nayabsaini

सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों  की अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की

हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए  मासिक पेंशन को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई

हरियाणा मंत्रिमंडल ने शहीद सब इंस्पेक्टर श्री जय भगवान की पत्नी श्रीमती कमलेश शर्मा को शामलात देह भूमि से 200 वर्ग गज का भूखंड आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक के गांव हीरापुर के रहने वाले शहीद जयभगवान 12 दिसंबर, 1995 को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी

मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

ईडीसी दरों में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के low potential zone को medium potential zone में संशोधन को मंजूरी दी गई

बैठक में हरियाणा लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और रिटेल नीति, 2019 के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई

यह नीति व्यवसाय करने की लागत को कम करने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगी

हरियाणा मंत्रिमंडल ने ग्रुप ए और बी की भर्ती के लिए आधार प्रमाणीकरण को मंजूरी दी

अब एचपीएससी पोर्टल पर विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आधार प्रमाणीकरण होगा  अनिवार्य

पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2021 में संशोधन को मंजूरी दी

हरियाणा कैपिटल पेरीफेरी एक्ट 1953 का उल्लेख अब PMDA एक्ट में किया है इसी प्रकार कालका नगर परिषद का उल्लेख किया

मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) (प्रशासन) नीति 2024 के प्रारूप को दी मंजूरी

कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड को HRMS  में  शामिल किया जायेगा

हरियाणा अनुबंध कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम 2024 में संशोधन करने की मंजूरी प्रदान की गई

अब संशोधन में 240 दिनों की सेवा की गणना के लिए “एक कैलेंडर वर्ष में” के स्थान पर “ कॉन्ट्रैक्ट-सर्विस  के एक वर्ष की अवधि के दौरान” को शामिल किया गया

पिछले 2 दिन से हो रही बेमौसम बारिश पर चर्चा हुई, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है

सभी जिला उपायुक्तों को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल कर नुक़सान की भरपाई की जाएगी

धर्म की रक्षा के लिए खुद को न्योछावर करने वाले वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को सादर नमन।

साहिबजादों के त्याग, बलिदान और समर्पण को देश ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में याद रखेगा।

हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज रोहिंग्याओं पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि घुसपैठिया कोई भी हो, उसे देश से निकाला जाएगा। यह देश कोई सराय नहीं है, जो कोई भी आकर बस जाए।

फरीदाबाद सेक्टर-12 के लघु सचिवालय में सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, ‘देखिए, यह देश कोई सराय थोड़े ही है कि कोई भी घुसपैठ कर जाएगा और देश में बस जाएगा। कानून के हिसाब से कानून अपना काम करेगा। घुसपैठिया कोई भी हो, उसमें जाति-संप्रदाय का कोई भेद नहीं है। जो भारत का नागरिक नहीं है, उसे यहां से निकाला जाएगा।’

इधर, हरियाणा की BJP सरकार पहले से ही प्रदेश में बसे रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों के जरिए इनकी पहचान की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर इनकी पहचान से जुड़े कागज चेक कर रही हैं।
दिल्ली छोड़ हरियाणा आने की संभावना पर चौकसी बढ़ाई
भाजपा का आरोप है कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो रेवाड़ी, नूंह, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में बांग्लादेश से आए रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया गया। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट दिया है कि ये रोहिंग्या प्रदेश में अपराध और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों में पुलिस और CID को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

इसके साथ ही दिल्ली में कार्रवाई के बाद रोहिंग्याओं के हरियाणा आने की संभावना पर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सरकार ने इसके लिए 12 जनवरी 2025 तक की डेडलाइन तय की है।

वहीं, भाजपा सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इस कार्रवाई का प्रचार तक कर रही है। इसमें सीधे तौर पर कांग्रेस और उनके शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

इन 3 वजहों से अलर्ट हुई हरियाणा सरकार…

  1. दिल्ली में सख्ती के बाद हरियाणा में आने का शक
    दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। इसके चलते हरियाणा पुलिस का कहना है कि दिल्ली में रहने वाले रोहिंग्या बचने के लिए हरियाणा में आ सकते हैं। ऐसे में कड़ी निगरानी रखनी जरूरी है। बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ने के लिए पुलिस और CID को अलर्ट रहने को कहा गया है।
  2. अपराध-देश विरोधी नेटवर्क चलाने का इनपुट
    सरकार को शक है कि मुस्लिम बाहुल्य मेवात (नूंह) में रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या बढ़ती जा रही है। मेवात में कुछ लोग इन रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने भी सरकार के आगे शिकायत की कि यह रोहिंग्या देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इनके बारे में पूरी जानकारी के बगैर इन्हें रोकना मुमकिन नहीं। ऐसे में इन्हें बाहर निकाला जाना चाहिए और तब तक पूरी सख्ती बरती जानी चाहिए।
  3. राशन कार्ड, पहचान पत्र तक बनवाए
    हरियाणा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 600 से 700 परिवार रोहिंग्या मुसलमानों के हैं। अकेले मेवात में करीब दो हजार रोहिंग्या रहते हैं। हालांकि, इसे लेकर VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि सबसे ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान मेवात (नूंह), फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और यमुनानगर जिलों में रहते हैं। बाकी जिलों में भी रोहिंग्या हैं। उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर कार्ड तक बन चुके हैं।
  4. CM ने गृह विभाग की मीटिंग में अपडेट लिया
    सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, CM नायब सिंह सैनी ने रविवार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की। बैठक में वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी बुलाए गए। इसमें भी अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर अपडेट लिया गया। हालांकि, इसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नानकपुर में 132 केवी एवं 66 केवी सब-स्टेशन, नानकपुर में खुहवाला वाली नदी पर पुल तथा गांव नाला डखरोग में बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कालका में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न घोषणाएं की। इनमें नानकपुर में 132 केवी एवं 66 केवी सब-स्टेशन, नानकपुर में खुहवाला वाली नदी पर पुल तथा गांव नाला डखरोग में बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पुराने भवनों को हेरिटेज घोषित करने, फिल्मसिटी बनाने, जू स्थापित करने, मोरनी क्षेत्र में सफारी बनाने, कौशल्या डैम पर टूरिस्ट ऐक्टिविटी शुरू करने तथा ऐतिहासिक बावड़ियों के नवीनीकरण के संबंध में पर्यटन विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी में कालका की विधायिका श्रीमती शक्ती रानी शर्मा स्पेशल इनवाइटी होंगी। यह कमेटी इन सब गतिविधियों पर 6 माह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिंजौर में नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाया जाएगा। मोरनी शिवालिक एरिया में नए पानी के टैंक, चेकडैम आदि का भी निर्माण करवाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के बजट प्रावधान अनुसार 5 करोड़ रुपये की लागत से खराब स्थिति वाले स्कूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा, कालका विधानसभा क्षेत्र में पीपीपी मोड में टमाटर के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता की जांच कर प्लांट को स्थापित करने का काम किया जाएगा।

वीओ: मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाएगा। गांव वासुदेवपुर में नया राजकीय पशु औषधालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा कालका के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रायपुरानी में सीवरेज प्लांट तथा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए एजेंसी से सर्वे करवाने हेतु टेंडर की कार्रवाई जारी है, जिसे तीव्रता से पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा, रायपुरानी और मोरनी में फायर स्टेशन स्थापित करने के संबंध में भी व्यवहार्यता की जांच कर इसे भी पूरा किया जाएगा। कालका विधानसभा क्षेत्र में 6 वार्डों में पार्क विकसित करने हेतु टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 वार्डों में भूमि उपलब्धता के आधार पर पार्क विकसित किए जाएंगे।

राज्य सरकार का उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने अंबाला के गांव तेपला में नंद लाल गीता विद्या मंदिर में बने विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने की नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये देने की घोषणा

अम्बाला, 13 दिसंबर –
 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारवान एवं रोजगारोन्मुखी बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों के महत्व को समझते हुए राज्य सरकार ने अपने संकल्प-पत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, हर स्कूल में उम्मीद काउंसलिंग स्थापित की जाएगी और कक्षा-9 से राज्य के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग भी अनिवार्य करेंगे। संकल्प-पत्र के अनुसार सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात सुनिश्चित करना है। सरकार प्रति पात्र हरियाणवी छात्र को नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष 3,000 रुपये की अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री आज जिला अंबाला के गांव तेपला स्थित नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल में विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान वर्ष 1977 से देशभर में अपने 25 हजार से भी अधिक स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है। विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहे हैं। विद्या भारती देश की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के विचारों से ओत-प्रोत करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आचार, व्यवहार का ज्ञान भी दे रहे हैं।
किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा नीति लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। राष्ट्रीय चरित्र निर्माण तथा परम्पराओं के सम्मान पर केन्द्रित मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने प्रदेश में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थान तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें बच्चों को केजी कक्षा से पीजी कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश में चार विश्वविद्यालयों-भगत फूल सिंह कन्या विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में केजी से पीजी स्कीम के तहत दाखिले किये गए हैं।
हरियाणा पहला राज्य, जिसने स्कूल स्तर पर व्यावसायिक कौशल एन.एस.क्यू.ए. को किया लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1,420 मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले हैं। इन स्कूलों में बच्चों को प्राचीन मूल्यों व संस्कारों पर आधारित शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जिसने स्कूल के स्तर पर व्यावसायिक कौशल एन.एस.क्यू.ए. को लागू किया है। इसके तहत स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-अधिगम योजना के तहत कक्षा 10वीं से 12वीं के 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट दिए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत 1185 सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 1 लाख 19 हजार छात्रों को प्री-वोकेशनल एक्सपोजर दिया गया है। ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को आई.आई.टी., जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी. इत्यादि परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है। चिराग योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढऩे का अवसर प्रदान किया गया है। इन बच्चों की फीस सरकार देती है।
उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के 704 विद्यार्थियों को 7 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी गई। ‘नि:शुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना’ के तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों, जिनके घर से विद्यालय की दूरी एक किलोमीटर से ज्यादा है, उन्हें नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते सरकार ने ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना‘ शुरू की है। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं में पढऩे वाली छात्राओं को भी नि:शुल्क यातायात सुविधा प्रदान की जा रही है।
हरियाणा में युवाओं को मिल रही बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद युवाओं के अंदर हमने विश्वास पैदा करने का काम किया है। अब हरियाणा में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही है। योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलने पर युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। सरकार द्वारा 1.71 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होने युवाओं से वादा किया था कि वे शपथ बाद में लेंगे और उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र पहले सौंपगे। उस वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का काम किया है।
इस मौके पर उत्तर क्षेत्र महामंत्री विद्या भारती देशराज शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि विद्या भारती एक संस्था न होकर आंदोलन है। विद्या भारती ने राष्ट्र की आजादी से पहले ही समझ लिया कि हमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान और उन्हें राष्ट्र भक्ति भावना से ओत-प्रोत करना है। विद्या भारती ने आंदोलन के रूप में समाज को स्वरूप दिया है। आज विद्या भारती के 24 हजार विद्यालयों में 40 लाख से अधिक विद्यार्थी व 1.35 लाख अध्यापक तथा 40 लाख पूर्व छात्र के साथ-साथ करोडों लोग इससे जुड़े हैं और यह शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा संगठन बन गया है। हरियाणा के अंदर भी 75 विद्या मंदिर स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कारमय बनाने का काम किया जा रहा है ताकि वे देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप खेड़ा व स्कूल प्राधानाचार्य बलवंत सिंह ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, नंदलाल गीता विधा मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप खेडा, प्रबंधक प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शुभादेश मितल, प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मंदीप राणा, महामंत्री विधा भारती उत्तर क्षेत्र देशराज शर्मा, हिन्दू शिक्षा सीमित हरियाणा अध्यक्ष ऋषिराज वशिष्ठ, लघु उद्योग भारती से रमाकांत, पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, जसमेर राणा, हरियाणा स्टाफ सलैक्शन कमीशन की पूर्व सदस्य नीता खेडा, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, पवन जी, रतनचंद सरदाना, शशि किरण, रमेशपाल नौहानी, हरीश जी, अशोक बंसल, पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, ओंकार, चरणदास भोला, सतीश मेहता, मोनिका कालड़ा, रिचा पाहवा, पवन कुमार, मदनलाल शर्मा, के साथ-साथ नंदलाल गीता विद्यामंदिर स्कूल का स्टाफगण, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।