डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, रिवरसाइड में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए “अतीत की गूँज, भविष्य की वचनबद्धता” थीम पर आधारित एक भावनात्मक और यादगार विदाई समारोह का आयोजन
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, रिवरसाइड में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए “अतीत की गूँज, भविष्य की वचनबद्धता” थीम पर आधारित एक भावनात्मक और यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त, शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलमयी प्रार्थना से हुआ, जिसने वातावरण को पावनता से भर दिया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों—मनमोहक नृत्य, संगीतमय गीत, और हास्य से भरपूर नाटिकाओं के माध्यम से समां बाँध दिया। इन मधुर प्रस्तुतियों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के चेहरे पर मुस्कान और आँखों में भावनाओं की चमक भर दी।
इसके पश्चात, कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने मंच पर आत्मविश्वास से भरी कैटवॉक प्रस्तुत की। उन्होंने तीन चरणों वाली प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उनकी प्रतिभा, आत्म-अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व की झलक देखने को मिली। विजेताओं को विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया, जो उनकी विशेषताओं और व्यक्तित्व की पहचान बनीं।
समारोह के समापन पर प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त ने विद्यार्थियों को सैश पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से कक्षा बारहवीं के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और ईमानदारी व परिश्रम के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने कक्षा बारहवीं की ओर से कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों एवं शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय से जुड़ी अनगिनत यादों को संजोया और विदाई के भावनात्मक क्षणों को शब्दों में पिरोया।
यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्मृतियों का वह अनमोल संकलन बन गया, जिसे सभी विद्यार्थी ताउम्र अपने हृदय में सँजोकर रखेंगे।
प्रतियोगिता में विजेता बने:
✨ मिस डी. ए. वी. Meenal Jain
✨ मिस्टर डी. ए. वी. Sujal
✨ मिस चार्मिंग Jashanpreet
✨ मिस्टर हैंडसम Aryan Sharma
✨ मिस इव Akshita Bahuguna
✨ मिस्टर इव Sanjay Chandra
यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि बीते पलों की गूँज और आने वाले भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा थी—जहाँ यादें संजोई गईं, आशीर्वाद मिले, और नए सफर की ओर पहला कदम बढ़ाया गया।