पुलिस महानिरीक्षक, अम्बाला मंडल श्री पंकज नैन, आईपीएस द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने पिछले तीन माह के कार्यकाल के दौरान किए गए प्रमुख कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाले जिला अम्बाला के प्रेस प्रतिनिधि शामिल रहें व जिला कुरुक्षेत्र एवं जिला यमुनानगर के प्रेस प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया था, ताकि वे भी इस संवाद का हिस्सा बन सकें।
1) दिनांक 24.06.2025 को कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा वासी यमुनानगर, STF हरियाणा व दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया । यह काला राणा गैंग का मुख्य शुटर था जिस पर खेड़ी लक्खा सिंह ट्रिप्पल मर्डर केस जिला यमुनानगर, शान्तनु (शराब कारोबारी) हत्या केस शाहबाद सहित शराब के ठेकों, इमिग्रेशन सैन्टरों व घरों पर फायरिंग करने के कुल 8 अभियोग अंकित थे । इस अपराधी पर 3 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित था ।
इसी तरह आरोपी आरोपी भीम कुमार @ अर्जुन पुत्र हिरदा राम निवासी गांव रायपुर, पुलिस स्टेशन कुमारगंज, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, वर्तमान में आजाद नगर, यमुनानगर में रह रहा था, जो यमुनानगर में 14 जुलाई को जबरन वसूली से संबंधित दो मामलों में वांछित था। 30.07.25 को यमुनानगर पुलिस टीम के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया। इस पर हत्या के प्रयास और फिरौती मांगने सहित 10 मुकदमे दर्ज थे ।
यह नोनी राणा का नया शूटर था, जो अपने आप को रोमिल वोहरा की राह पर ले जाना चाहता था। इसके निशाने पर कुरुक्षेत्र का एक शराब कारोबारी भी था । इस पर 20000 रुपये का इनाम भी घोषित था ।
2) इस दौरान कुल 75 अपराधियों को गिरफतार किया गया जिनमें से 14 अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में गम्भीर रुप से घायल हुए ।
3) अम्बाला रेंज के तीनों जिलों की क्राईम युनिट को अपग्रेड किया गया । इन सभी यूनिट का आपस में तथा STF हरियाणा के साथ तालमेल बढ़ाया गया ।
4) अम्बाला रेंज के तीनों जिलों में कुल 690 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए गए, जिससे ना केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिली बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिली । इसके अतिरिक्त जिला यमुनानगर में 227 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का कार्य अभी चल रहा है ।
5) संगठित अपराधी जो बड़े अपराध को जन्म देते है उनका नैटवर्क तोड़ा गया । स्पैशल टीमें बनाकर कुल 90 व्यक्तियों को जुआ/सट्टा में (बरामदगी 4,56,085/-), 224 व्यक्तियों को अवैध शराब बेचने तथा 225 व्यक्तियों को नशीले पदार्थ बेचने के सम्बंध में गिरफतार किया गया । नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों द्वारा नशा के व्यापार से अर्जित सम्पति का पता लगाकर उसको नष्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है ।
6) इस दौरान 78 अपराधियों को अवैध हथियार रखने के सम्बंध में गिरफतार किया गया है ।
7) शहरों/गांव में अव्यवस्था फैलाने वाले शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है, तथा संदिग्ध वाहनों को चैक किया जा रहा है । चौकिगं के दौरान 9404 चालान बिना नम्बर प्लेट वाहनों, 15062 बिना प्रारुप नम्बर प्लेट वाहनों, 4468 दोपहिया वाहन पर तीन स्वारी बैठाने, 675 शराब पीकर गाड़ी चलाने, 541 कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने, 380 बिना अनुमति के गाड़ी पर लाल/नीली बत्ती लगाने तथा 455 चालान बुलेट मोटरसाईकिल के Silencer बदलने बारे किये गए जो कुल 30985 चालान किए गए जिससे अपराध नियंत्रण में काफी सहायता मिली है ।
8) समय पर अपराधियों की गिरफतारी होने से तथा उचित टारगेट हार्डनिंग से हत्या की 03 घटनाएं होने से रोकी गई ।
9) नशा मुक्त अभियान के तहत नशा मुक्त टीमों द्वारा कुल 461 गांव का दौरा करके 217 नशा करने वालों की पहचान की गई, 168 नशा करने वालों का ईलाज शुरु करवाया गया तथा 68 नशा बेचने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई ।
10) अपराध एवं अपराधियों बारे सूचना एकत्र करने हेतु थाना स्तर पर कुल 4146 पुलिस मित्र बनाए गए है जिनकी सहायता से 17 केसों को सफल बनाया गया है ।