अंबाला शहर, 21 अगस्त।
विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर गुरुवार को एम॰डी॰एस॰डी कॉलेज, अंबाला शहर में स्वावलंबी भारत अभियान और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या प्रोफ़ेसर करमजीत कौर ने की, जबकि मंच संचालन उप प्राचार्या प्रोफ़ेसर निशु बंसल ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अंबाला जिला के जिला समन्वयक श्री संजीव महंत का स्वागत प्राचार्या प्रोफ़ेसर करमजीत कौर और उप प्राचार्या निशु बंसल ने किया।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार (ज़िला टोली सदस्य, स्वदेशी जागरण मंच) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्थानीय उद्यमिता, स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचार की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।
इसके पश्चात मुख्य वक्ता श्री संजीव महंत ने अपने उद्बोधन में युवाओं को आत्मनिर्भरता, स्वदेशी उत्पादों और उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने रक्षा उत्पादन से लेकर रोजमर्रा की आवश्यकताओं तक विदेशी निर्भरता कम करने और आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने पर बल दिया।
कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक श्री साहिल के साथ-साथ कॉलेज का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। कुल 212 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए उद्यमिता और स्वावलंबन को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. मंजू तोमर और डॉ. मोनिका की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफ़ेसर करमजीत कौर ने इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।