“15 अगस्त के आसपास हो सकता है उद्घाटन, शुरुआती चरण में अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए उड़ानें”
अंबाला/चंडीगढ़, 2 अगस्त:
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए जानकारी दी कि अंबाला का बहुप्रतीक्षित घरेलू एयरपोर्ट अब पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्द ही जनता के लिए शुरू किया जाएगा। श्री विज ने बताया कि इस एयरपोर्ट का निर्माण रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के विशेष प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने उद्घाटन के लिए स्वयं रक्षा मंत्री से अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
श्री विज ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में रक्षा मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है ताकि 15 अगस्त के आसपास उद्घाटन की तिथि तय की जा सके। निरीक्षण के दौरान श्री विज ने संबंधित अधिकारियों को सभी शेष कार्य दस दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की इमारत, एक्सरे मशीनें, फर्नीचर, रिफ्रेशमेंट ज़ोन सहित सभी आवश्यक ढांचे तैयार हो चुके हैं। दो वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती भी की जा चुकी है और बाकी स्टाफ की तैनाती जल्द होगी। एयरपोर्ट को एविएशन विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
तीन एयरलाइनों को मिली अनुमति:
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए श्री विज ने बताया कि अंबाला से तीन एयरलाइन उड़ान भरने को तैयार हैं। शुरुआती चरण में अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। साथ ही, अन्य एयरलाइनों ने भी अंबाला से ऑपरेशन शुरू करने में रुचि दिखाई है।
शहर के केंद्र में स्थित एयरपोर्ट से यात्रा होगी सुगम:
श्री विज ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट जीटी रोड के किनारे और शहर के केंद्र में स्थित है, जिससे यात्रियों को अन्य शहरों के एयरपोर्ट की तुलना में बेहतर सुविधा मिलेगी। यहां से हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कैथल, जींद, और कुरुक्षेत्र जैसे क्षेत्रों से भी आसान पहुंच संभव है।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी एयरपोर्ट से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, जो इसे यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाता है।
तेजी से होंगे सभी कार्य पूर्ण:
निरीक्षण के दौरान श्री विज ने PWD, पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागों के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बैठने, कार्यालय और पेंटिंग के अंतिम कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम अंबाला छावनी विनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता रितेश गोयल, हरबंस सिंह, एविएशन विभाग से मोहित सहित बीजेपी पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।