अम्बाला, 15 जून:
अम्बाला समेत पूरे हरियाणा में गर्म और हज़ी मौसम का असर लगातार बना हुआ है। रविवार सुबह अम्बाला में काले बादल छाए रहे और हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जिससे कुछ राहत महसूस हुई, लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। आज दिनभर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं आर्द्रता स्तर लगभग 48% रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति करीब 12 मील प्रति घंटे की रहेगी, जो पूर्व-दक्षिण-पूर्व की दिशा से बह रही है। आसमान में करीब 51% बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज धूप से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए लोगों को अलर्ट किया है। सोमवार सुबह तेज़ गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश (थंडरस्टॉर्म) की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी आज का दिन गर्म और हज़ी रहने की संभावना है, लेकिन ठंडी हवाएं मौसम को थोड़ा सुहावना बना सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के इस दौर में बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।