अंबाला।
आज सुबह करीब 11:30 बजे गुड़ बाजार स्थित जैन ट्रेडिंग कंपनी में चोरी की एक वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दो अज्ञात व्यक्ति दुकान से रिफाइंड घी की दो पेटियाँ चोरी कर फरार हो गए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक पहले ग्राहक बनकर दुकान के पास पहुंचे और मौका मिलते ही दुकान के बाहर रखी रिफाइंड घी की पेटियों को उठाकर भाग गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई। घटना के तुरंत बाद दुकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
इस चोरी की घटना के बाद गुड़ बाजार के व्यापारियों में भय और रोष का माहौल है। व्यापारियों ने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
फिलहाल पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।