अम्बाला 20 जून 2025: शुक्रवार सुबह अम्बाला छावनी नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर भारी हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया कि उसकी 50 साल पुरानी प्रॉपर्टी की आईडी नगर परिषद ने इस वर्ष किसी और को अलॉट कर दी है। उनका कहना है कि वे लगातार टैक्स भरते आ रहे हैं, लेकिन पिछले छह महीनों से अपनी समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। कागजों में गड़बड़ी और बार-बार दस्तावेज पूरे करने की मांग से वे परेशान हैं।
हंगामे की वजह और घटनाक्रम
शुक्रवार सुबह शिकायतकर्ता नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और बिल्डिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार से बात करनी चाही।
आरोप है कि बातचीत के दौरान बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने अभद्र व्यवहार किया और जब शिकायतकर्ता ने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करनी चाही, तो उसे रोका गया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे कमरे में ले जाकर मारपीट की गई।
इस घटना के बाद नगर परिषद की चेयरमैन स्वर्ण कौर, मेयर और पार्षद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
बिल्डिंग इंस्पेक्टर और चेयरमैन का पक्ष
बिल्डिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि उनके दस्तावेज पूरे नहीं हैं, उन्हें दस्तावेज पूरे करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने मोबाइल रिकॉर्डिंग को लेकर मना किया था। वहीं चेयरमैन स्वर्ण कौर ने आश्वासन दिया कि मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया जाएगा और निष्पक्ष जांच होगी।
शिकायतकर्ता की मांग
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह इस मामले को लेकर मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे। उनका कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही और कर्मचारियों की अभद्रता से आम नागरिकों को बार-बार परेशान होना पड़ता है।
कानूनी विकल्प
यदि किसी नागरिक को प्रशासन या नगर परिषद के किसी कर्मचारी से शिकायत है, तो वह अपनी शिकायत पुलिस स्टेशन, जिला उपायुक्त कार्यालय, या मुख्यमंत्री विंडो/पोर्टल के माध्यम से भी दर्ज कर सकता है।
अम्बाला छावनी नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी विवाद ने प्रशासनिक कार्यशैली और नागरिकों की समस्याओं को एक बार फिर उजागर किया है। चेयरमैन ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, वहीं शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।