अम्बाला 21 जून 2025 । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज से आज उनके अम्बाला स्थित आवास पर राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने भेंट की। इस मौके पर श्री बराला ने श्री विज का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि हाल ही में श्री अनिल विज के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन पूर्ण विश्राम की सलाह दी है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों और राज्य से जुड़े मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
श्री बराला ने कहा कि श्री विज का जज़्बा और जनसेवा के प्रति समर्पण अद्वितीय है, और प्रदेश को उनकी ऊर्जा की आवश्यकता है। वहीं, श्री विज ने मुलाकात पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्द स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय रूप से जनसेवा के कार्यों में जुटेंगे।