खोजकीपुर (अंबाला)।15 अगस्त 2025:
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सरकारी स्कूल खोजकीपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और सम्मान की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के रिटायर्ड पैरा कमांडो अतुल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विभा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व मानवाधिकार परिषद, हरियाणा राज्य के अध्यक्ष निकेश गुप्ता और राष्ट्रीय महासचिव उमेश भार्गव की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही संस्था की सक्रिय पदाधिकारी—श्रीमती सीमा, सरला, आंचल, रेखा, बिंदू, पूजा, वृंदा, चांदनी और दीपक—ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि अतुल कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश सेवा के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने कहा – “देश की सेवा केवल सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर भी कर सकता है।”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विश्व मानवाधिकार परिषद के जनहित कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को ₹5100 की भेंट दी और आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
निकेश गुप्ता और उमेश भार्गव ने अपने वक्तव्य में संस्था की गतिविधियों और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना दृढ़ होती है।
गांव के लोगों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया। यह गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय स्तर पर देशभक्ति और सामाजिक सहयोग की अनूठी मिसाल के रूप में लंबे समय तक याद किया जाएगा।