railway

दिल्ली 18 जनवरी 2025

ऑपरेशन सतर्क* के तहत
*निरीक्षक नरेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नई दिल्ली,CIB/DLI – W टीम व डिवीजन टीम को साथ लेकर रेलवे में बुकशुदा मॉल से प्रतिबंधित 3,77,300 सिगरेट(स्टिक) कीमत 31,26,200/रुपए की बरामद की गई है व एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी  किया गया है

आज 18 जनवरी 2025 को दिल्ली  विधानसभा चुनाव 2025 को मद्देनजर रखते हुए  प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे के आदेशानुसार वरिष्ठ सुरक्षाआयुक्त II/दिल्ली, स.सु.आयुक्त/नई दिल्ली* के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट नई दिल्ली के प्रभारी निरीक्षक, मंडल द्वारा गठित टीम व CIB/DLI -W को प्राप्त विश्वसनीय एवं गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक नई दिल्ली नरेंद्र कुमार हमराह ASI कपिल, ASI बिजेंद्र, ASI सुरेश मय स्टाफ, मंडल की टीम का का0 रोमी व CIB/DLI -W स्टाफ SI राहुल कुमार, ASI शीलेंद्र कुमार के द्वारा गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में पटना से नई दिल्ली के लिए बुक होकर आए 13 अदद पार्सल नगों रेल मार्का 2022084142/16 JAN 25 को चेक करने पर उनके अंदर प्रतिबंधित सिगरेट मिली, जिनके संबंध में निरीक्षक नई दिल्ली द्वारा कस्टम विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना प्राप्ति पर कस्टम विभाग से निरीक्षक सुमित कुमार के आने पर ऑन ड्यूटी CPS/NDLS मुकेश कुमार गंगवार की उपस्थिति में पत्राचार कर चेक किए गए, तो 13 नगों के अंदर ESSE light, ESSE MINT SWITCH &ESSE SPECIAL GOLD की कुल 3,77,200 सिगरेट(स्टिक) मिली जिनकी कुल कीमत 31,26,200 रुपए है। उपरोक्त पार्सल नगों को नई दिल्ली में छुड़ाने के लिए आए व्यक्ति प्रमोद कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 42 वर्ष, निवासी CPJ – I/159, न्यू सीलमपुर, गढ़ी मेंङू, उत्तर पूर्वी दिल्ली- 53 को मिथ्या विवरण देने पर रेलवे एक्ट की धारा 163 के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में जांच जारी है। मौके से ही प्रतिबंधित सिगरेटों को सैम्पल लेकर कस्टम विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों में अंबाला सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सोनीपत,   शामिल हैं। भिवानी, पंचकूला, यमुनानगर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां  ठंड के साथ धुंध छाएगी। प्रदेश में 15-16 जनवरी को फिर बारिश के आसार हैं।

रविवार को हिसार में जबरदस्त ठंड देखने को मिली। यहां दिन का तापमान करीब 7.8 डिग्री तक नीचे गिर गया। यहां दिन और रात के तापमान में लगभग 2.5 डिग्री का अंतर रहा।

हिसार में दिन का तापमान 12 डिग्री वहीं रात का पारा 9.5 डिग्री देखने को मिला। इसके अलावा सिरसा में दिन का पारा 11.6 और महेंद्रगढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज से दिन और ठंडे होंगे, तापमान गिरेगा हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज से ठंड का तीसरा दौर शुरू होगा। इस महीने 20 दिन तक शीतलहर चलेगी। आज से तापमान में और गिरावट आएगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा।

बर्फीली हवाएं मैदान की ओर बह रहीं

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी बर्फीली * हवाएं सीधी मैदानी राज्यों की ओर बह रही हैं, इसके कारण हरियाणा में आने वाले दिनों में अधिकतर स्थानों पर एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इससे पूरे इलाके में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी। बारिश व बूंदाबांदी से वातावरण में एक बार नमी की मात्रा में बढ़ोतरी से ऊपरी सतह और निचले स्तर पर घनी धुंध भी छाएगी।

उत्तर भारत में पढ़ रही धुंध से आज  अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर      अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आज जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट,
गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटा, अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 10 घंटे, प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 5 घंटे
  देरी से चल रही है।
अंबाला रेल मंडल के  सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि रोजाना बढ़ती धुंध के साथ कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है,जिससे ट्रेन स्टेशन पर देरी के साथ पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टेशन पर समय-समय पर उद्घोष के जरिए पैसेंजर को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर ज्यादा दूर हो रही है तो पीछे से जो ट्रेन कैंसिल की जा रही है उसकी जानकारी रेलवे की साइड पर दी जा रही है और स्टेशन पर भी डिस्प्ले पर दर्शी जा रही है.   उन्होंने  यह भी बताया कि जितनी भी ट्रेन कैंसिल हो रही है उनके पैसे तुरंत यात्री को जो है वापस दिए जा रहे हैं. पैसा रिफंड का जो प्रोसेस है वह लगातार जारी है,ओर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल विभाग लगातार कार्यरत है. वहीं उन्होंने यात्रियों से यह अपील भी की है कि वह रेल विभाग की ऑनलाइन साइट पर जाकर अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं जिससे उन्हें पता लग जाएगा कि उनकी ट्रेन कैंसिल हुई है या फिर लेट है कि नहीं.

उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर     धुंध के कारण अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर
जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली अमृतसर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट,अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस 21 घंटे,कोरवा से अमृतसर जाने वाली 6 घंटे, जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस 3 घंटे, अजमेर से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 9 घंटे, जम्मू से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे  देरी से चल रहा है

उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर     धुंध के कारण दर्जनों रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर नांदेड़ साहिब से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस 18 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस 15 घंटे, जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस 8 घंटे, अजमेर से जम्मू जाने वाली  पूजा एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट , प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, जम्मू तवी से भागलपुर जाने वाली जम्मू तवी भागलपुर एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे,जम्मू तवी से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस एक घंटा,अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंच रही है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घोष किया जा रहा है लेकिन ठंड के कारण यात्री ठिठुरते से नजर आ रहे हैं ।

अम्बाला 6 जनवरी 2025:

उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अनेक रेलगाड़िया धुंध के कारण देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । हालांकि रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बार-बार उद्घोष करवाया जा रहा है । आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर नांदेड साहब से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 10 घंटे, प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे, कोलकाता से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, भिवानी से कालका जाने वाली हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, फाजिल्का से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, सहित अनेक रेलगाड़ियां अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंच रही है ।

अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया ने संभाला (डीआरएम) का पदभार

अम्बाला 3 जनवरी 2025: विनोद भाटिया (आईआरटीएस) ने उत्तर रेलवे, अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाला है। उन्होंने श्री मंदीप सिंह भाटिया (आईआरटीएस) का स्थान लिया है, जिन्होंने 3 जनवरी 2025 को डीआरएम के रूप में 2 वर्ष और 3 महीने का अपना कार्यकाल पूरा किया है। श्री विनोद भाटिया 1997 बैच के अधिकारी हैं और इससे पहले रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सीएंडआईएस) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

वे लुधियाना के रहने वाले हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता और विविध अनुभव के साथ बहुविविध पृष्ठभूमि है। श्री विनोद भाटिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग के साथ एमबीए किया है और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि ली है।

नए डीआरएम ने रेलवे/लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में व्यापक रूप से काम करते हुए उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। फिरोजपुर मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक और महाप्रबंधक/कॉनकॉर के रूप में उनके अनुभव ने उन्हें ट्रेन चलाने में दक्षता हासिल करने और उसकी देखरेख करने में मदद की, जबकि क्रिस और रेलवे बोर्ड में उनका कार्यकाल उन्हें अम्बाला मण्डल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पैमाना प्रदान करेगा।

पहले ही दिन विनोद भाटिया ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कार्यकुशलता, आय, बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, सार्वजनिक प्रबंधन और नवाचार में सुधार के लिए अपना मंत्र और जरूरतें बताई। उम्मीद है कि रेलवे यात्रियों और हितधारकों को श्री विनोद भाटिया के विविध अनुभव और ज्ञान आधार से काफी लाभ मिलेगा।