
श्री विज ने पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया से इस धमाके के संबंध में ली पूरी जानकारी
चण्डीगढ, 8 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने गत रात्रि पंजाब के जलंधर में भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए धमाके के संबंध में टेलीफोन पर श्री कालिया से बातचीत की और उन्हें ढांडस बंधवाया।
श्री विज ने पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया से इस धमाके के संबंध में पूरी जानकारी ली और कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार का हस्तक्षेप होना चाहिए और इस धमाके की जांच केन्द्रीय जांच एजेसिंयों द्वारा किया जाना चाहिए। श्री कालिया ने ऊर्जा मंत्री को टेलीफोन पर बताया कि यह धमाका रात को लगभग एक बजे के आसपास हुआ जब वे सो रहे थे और यह धमाका काफी तेज था।
गौरतलब है कि पंजाब के जलंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर में जोरदार धमाका हुआ है। जिस वक्त धमाका हुआ, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया घर पर ही मौजूद थे। इस धमाके से घर की कई चीजें क्षतिग्रस्त हुई है तथा धमाके के बारे में जांच की जा रही है। बता दें कि मनोरंजन कालिया पंजाब के एक प्रमुख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मंत्री हैं। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और जलंधर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं व पंजाब में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने मशहुर गायक व पूर्व सांसद श्री हंसराज हंस से टेलीफोन पर की बातचीत, पत्नी के निधन पर व्यक्त किया शोक
श्री विज ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की
चण्डीगढ, 8 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज मशहुर गायक व पूर्व सांसद श्री हंसराज हंस से टेलीफोन पर बातचीत की और उनकी पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस मौके पर श्री विज ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
उल्लेखनीय है कि मशहूर गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा कौर का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं और जलंधर के टैगोर अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें दिल से संबंधित दिक्कतें थी और उनका निधन दिल का दौरा आने से हुआ।
गौरतलब है कि हंसराज हंस ने रेशमा कौर से 18 अप्रैल 1984 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं तथा बड़े बेटे का नाम युवराज हंस और छोटे बेटे का नाम नवराज हंस है।