अम्बाला छावनी, 15 अगस्त-
एसडीएम अंबाला छावनी विनेश कुमार ने एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम ने सबसे पहले एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी परिसर में स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। मुख्यातिथि एसडीएम विनेश कुमार का समारोह स्थल पर पहुंचने पर अंबाला छावनी तहसीलदार प्रियंका व नायब तहसीलदार सुनील कुमार, नगर परिषद अम्बाला छावनी से ईओ देवेंद्र नरवाल, नायब तहसीलदार साहा हरिओम, एसडी कालेज की प्रिंसीपल डॉ. अलका शर्मा व अन्य ने पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि की धर्मपत्नी श्रीमति निशा कम्बोज, पुत्री ईनारा व पुत्र वेदार्थ व अन्य मौजूद रहें।
मुख्यातिथि एसडीएम विनेश कुमार ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। मैं इस पावन अवसर पर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार था। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा।
आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही उनके लिए स्पष्ट संदेश थी जो आतंकवाद को प्रायोजित और पोषित करते हैं। भारत की ओर से उन्हें उनकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया गया। इसके पश्चात एक और निर्णायक कार्रवाई की गई और ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का भी सरकार का प्रस्ताव है।
हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी और भारतवासियों के दिलों में आजादी का सपना हिलोरे लेने लगा। यह केवल संघर्ष की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह संदेश था कि अब अन्याय व गुलामी की जंजीरों को तोडऩे का समय आ गया है। उस पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए हरियाणा सरकार अम्बाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजनाए पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।
आज भारत केवल सांस्कृतिक और सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। भारत आज विश्व की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं। प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं के तहत जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा यह सब सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
प्रदेश सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार द्वारा योग युक्त-नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की तरफ लगातार बढ़ावा दे रही है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पानीपत से देशव्यापी बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी लाडो सखी योजना शुरू की है। सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को अपनाते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण पर ध्यान दिया है। किसी गरीब को आने-जाने में धन की समस्या आड़े न आए, इसके लिए हैप्पी योजना शुरू की है। गरीब परिवार अब रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये हैं। गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं।
प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा-भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया है। वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं।
आज, इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके। यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग हमारे अमर शहीदों के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। एक बार पुन: आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।
बॉक्स- उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारेाह में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान बेहतर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर परेड कमांडर पीएसआई सुनील की अगुवाई में, प्लाटून कमांडर हरियाणा पुलिस एसआई सुभाष चन्द्र, एनसीसी प्लाटून एसडी कॉलेज प्रिंस के नेतृत्व में, एनसीसी प्लाटून गल्र्ज एसडी कॉलेज कॉपल आंचल के नेतृत्व में, एनसीसी प्लाटून आईटीआई, पोलिटेक्निक व एसए जैन कॉलेज, सीनियर अंडर ऑफिसर पवन कुमार के नेतृत्व में, एनसीसी प्लाटून जूनियर डिवीजन में नंद लाल गीता विधा मन्दिर अम्बाला छावनी, आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला छावनी, कॉपल केडेट कननप्रीत के नेतृत्व मे, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर अमन के नेतृत्व में, एसडी कॉलेज से एनएसएस की टीम का नेतृत्व अनिरूध ने मार्चपास्ट, एसडी कॉलेज की यूथ रैडक्रॉस की टुकड़ी से अनुरिया कुमारी के नेतृत्व में, एसडी कन्या महाविघालय की ओर से तराषा वर्मा के नेतृत्व में बैगपाईपर बैंड का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैन बाजार, पीएमश्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रामबाग रोड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्किट, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एसडी कन्या महाविद्यालय, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हील रोड, बीडी एसडी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के बच्चों द्वारा मास पीटी का बहतरीन प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नंद लाल गीता विघा मन्दिर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, एमएम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति के गीत पर नृत्य की प्रस्तुति, मेजर आरएन कपूर डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला छावनी के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, तनेजा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति के गीत पर नृत्य का प्रदर्शन, डीसी मॉडल स्कूल ने बिहू नृत्य, दी एसडी विघा स्कूल के विघार्थियों ने पंजाबी भांगडा व टैंडर हार्ट स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य का बेहतर प्रदर्शन लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल समलेहड़ी के उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीसी बाजार की अध्यापिका अंजू डागर ने बखूबी निभाई। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
बॉक्स- उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पारितोषित वितरण के तहत उल्लेखनीय सेवाओं, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सहयोग, समाजसेवा, सफाई व्यवस्था व अन्य उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए उपपुलिस निरीक्षक रमेश कुमार, एसआई धर्मवीर, थाना साहा से एसएचओ कर्मवीर, प्रिसिंपल एसडी कॉलेज डॉ अलका शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मोनिका, ईएसआई सुखदेव राज, प्रधानाचार्य शैलजा रानी, पुलिस विभाग से निरीक्षक धर्मवीर सिंह, एसएचओ अजैब सिंह, एसआई जसबीर सिंह, एसआई अनिल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, सुखबीर सिंह, चरण ंिसंह, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, सिपाही सतीश कुमार, फिल्ड कानूनगो तहसील अम्बाला छावनी रण सिंह, रिडर तहसील अम्बाला छावनी नीरज, चालक पवन और एसडी कन्या महाविघालय से निहारिका चण्डैल, सब इन्स्पैक्टर जल सिंह, डॉ हितैष वर्मा, डॉ अश्विनी मुदगिल, एएसएमओ डॉ संजीव कुमार गोयल, समाज सेवा में शलैन्द्र खन्ना, संजीव सोनी, जसवंत जैन, विनय कुमार मलहोत्रा, चिनेशा जैन, रोटरी वैलवेयर सोसायटी से डॉ अशवंत को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ अंबाला छावनी से सचिव राजेश कुमार, भवन निरीक्षक रमेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता संदीप धीमान, लिपिक शसांक व पिंकी, एस आई गौरव गौतम, नीरिक्षक अंकित कुमार व प्रदीप, सफाई सैनिक विनोद, राजेश व संत ज्ञानेश्वर को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मास पीटी में सराहनीय कार्य हेतू पीटीआई मीनू, अमित कुमार, भारती, निशा, मनोहर लाल, निर्मल, डीपीई संदीप कुमार, सरला, आरती, सुखविन्द्र कौर, गुरमीत सिंह, संदीप चन्द्र, प्रियंका, जय कुमार, अजय, पीजीटी यादविन्द्र को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले मीडियाकर्मीयों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार प्रियंका, प्रिसिंपल एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी डॉ अलका शर्मा, नायब तहसीलदार सुनिल कुमार व हरिओम, नगर परिषद अम्बाला छावनी से ईओ देवेन्द्र नरवाल, एआईपीआरओ अजीत सिंह, एलबीपी लव कुमार, बीईओ कृष्ण कुमार व मोनिका, प्रिसिंपल विनोद नेगी, शैलजा रानी, नरेन्द्र राणा, वीना महाजन, वाईस प्रिसिंपल जितेन्द्र कुमार, अध्यापिका अंजू डागर, प्रवक्ता विकास कुमार, अधीक्षक एसडीएम कार्यालय अम्बाला छावनी संजीव व स्टैनो रिना सहित अन्य गणमान्य लोग व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।