9 जनवरी 2025 दिन वीरवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन तीसरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट उप प्रधान विनोद कुमार, ,नंबर 2 में उप सचिव रोशन लाल, बब्याल में उप प्रधान सतीश कुमार,इंडस्ट्री एरिया में उप प्रधान विक्रम , बराड़ा में उप प्रधान सुशील सिंगला,केसरी में सचिव संदीप सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।आज सब डिविजन नंबर 1 में यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।अपने अभिभाषण में उन्होंने बताया पूरे दिन वर्क सस्पेंड का आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन अभी तक निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा समस्या के हल के लिए बातचीत के लिए यूनियन को नहीं बुलाया गया है।अलबत्ता पत्राचार के माध्यम से लगभग हर सब डिविजन में एरिया इंचार्ज जे ई ,सब यूनिट प्रधान को कागजी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।इससे यही प्रतीत होता है कि निगम के उच्च अधिकारी धरना प्रदर्शन की वजह से कंज्यूमर को हो रही परेशानी और अंबाला के कर्मचारियों की मांग के प्रति गंभीर नहीं है,कारवाई का डर दिखा कर विरोध प्रदर्शन को खत्म करवाने की कोशिश की जा रही है। हम एच एस ई बी वर्कर यूनियन के सच्चे सिपाही है और कर्मचारियों पर की गई किसी भी अनुचित कारवाई का विरोध करते है। कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट का कर्मचारियों से बर्ताव दुर्भावना पूर्ण है और कर्मचारियों ने अधिकारी की कार्यप्रणाली से बहुत रोष है।हमारी एक ही मांग है अंबाला कैंट की सभी सब डिविजन के लगभग 600 कर्मचारी कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट के अधीन काम नहीं कर सकते अगर निगम कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट की बदली करने में असमर्थ है तो हम सभी कर्मचारियों को दूसरी डिविजन या सर्कल में बदल दिया जाए।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंबाला के पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी,धुलकोट के सर्कल सचिव राकेश कुमार जे ई,केंद्रीय परिषद में ज़ोनल ऑर्गेनाइजर विकास मंगल जी नंबर 1 सब डिविजन में विरोध प्रदर्शन में आए और समर्थन दिया।अपने वक्तव्य में पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की और सभी को एक रहने को कहा।साथ ही उन्होंने कार्यकारी अभियंता की कर्मचारी विरोधी कार्यशैली की निंदा की और कर्मचारियों को विश्वास दिलाया जल्द ही निरंकुश अधिकारी की बदली करवाने के लिए वो भी प्रयास करेंगे।
HSEB
8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट सचिव राज कुमार ,नंबर 2 में सचिव गुरमीत सिंह, बब्याल में सचिव सुखविंदर सिंह,इंडस्ट्री एरिया में सचिव सुभाष चंद, बर्रारा में सचिव रण सिंह,केसरी में सचिव संदीप सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।सभी सब डिविजन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सचिवों ने बताया कल की तरह आज भी धरना प्रदर्शन 9 से 5 बजे तक चला।अपने साथी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों ने कल की तरह 5 बजे के बाद दिन की सारी पेंडिंग कंप्लेंट करनी है कल भी सारा काम करने के बाद सभी कर्मचारी अपने घर गए थे। यूनियन का मकसद किसी कंज्यूमर को परेशान करना नहीं है लेकिन कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों का विरोध करना यूनियन का संवैधानिक अधिकार है।कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट की कार्यप्रणाली कर्मचारी विरोधी है और उसी कड़ी में उन्होंने दिव्यांग कर्मचारी विक्रम को निगम से बर्खास्त करने का तानाशाही आदेश पारित किया जिसके विरोध में यूनियन डट के खड़ी है और विक्रम भाई को नौकरी और मान सम्मान के साथ केसरी सब डिविजन में ड्यूटी ज्वाइन करवाएगी।
आज के धरना प्रदर्शन में अंबाला शहर यूनिट और सब यूनिटों ने भी नंबर 1 सब डिविजन में आकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। सर्कल अंबाला से टी एस पंचकुला सर्कल सचिव अजय सैनी,शहर यूनिट प्रधान सुदेश कुमार, यूनिट सचिव रविंद्र सिंह,यूनिट में हरदीप जे ई ऑर्गेनाइजर,युगल किशोर ऑडिटर,जसविंदर सिंह सब यूनिट प्रधान एच वी पी अन,मॉडल टाऊन प्रधान जय सिंह,सचिव परमजीत सिंह,मनीष कुमार सह सचिव,विजय कुमार कैशियर,सतीश कुमार संयोजक,वेस्ट सब डिविजन से परविंदर सिंह,अमित कुमार,ईस्ट सब डिविजन से सचिव दलबीर सिंह,कुलदीप सिंह,चोरमस्तपुर सब डिविजन से प्रधान संदीप सचिव गुरमेल सिंह कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कर्मचारी विरोधी फैसले लेने वाले कार्यकारी अभियंता की तुरंत प्रभाव से बदली की जाए।सर्कल सचिव टी एस पंचकुला अजय सैनी ने अपने अभिभाषण में में बताया जब निगम के उच्च अधिकारियों ने दो महीने पहले एस ई अंबाला के चैंबर में यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कार्यकारी अभियंता अब दोबारा किसी कर्मचारी के खिलाफ दुर्भावना से कोई कागजी कारवाई नहीं करेगा फिर भी कार्यकारी अभियंता कैंट द्वारा जानबूझकर विक्रम की सेवाएं बर्खास्त की गई ताकि यूनियन को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़े और कैंट की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है।अधिकारी द्वारा लिया गया फैसला दुर्भावना से लिया हुआ फैसला है जो उनकी कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
सर्कल सचिव ऑपरेशन राज कुमार ने अपने अभिभाषण में बताया निगम प्रबंधक के साथ केंद्रीय परिषद की मीटिंग हो गई है और अधिकारियों द्वारा ये आश्वासन दिया गया है कि विक्रम को महकमे से नहीं निकाला जाएगा और कार्यकारी अभियंता की बदली के बारे में आश्वासन दिया।केंद्रीय परिषद से महासचिव यशपाल देसवाल ने भी बताया अगर निगम मैनेजमेंट द्वारा मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया गया या फिर कर्मचारियों के विरुद्ध गलत कारवाई की गई तो यह आंदोलन पूरे उत्तर जोन में फैल सकता है।केंद्रीय परिषद से चीफ एडवाइजर सीता राम और असंध यूनिट के साथी केसरी सब डिविजन में आए और आंदोलन का समर्थन किया।अगर निगम मैनेजमेंट जल्द ही कार्यकारी अभियंता की बदली कैंट से नहीं करती तो यह आंदोलन पूरे हरियाणा में फैल जाएगा।