अंबाला, 20 जून – आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए अंबाला छावनी क्षेत्र में नालों और ड्रेनों की सफाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की जांच आज अब से कुछ देर में उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा की जाएगी। वह सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और सफाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने भी अम्बाला छावनी में ड्रेनों की सफाई को लेकर नाराजगी जताई थी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ सिंचाई विभाग, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, रेलवे विभाग, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, कैंटोनमैंट बोर्ड, बिजली निगम और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के अंतर्गत आने वाले नालों व ड्रेनों की वर्तमान स्थिति और सफाई व्यवस्था को लेकर उपायुक्त को जानकारी देंगे।
निरीक्षण में शामिल स्थानों में गुडगुडिया नाला (महाराजा ढाबा के पास), गुडगुडिया नाला (पक्की सराय 12 क्रास रोड), निर्माणाधीन नाला (12 क्रास रोड), हाथीखाना मंदिर नाला, महेशनगर नाला (केडी अस्पताल के पास), बब्याल पम्प हाउस, महेशनगर पम्प हाउस, चंदपुरा ब्रिज (टांगरी नदी), टांगरी नदी (रामपुर में स्टोन पिच वर्क), इंडस्ट्रीयल एरिया (ओमला नदी), बीडी फ्लोर मिल नाला, नाईट फूड मार्केट के पास गुडगुडिया नाला, घसीटपुर (एचएसवीपी), रेलवे रोड स्थित गुडगुडिया नाला, रेलवे कालोनी (एलनबे लाइन), और शास्त्री कॉलोनी सहित कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
जिला प्रशासन द्वारा यह निरीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति न बने और सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।