Northern railway

उत्तर भारत में पढ़ रही धुंध से आज  अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर      अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आज जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट,
गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटा, अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 10 घंटे, प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 5 घंटे
  देरी से चल रही है।
अंबाला रेल मंडल के  सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि रोजाना बढ़ती धुंध के साथ कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है,जिससे ट्रेन स्टेशन पर देरी के साथ पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टेशन पर समय-समय पर उद्घोष के जरिए पैसेंजर को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर ज्यादा दूर हो रही है तो पीछे से जो ट्रेन कैंसिल की जा रही है उसकी जानकारी रेलवे की साइड पर दी जा रही है और स्टेशन पर भी डिस्प्ले पर दर्शी जा रही है.   उन्होंने  यह भी बताया कि जितनी भी ट्रेन कैंसिल हो रही है उनके पैसे तुरंत यात्री को जो है वापस दिए जा रहे हैं. पैसा रिफंड का जो प्रोसेस है वह लगातार जारी है,ओर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल विभाग लगातार कार्यरत है. वहीं उन्होंने यात्रियों से यह अपील भी की है कि वह रेल विभाग की ऑनलाइन साइट पर जाकर अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं जिससे उन्हें पता लग जाएगा कि उनकी ट्रेन कैंसिल हुई है या फिर लेट है कि नहीं.

उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर     धुंध के कारण दर्जनों रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर नांदेड़ साहिब से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस 18 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस 15 घंटे, जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस 8 घंटे, अजमेर से जम्मू जाने वाली  पूजा एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट , प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, जम्मू तवी से भागलपुर जाने वाली जम्मू तवी भागलपुर एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे,जम्मू तवी से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस एक घंटा,अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंच रही है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घोष किया जा रहा है लेकिन ठंड के कारण यात्री ठिठुरते से नजर आ रहे हैं ।

अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया ने संभाला (डीआरएम) का पदभार

अम्बाला 3 जनवरी 2025: विनोद भाटिया (आईआरटीएस) ने उत्तर रेलवे, अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाला है। उन्होंने श्री मंदीप सिंह भाटिया (आईआरटीएस) का स्थान लिया है, जिन्होंने 3 जनवरी 2025 को डीआरएम के रूप में 2 वर्ष और 3 महीने का अपना कार्यकाल पूरा किया है। श्री विनोद भाटिया 1997 बैच के अधिकारी हैं और इससे पहले रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सीएंडआईएस) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

वे लुधियाना के रहने वाले हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता और विविध अनुभव के साथ बहुविविध पृष्ठभूमि है। श्री विनोद भाटिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग के साथ एमबीए किया है और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि ली है।

नए डीआरएम ने रेलवे/लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में व्यापक रूप से काम करते हुए उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। फिरोजपुर मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक और महाप्रबंधक/कॉनकॉर के रूप में उनके अनुभव ने उन्हें ट्रेन चलाने में दक्षता हासिल करने और उसकी देखरेख करने में मदद की, जबकि क्रिस और रेलवे बोर्ड में उनका कार्यकाल उन्हें अम्बाला मण्डल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पैमाना प्रदान करेगा।

पहले ही दिन विनोद भाटिया ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कार्यकुशलता, आय, बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, सार्वजनिक प्रबंधन और नवाचार में सुधार के लिए अपना मंत्र और जरूरतें बताई। उम्मीद है कि रेलवे यात्रियों और हितधारकों को श्री विनोद भाटिया के विविध अनुभव और ज्ञान आधार से काफी लाभ मिलेगा।