अम्बाला छावनी स्थित केडी अस्पताल में बुधवार को एक 17 वर्षीय युवक की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हो गया। युवक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि युवक को कोहनी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह घटना अम्बाला में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अस्पतालों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।