अंबाला छावनी के साईं हॉस्पिटल के गुरजंट नामक स्टाफ की बाइक किसी से टकरा गई इसके बाद मौके पर स्टाफ ने माफी मांगते हुए कहा की जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करवा देंगे लेकिन उसके बाद साईं हॉस्पिटल के स्टाफ की बदमाशी देखने को मिली मामला इतना बढ़ गया की डायल 112 के साथ-साथ भारी पुलिसबल पर मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया । पीड़ित रनदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह अंबाला में सरगोधा हलवाई चौक के पास रोंग साइड से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी इसके बाद उसने माफी भी मांगी और नुकसान भरपाई करने की बात कही लेकिन जब वह उससे मिलने साईं हॉस्पिटल पहुंचा तो गुरजंट ने अपने कई साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रनदेस नामक युवक ने शिकायत दी थी कि सुबह सरगोधा हलवाई चौक पर दो बाइक टकराई थी जिसमें किसी को चोट तो नहीं आई । साईं हॉस्पिटल पर यह पहुंचे थे बातचीत करने के लिए जिनकी आपस में बहस हुई है फिलहाल शिकायत मिली है जिसके अनुसार जांच की जा रही है जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।