पंजाब 11 जनवरी 2025:
आज 47वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा, आज जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
क्या है मेडिकल रिपोर्ट:
हालिया मेडिकल रिपोर्ट में उनका कीटोन बॉडी रिजल्ट 6.53 आया जो साधारण हालात में 0.02-0.27 के बीच में होना चाहिए, उनका यूरिक एसिड 11.64 है जो साधारण हालात में 3.50-7.20 के बीच मे होना चाहिए, बिलीरुबिन डायरेक्ट 0.69 है जो साधारण हालात में 0.20 से कम होना चाहिए, टोटल प्रोटीन भी नार्मल हालात के मुकाबले काफी कम है। उनके शरीर में सोडियम, पोटाशियम एवम क्लोराइड भी काफी कम है। लिवर & किडनी पैनल, सीरम रिपोर्ट का रिजल्ट 1.67 है जो साधारण हालात में 1.00 से कम होना चाहिए।
क्या बोले किसान नेता: जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य के मद्देनजर 1-1 पल बड़ा कीमती
किसान नेताओं ने बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने संयुक्त किसान मोर्चा को साझा पत्र लिखा है जिसमें उन सभी सम्मानित किसान नेताओं का धन्यवाद किया गया है जो कल खनौरी किसान मोर्चे पर आए थे। उन सभी साथियों से यह उम्मीद भी जताई गई है कि MSP गारंटी कानून समेत 13 मांगों पर चल रहे आंदोलन को ओर भी ज्यादा व्यापक एवम मजबूत करने में वे सहयोग करेंगे। इस पत्र में आगे लिखा गया है कि “पिछले 47 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की नाजुक हालत को देखते हुए हमारा आप से विनम्र निवेदन है कि आपसी मीटिंग को कल या परसों खनौरी मोर्चे पर कर लिया जाए क्योंकि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य के मद्देनजर 1-1 पल बड़ा कीमती है और हम मोर्चा छोड़कर कहीं बाहर जाने की स्थिति में नहीं हैं, हमें पूर्ण उम्मीद है कि आप हमारे निवेदन को स्वीकार करेंगे”। आज तेलंगाना के खम्मन में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में किसानों ने 12 घण्टे की सांकेतिक भूख हड़ताल भी आयोजित करी है।
क्या है कल का कार्यक्रम:
कल हरियाणा के हिसार से किसानों का एक बड़ा जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के समर्थन में खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा।