नवजातों को बांटी पोशाकें, माताओं को पोषण आहार व ज्ञान
अम्बाला छावनी, 7 अगस्त:
इनर व्हील क्लब अम्बाला डिफेन्स यूनाइटेड द्वारा नागरिक अस्पताल, अम्बाला छावनी में विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब की उपाध्यक्ष हरप्रीत कपूर ने इस अवसर पर नवजात शिशुओं को सुंदर पोशाकें बांटीं और प्रसूताओं को पौष्टिक आहार वितरित किया।
प्रसूति कक्ष की प्रभारी डॉक्टर रचना ने उपस्थित माताओं को स्तनपान के महत्त्व को समझाते हुए बताया कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है, जो शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने सलाह दी कि कम से कम छह महीने तक शिशु को केवल मां का दूध पिलाया जाना चाहिए, और इसके बाद ठोस आहार के साथ दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखना चाहिए।
क्लब उपाध्यक्ष हरप्रीत कपूर ने भी मातृत्व के अनुभव साझा करते हुए स्तनपान के लाभों पर प्रकाश डाला। वहां उपस्थित महिलाओं ने जागरूकता कार्यक्रम में गहरी रुचि दिखाई और अपने शिशुओं को स्तनपान कराने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी चरणजीत कौर, तुरन्त पूर्व अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष आशा पिपलानी, कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह, संपादक अनिता और लवली जैन ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के समापन पर स्तनपान जागरूकता को लेकर तैयार किया गया एक विशेष पोस्टर डॉक्टर रचना को समर्पित किया गया, जिसे प्रसूति विभाग में लगाया गया।