अनिल विज की फटकार के बाद ऑल वेदर स्वीमिंग पूल शाम से होगया चालू, खेल मंत्री ने दिए थे निर्देश
बंद स्वीमिंग पूल की शिकायत पर विज ने खेल मंत्री गौरव गौत्तम से की बात, डीएसओ पर कार्रवाई के निर्देश
अम्बाला/चंडीगढ़, 09 जून।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में बंद पड़े ऑल वेदर स्वीमिंग पूल को लेकर सख्त रुख अपनाया है। स्वीमिंग करने वाले बच्चों की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री ने राज्य के खेल मंत्री गौरव गौत्तम से फोन पर बात की और पूल को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए।
अनिल विज ने कहा कि बच्चों ने आकर बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह आधुनिक स्वीमिंग पूल बंद पड़ा है, जिससे वे अभ्यास नहीं कर पा रहे। इस पर उन्होंने खेल मंत्री से कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए जिम्मेदार जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
चूंकि टेंडर प्रक्रिया में समय लगता है, विज ने सुझाव दिया कि सरकार को स्वयं यह पूल संचालित करना चाहिए। खेल मंत्री गौरव गौत्तम ने सहमति जताते हुए फोन पर विज को आश्वासन दिया कि पूल शाम से चालू कर दिया जाएगा और सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी।
खास बात यह है कि यह स्वीमिंग पूल कैबिनेट मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से बना था, जिसमें सर्दी व गर्मी दोनों मौसम में स्वीमिंग की सुविधा है। इसमें वार्मअप पूल भी मौजूद है और यहाँ खेलों इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी आयोजित हो चुके हैं।
गर्मियों में पूल बंद रहने से बच्चों और खिलाड़ियों को भारी निराशा हो रही थी, लेकिन मंत्री विज के हस्तक्षेप से अब उन्हें राहत मिलेगी।