आर्य गर्ल्ज कॉलेज में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सौभाग्य के प्रतीक कमल तथा नए स्नातकोत्तर स्टाफ रूम का उद्घाटन पर हवन का आयोजन
हवन के पश्चात् ऋषि लंगर का आयोजन
आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्रांगण में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कमल के फूल का अनावरण प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य ओ.पी. सिंगला, कोषाध्यक्ष, आर्य गर्ल्ज कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा उन्नति के लिए आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य के गोचर से खरमास का अंत हो जाता है और वसंत ऋतु के आगमन की आहट सुनाई देती है। इसलिए कमल का अनावरण का एक विशेष उद्देश्य है। कमल फूल धन की देवी लक्ष्मी से जुड़ा है जो अपनी पवित्रता के लिए मूल्यवान है। यह हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है और सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाता है। महाविद्यालय के प्रांगण में यह कमल का प्रतीक कॉलेज के सौभाग्य में वृद्धि करेगा तथा छात्राओं के उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करेगा। प्राचार्या महोदया ने कहा कि कमल का फूल चुनौतियों के बावजूद लचीलापन और सुंदरता तथा नई ऊर्जा का प्रतीक है। इसी तरह हमारी छात्राओं के लिए यह कमल का प्रतीक चुनौतियों का सामना करने के लिए नई ऊर्जा का विकास करेगा।
इसी तरह मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राजनीति शास्त्र विभाग ने नव निर्मित स्नातकोत्तर स्टाफ रूम का उद्घाटन प्राचार्या महोदया डॉ. अनुपमा आर्य के करकमलों से करवाया गया। इस उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। प्राचार्या महोदया स्वयं हवन में शामिल हुए तथा मंत्रों का उच्चारण किया। उन्होंने गायत्री मंत्र, स्तुतामया वरदा तथा महामृत्युजंय मंत्रों की महिमा का गुणगान किया तथा मंत्रों के माध्यम से राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमनीत कौर व अन्य स्टाफ सदस्यों को धन-धान्य, आयु तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हवन की अग्नि की तरह यह विभाग सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। हवन के उपरांत ऋषि लंगर का आयोजन किया गया जो कि हमारे संस्कृति की देन समरसता तथा समानता का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।