशा है, उसको स्वीकार करने की बजाय आज तक पूरे संसद के जीवन में इस प्रकार का काम नहीं हुआ होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तो सांसदों को मारा है अगर इनके साथियों ने इसे नहीं रोका तो ये कल को दीवार में भी टक्करें मार सकता है।

“काउंटर ब्लास्ट करने के लिए ये झूठा मामला दर्ज कराया गया है” – विज

वहीं, उन्होंने कांग्रेस द्वारा शिकायत दिए जाने पर भी कहा कि “काउंटर बलास्ट करने के लिए ये झूठा मामला दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार, उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा को बनाए रखें और संसद की मर्यादा को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए इनको सारे देश से माफी भी मांगनी चाहिए”।

“किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है” – विज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को किसानों से बात करने की बात कही है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है। उन्होंने कहा कि वो पंजाब की धरती पर बैठें है उनको मेडिकल हेल्प देना, देखरेख करना, उनसे बात करना और उनको सहमत कर वहां से उठाना, ये पंजाब के मुख्यमंत्री का दायित्व है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि वो क्यों भूलते है कि ये पंजाब की धरती पर बैठे है”।

अनिल विज केजरीवाल को ढोंगी बताया

वहीं, आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाबा साहब आंबेडकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे है और केजरीवाल के आवाज आ रही है कि आप मुझे आशीर्वाद दे जिन्होंने आपका अपमान किया है मैं उनसे बदला ले सकू, जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए “केजरीवाल को ढोंगी बताया। उन्होंने सोचा कि आजकल बाबा साहब आंबेडकर को लेकर बहुत हो हल्ला चल रहा है बहुत शोर मच रहा है तो वे सोचते है कि तवा गर्म है मैं भी इस पर अपनी दो चार रोटियां शेक लूं”। 

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमले के बाद उनके आवास पर पहुंच घायल आशुतोष का हालचाल जाना और घटना की जानकारी ली तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। जिस पर जवाब देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री बताया और कहा अमित शाह ने इसका माकूल जवाब दे दिया है।
राहुल गांधी ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान के रक्षक बताया और भाजपा व RSS को मनुस्मृति के समर्थक कहा है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा राहुल गांधी के कहने से कुछ नही हो सकता। राहुल बिना आधार बताए बातें करते हैं। राहुल गांधी बताएं वे किस आधार पर ऐसा बोल रहे हैं।
किसान आंदोलन 2.0 जारी है और आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज से सवाल किया गया तो विज ने कहा वो पंजाब में बैठे हुए हैं इसकी चिंता पंजाब सरकार को करनी चाहिए।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि समाज सेवी संस्थाए नदी के मीठे पानी की तरह है जो इस हाथ लेती और उस हाथ देती है

श्री विज आज देर शाम अंबाला में आयोजित किए गए समाजसेवी संस्थाओं की उत्कृष्ट सेवाओं हेतू सम्मान-समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और संस्थाओं के समाज सेवा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जीवन और शिक्षा का जो मकसद है वो है सर्वांगीण विकास, हमने अपनी युवा पीढ़ी को हर तरह से पारंगत बनाना है
श्री विज अम्बाला छावनी के सिसिल कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थी एवं अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा को बेहतर बनाते हुए वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का आहवान युवा पीढ़ी से किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की और स्कूल को सामाजिक कार्यों के लिए 10 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
श्री विज ने इस मौके पर कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है, हमारा देश अलग-अलग भाषाओं एवं संस्कृति का देश हैं, स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आज यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जो प्रस्तुति दी गई है उसमें लगभग सारे हिन्दुस्तान का दर्शन करवाया गया हैं। शिक्षा का अर्थ होता हैं ज्ञान, कौशल और मूल्यों को  ग्रहण करना यानी उन्हें प्राप्त करना। ज्ञान को हमारी किताबों स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों से प्राप्त करने की व्यवस्था की गई हैं ताकि विद्यार्थी यहां से उच्च स्तर का ज्ञान प्राप्त करके जीवन में आगे बढ़ सकें। इसी प्रकार कौशल रूपी ज्ञान को प्राप्त करने के लिए भी व्यवस्था की गई हैं। तकनीकी के इस युग में बच्चों को नई-नई तकनीकों के बारे में कौशल मिले, इसके लिए पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेजों में इसकी व्यवस्था करते हुए तकनीकी कौशल उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। हमारा जो अधिकतर ज्ञान है वो हमारे शास्त्रों से हमें पढक़र सिखने को मिलता हैं, परंतु विडंबना है कि हमारे शास्त्र संस्कृत में लिखे हुए हैं, संस्कृत हमसे बहुत पहले साजिश के तहत छीन ली गई थी। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि हमारे देश की सोच है कि केवल इंग्लिश पढकर ही हम सब सिख सकते हैं। परन्तु यह सत्य नहीं हैं, फ्रांस की बात करें तो वहां फ्रेंच बोली जाती है, वहां पर जितनी भी दुकाने, उद्योग है वहां पर उनके बाहर फ्रेंच में ही लिखा जाता हैं। चाईना विश्व में बड़ी  ताकत है और वहां पर भी चाईनिंज भाषा का प्रयोग किया जाता हैं। जापान एक छोटा सा देश है वहां पर भी जैपनिज पढाई जाती हैं। जर्मन में जर्मनी की पढाई करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा हैं, हमें अपनी मातृभाषा का भी अध्ययन करना चाहिए, उसका पूरा ज्ञान लेने के भी हमें आवश्यकता हैं। ज़िन्दगी का जो मकसद है वह है सर्वांगीण विकास।


श्री विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि सिसिल कॉन्वेंट स्कूल सफलता की उच्चाईयों को छू रहा हैं। चाहें शिक्षा की बात हो, खेल कूद की बात हो चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात हो, हर क्षेत्र में इस स्कूल के विद्यार्थी अव्वल है, जिसके लिए वह स्कूल प्रबधंक कमेटी व टिचिंग स्टॉफ को शुभकामनाएं देते हैं। आज भारत के सामने जो चुनौतियां है उन सबका मुकाबला करने के लिए हमें अपने बच्चों को हर क्षेत्र में पारगंत विद्या हासिल करवानी हैं। उन्होनें कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में आने वाले विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाते हुए समाज का निर्माण किया जाता हैं, यहां से विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण देते हुए उनकी आधाशिला व नींव को मजबूत किया जाता हैं। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में हम विश्व की सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान पर रहें इसके लिए हमें कार्य करना हैं और आज देश तेजी से आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को हमें मिलकर पूरा करना हैं और उसके लिए अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, ब्यौरोक्रेसी व अन्य हर क्षेत्रों में सधे हुए विद्यार्थी तैयार करने की आवश्यकता है, तभी हम विकसित भारत के सपने को मिलकर पूरा करेंगे।
श्री विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि हर सामाजिक संस्था के दो महत्वपूर्ण काम होते हैं जिनमें शिक्षा व स्वास्थ्य शामिल हैं। हमारे देश में इन दोनों क्षेत्रों में निजी क्षेत्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा हैं। हमारे शहर की संस्थाएं भी इस क्षेत्र में अग्रणी हैं। सिसिल कॉन्वेंन्ट स्कूल अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहा हैं।
इस मौके पर स्कूल प्रबधंक कमेटी के पदाधिकारीगण, प्रधानाचार्य के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, जिससे बाजारों में पार्किंग समस्या दूर होगी : मंत्री अनिल विज

बैंकिंग से जुड़े कार्यों को लोग एक ही छत के नीचे आकर पूरा कर सकेंगे जिससे उन्हें आसानी होगी : मंत्री अनिल विज

ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की एवं निरीक्षण किया

चंडीगढ़/अम्बाला, 17 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “जिस प्रकार से अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग बन रही है वह समझते हैं कि यह हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी”।

श्री विज आज जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एवं निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर आज विभिन्न विभागों के अधिकारी इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि जो रूका हुआ कार्य था उसे दोबारा पूरा किया जा सके, साथ ही बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल का जो असली नक्शा था उसी के मुताबिक इसे बनाया जाए। उन्होंने बताया इस बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, अभी यह बैंक बाजारों में सड़कों पर है और बैंकों के आगे पार्किंग समस्या की वजह से सारा दिन बाजारों में जाम रहता है। इसलिए यह तय किया गया है कि सारे बैंक एक ही बिल्डिंग में आए। एक ही बिल्डिंग में सभी बैंक आने से लोगों को भी इससे आसानी होगी और वह बैंक से जुड़े कार्य एक ही बिल्डिंग में आकर पूरे कर सकते हैं।

बैंक स्क्वेयर कम शापिंग की ही तरह उन्होंने पहले एसडीएम आफिस बनाकर दिया जहां आज विभिन्न विभागों के दफ्तर जोकि फैले हुए थे वह सभी एक ही छत के नीचे एसडीएम आफिस में शिफ्ट किए और वह अब कार्य कर रहे हैं। अब बन रही नई बिल्डिंग में यहां लगभग 32 बैंक आ रहे हैं और शोरूम बन रहे हैं। इस बिल्डिंग का नाम इसी वजह से अब अम्बाला बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल रख रहे हैं। आज निर्माण कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारी आए है और सर्वसम्मति से प्रपोज्जल बनाने का निर्णय लिया है जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

इससे पहले ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ से आए हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी डीजीपी ओपी सिंह, चीफ इंजीनियर संजय महाजन, एसई संजय वर्मा, एक्सईएन राजपाल, डीएमसी अम्बाला सचिन गुप्ता, एसडीएम सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछली तरफ शोरूम बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसका प्रपोज्जल बनाया जाए।

श्री विज ने निर्माण कार्य को लेकर बिल्डिंग के भूतल, प्रथम तल व अन्य तलों पर जाकर बारिकी से निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की छत मजबूत शीशे की होगी जिससे दिन के समय पूरी रोशनी बिल्डिंग में फैलेगी। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी उन्होंने मंत्री अनिल विज को दी।

यह सुविधा होगी बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 111.53 करोड़ रुपए की लागत से 3.97 एकड़ में तीन मंजिला बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगे वाली बिल्डिंग में 52 शोरूम होंग जिनमें पहले तल पर 21, दूसरे तल पर 18 और तीसरे तल पर 13 शोरूम होंगे।

बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 325 गाड़ियों को खड़ा करने की सुविधा होगी। बिल्डिंग में एसटीपी, कॉमन एरिया में एयर कंडीशन, बिल्डिंग के आगे ग्रीनरी, चार लिफ्ट, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, दो ट्यूबवेल व अन्य सुविधाएं होगी।

यह मौजूद रहे 

इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, रामबाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा,बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, डा. दिनेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

निकलसन रोड पर भाजपा कार्यालय में तीनों मंडल प्रधान रोजाना बैठकर बनाएंगे सक्रिय सदस्य*

*सक्रिय सदस्य वही बन सकता है जो कम से कम 50 सदस्य बनाएगा और पार्टी फंड में 100 रूपये जमा करवाएगा* 

अम्बाला, 16 दिसम्बर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज को आज महेश नगर मंडल प्रधान विजेंद्र चौहान ने अम्बाला छावनी विधानसभा का पहला सक्रिय सदस्य बनाया। इस अवसर पर कई भाजपा नेता मौजूद रहे। 

भाजपा के सक्रिय सदस्य बनने के लिए अब रोजाना सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे और शाम को चार से छह बजे तक अम्बाला छावनी के निकलसन रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में तीनों मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल, विजेंद्र चौहान व किरण पाल चौहान बैठकर सक्रिय सदस्य बनाएंगे।  

गौरतलब है कि ऑनलाइन सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए 50 या उससे अधिक सदस्य बनाने और 100 रुपए की ऑनलाइन रसीद कटवाना आवश्यक है। प्रत्येक बूथ पर 250 नए सदस्य व कम से कम 3 सक्रिय सदस्य बनाने आवश्यक है। सक्रिय सदस्य वही बन सकता है जो कम से कम 50 सदस्य बनाएगा और पार्टी फंड में 100 रूपये जमा करवाएगा। पार्टी में कोई भी पद पर केवल सक्रिय सदस्य ही बन सकता है।

शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर भड़के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, बोले “जनता कैंप में तारीख पर तारीख नहीं, बल्कि इंसाफ होगा”

सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली से मंत्री अनिल विज नाराज, एक्सईएन को फटकार, जल्द विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जनता कैंप में आज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना

चंडीगढ़/अम्बाला, 16 दिसम्बर

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनता कैंप के दौरान दिव्यांग की पेंशन लगाने में देरी एवं लापरवाही करने वाले सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग के इन्वेस्टिगेटर अवतार सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के लिए हर सोमवार लगाए जाने वाले जनता कैंप के दौरान श्री विज आज तल्ख तेवर में दिखे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में देरी करने पर मौके पर मौजूद विभाग के एक्सईएन को फटकार लगाई तथा कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली, नगर परिषद व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से वह नाखुश दिखे और उन्होंने संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता कैंप के दौरान सैकड़ों शिकायतें कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुनी और अधिकारियों को सख्त लहजे में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि “इन शिकायतों का उनके अगले कैंप से पहले निवारण होना चाहिए, नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेंगे।”

आज जनता कैंप के दौरान अम्बाला के एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह, डीएसपी सुरेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, किरणपाल चौहान, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, रवि सहगल, बलकेश वत्स एवं अन्य मौजूद रहे।

जनता कैंप में तारीख पर तारीख नहीं, बल्कि इंसाफ होगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

जनता कैंप में दिव्यांग ने उसकी पेंशन से संबंधित कार्रवाई सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नहीं करने की शिकायत दी। विकलांग ने मंत्री अनिल विज को बताया कि वह बीते दो दिसंबर को जनता कैंप में पेश हुआ था और उन्होंने विभाग को उसकी समस्या जल्द हल करने के निर्देश दिए थे, मगर विभाग द्वारा दो सप्ताह में उसकी जन्मतिथि तक को वेरीफाई नहीं किया गया। इसपर खफा हुआ मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही विभाग के इन्वेस्टीगेटर अवतार सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रार्थी को पेंशन के लिए चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ रहे थे और यह तो वहीं बात हुई तारीख पे तारीख, इंसाफ नहीं मिला जज साहब, मेरे यहां ऐसा नहीं होगा।

सिंचाई विभाग के अधिकारी को फटकार, जल्द विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए

जनता कैंप के दौरान खोजकीपुर एवं रामपुर सरसेहड़ी के निवासियों ने काज-वे एवं टांगरी बंधे को लेकर समस्या बताई जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही मौजूद विभाग के एक्सईएन से टेंडरों को लेकर जानकारी मांगी। टेंडर अलॉट करने में हो रही देरी पर उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार महेशनगर ड्रेन को सिंचाई विभाग के क्षेत्र में पक्का नहीं किए जाने को लेकर भी उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने कहा ड्रेन का कुछ हिस्सा सिंचाई विभाग की ओर से पक्का बनाया जाना है तो इसमें देरी क्यों की जा रही है।

सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर श्रम मंत्री अनिल विज सख्त, श्रम विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

श्रम मंत्री अनिल विज के समक्ष जनता कैंप में सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत पहुंची। कर्मचारियों ने बताया कि वह डोर-टू-डोर ठेकेदार के पास काम करते है, मगर उन्हें तीन माह का वेतन नहीं मिला। इसपर श्रम मंत्री अनिल विज ने श्रम विभाग के अधिकारियों को मामले में जांच और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिसके भी खिलाफ कार्रवाई बनती है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इसी प्रकार अम्बाला शहर में एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से शोरूम पर काम कर रहा है, मगर उसे तनख्वाह नहीं दी गई है। इस मामले में भी उन्होंने श्रम विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार पुलिस से जुड़े अलग-अलग मामलों में उन्होंने आईजी अम्बाला की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता कैंप के दौरान कच्चा बाजार से आए प्रार्थी ने अपने घर मे हुई चोरी की शिकायत के मामले में कार्रवाई न होने बारे मंत्री को अवगत करवाया। मंत्री अनिल विज ने कैंट एसएचओ को इस मामले में अगले सप्ताह तक कार्रवाई के निर्देश दिए। खोजकीपुर प्रभु प्रेम कालोनी से आए प्रार्थी ने बिजली के खम्बे से सम्बन्धित शिकायत रखी इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने दो कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारी अभिंयता को दोबारा से मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए।

महेशनगर टांगरी बांध के निकट से आए एक परिवार ने उसके पिता की सडक़ दुर्घटना के मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई न किए जाने पर मंत्री अनिल विज को शिकायत दी जिसपर उन्होंने डीएसपी को पुन: जांच करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार धोखाधडी के एक मामले में व हत्या के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ऊर्जा मंत्री ने आईजी अम्बाला को शिकायत मार्क करते हुए एसआईटी बनाने के निर्देश दिए। शाहपुर से आए एक प्रार्थी ने अवैध कब्जा हटवाने बारे, सुभाष पार्क के पास नाले की सफाई न होने बारे, खतौली में पानी की पाईप लाईन बिछवाए जाने बारे, पालम विहार से आए एक युवक ने उसके प्लाट के नजदीक ट्रांसफार्मर लगवाए जाने बारे, पूजा विहार से आई एक प्रार्थी ने ट्यूबवेल के कनैक्शन लगवाने बारे व अन्य प्रार्थियों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से मंत्री के समक्ष रखते हुए इनका समाधान करने की गुहार लगाई। मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

किसानों को रेल नहीं रोकनी चाहिए : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

वहीं जनता कैंप में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनता कैंप में पेंशन के मामले को हल कर करने के निर्देश दिए थे, मगर विभागीय स्टाफ 15 दिन में जन्म तारीख तक वेरीफाई नहीं कर पाया। इस मामले में एक कर्मी को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा सफाई कर्मियों को तीन माह से तनख्वाह नहीं मिलने पर भी उन्होंने श्रम विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों रेल नहीं रोकनी चाहिए क्योंकि उससे जनता परेशान होती है। शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है, मगर देश को बंद करना ठीक नहीं है।

इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की है क्षमता – अनिल विज

ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी – विज

अंबाला/चण्डीगढ/नई दिल्ली, 16 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज जनता की सुविधा को देखते हुए सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, अंबाला छावनी में उद्घाटन कर अंबाला छावनी की जनता को समर्पित की। लगभग 46.50 लाख रूपए की कीमत की इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है।

इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी। उन्होंने बताया कि इसके छोटे आकार की वजह से छोटी गलियों में भी जाकर आसानी से सफाई कर सकती है।  
इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये गाड़ी अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सीवरेज से जुड़ी समस्या का जड़ से निवारण करेगी। अनिल विज ने कहा कि पहले जेटिंग और सक्शन दोनों मशीनें अलग-अलग हुआ करती थीं लेकिन इस बार इन दोनों का कॉम्बिनेशन अंबाला छावनी के सीवरेज को साफ करेगा और ये छोटी गलियों में भी जाकर सीवरेज को साफ करने में सक्षम रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन से अंबाला सदर के क्षेत्र में सीवरेज सफाई की जाएगी तथा यह मशीन 10 हजार लीटर तक की सफाई करने में सक्षम है जिसमंे से जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है और इस मशीन का 2200 पीएसआई का प्रैशर है।

विज ने बताया कि उनके द्वारा इसी प्रकार की एक ओर मशीन नगर परिषद को खरीदने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि अब पूरे अंबाला छावनी में कलरहेडी तक सीवरेज डालने का काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के परिवहन मंत्री और अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक अनिल विज हर सोमवार को अंबाला छावनी की जनता के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाते है, पिछले लगभग तीन बार से सीवरेज और नाले की सफाई की भारी समस्या सामने आ रही थी, जिसे देखते हुए मंत्री अनिल विज ने आज जनता दरबार लगाने से पहले सीवरेज साफ करने वाली गाड़ी का उद्घाटन किया।

परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार में फिर से आई शिकायत पर पेंशन में देरी के कारण अधिकारी को किया सस्पेंड।