अंबाला 3 जनवरी
अंबाला के गावं धीन के रहने वाले शूटर सरबजोत सिंह का नाम खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया हैं ! ये खबर सुनकर जहाँ अंबाला के लोग काफी खुश हैं वही सर्बजोत के साथ ट्रेनिंग लेने वाले साथी शूटर का कहना हैं कि उन्हें बहुत ख़ुशी हैं कि उनके साथी का अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया हैं ! वही अंबाला के जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा का कहना हैं कि अंबाला मे इस तरह का छठा अवार्ड हैं उन्हें बहुत ख़ुशी हैं ! सर्बजोत को अवार्ड मिलने से दूसरे खिलाड़ियों को को भी प्रेरणा मिलेगी
अंबाला के छोटे से गावं धीन से अंतराष्ट्रीय स्तर तक अपने गावं कीजिये पहचान बनाने वाले शूटर सरबजोत ने एक बार अंबाला को गर्व करने का मौका दिया हैं ! भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरुस्कार मे सरबजोत का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया हैं ! इससे पहले अंबाला को अलग अलग खेल के लिए अर्जुन अवार्ड मिल चुके हैं सर्बजोत को मिलने वाला ये छटा अवार्ड हैं ! इसको लेकर सर्बजोत के साथ ट्रेनिंग लेने वाले आदित्य और अजय का कहना हैं कि उन्हें बहुत ख़ुशी हैं सर्बजोत का नाम नॉमिनेट किया गया वो हमारा साथी हैं और हमें भी यही बोलते थे कि मेहनत करो फल जरुर मिलेगा ! उन्होंने कहा कि वे भी यही चाहते हैं कि मेहनत से आगे बढे !