अंबाला छावनी 21 अगस्त 2025:
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और कमर्शियल स्टाफ की सतर्कता ने एक ठग को रंगेहाथ पकड़कर यात्रियों को बड़ी परेशानी से बचा लिया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने बुधवार, 20 अगस्त 2025 को स्टेशन परिसर में गश्त के दौरान एक युवक को पकड़ा, जो यात्रियों को टिकट बनवाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठने की फिराक में था।
पकड़े गए युवक की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र भाग सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी शाहपुर मछौंडा के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह यात्रियों से टिकट बनाकर देने के नाम पर पैसे लेता था और फिर मौका पाकर उन्हें चपत कर देता था। इससे पहले भी वह कई बार स्टेशन पर इस तरह के कारनामे कर चुका है, लेकिन बुधवार को टीम की मुस्तैदी के चलते सफल नहीं हो पाया।
रेलवे सुरक्षा बल ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर RPF पोस्ट अंबाला छावनी पर मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 145B और 147 रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल युवक न्यायिक हिरासत में है और उसे गुरुवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट केवल अधिकृत बुकिंग काउंटर या ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त करें। किसी अनजान व्यक्ति से टिकट बनवाने का लालच न खाएं और इस प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या स्टेशन प्रबंधन को दें।