अम्बाला 6 जनवरी 2025:
उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अनेक रेलगाड़िया धुंध के कारण देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । हालांकि रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बार-बार उद्घोष करवाया जा रहा है । आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर नांदेड साहब से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 10 घंटे, प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे, कोलकाता से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, भिवानी से कालका जाने वाली हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, फाजिल्का से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, सहित अनेक रेलगाड़ियां अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंच रही है ।