पांच समिति व्यवस्थाएं दुरुस्त होने तक विभागों के साथ समन्वय करेगी, विभागों की वॉर रूम में लगाई ड्यूटी, मंत्री विज बोले, “मैं वॉर रूम कभी भी आकर चेक करूंगा”
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्रियल एरिया में सफाई व दवा का छिड़काव युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए, पेयजल व बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा
मंत्री अनिल विज ने नालों व सड़कों किनारे शेष पानी निकासी के लिए मौके पर मंगवाइ सुपर सकर मशीन, मशीन के आने पर उन्होंने उसकी कार्यप्रणाली को जांचा
अम्बाला/चंडीगढ़, 13 सितंबर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज इंडस्ट्रियल एरिया के पांच प्रतिनिधियों की एक कमेटी गठित करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया में ही “वार रूम” स्थापित करने के निर्देश दिए जिसमें एचएसआईआईडीसी, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, नगर परिषद व पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे जोकि रोस्टर के हिसाब से यहां तब तक रहेंगे जब तक इंडस्ट्रियल एरिया की सभी व्यवस्था दुरूस्त न हो जाएं।
वार रूम स्थापित करने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्टरी में कमरा भी तय किया गया। अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए गठित की गई कमेटी में इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधि सुभाष धीमान, गोपी सहगल, कमलजीत जैन, कपिल वर्मा व अखिल गुप्ता को शामिल किया गया। यह सभी प्रतिनिधि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर यहां पर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाने में सहयोग करेगे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज प्रात: इंडस्ट्रियल एरिया में दौरा किया और यहां पर पानी उतरने के बाद युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने और दवा का छिड़काव करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को इंडस्ट्रियल एरिया में पूरी ताकत व संख्या के साथ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पेयजल व बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए। मंत्री अनिल विज ने नालों व सड़कों किनारे जहां भी पानी शेष रह गया है उसे सुपर सकर मशीन के माध्यम से निकालने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को दिए और कहा कि जब तक सुपर सकर मशीन यहां नहीं पहुंचती तब तक वह इंडस्ट्रियल से नहीं जाएंगे। मशीन के आने पर ही उन्होंने उसकी कार्यप्रणाली को चेक भी किया।
इंडस्ट्रियल एरिया सारे शहर की नब्ज, हजारों की आजीविका यहां से जुड़ी है : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा करते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया सारे इलाके का होता है, सारे शहर की नब्ज होती है। यहां पर हजारों लोग काम करते हैं जिनकी आजीविका यहां से जुड़ी हुई है। इस मौके पर उन्होंने अपने समक्ष सुपर सकर मशीन के माध्यम से सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाना शुरू किया और कहा कि पूरे इंडस्ट्रीयल एरिया मे इस कार्य को बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारी को निर्देश दिए कि वे यहां पर तेल छिडकाव का कार्य करवाएं। कोई भी कौना नहीं छुटना चाहिए। इसके साथ-साथ चुना भी डलवाएं ताकि कोई भी जल जनित बीमारी न पनप सके। उन्होंने यहां पर यह भी कहा कि यदि कोई फैक्टरी संचालक अनुमति देता है कि उनकी फैक्टरी के अंदर तेल का छिडकाव करना है उस कार्य को भी करें। यहां पर सफाई कर्मचारियो की डयूटी लगाएं ताकि सफाई व्यवस्था का कार्य दुरूस्त हो सके और फैक्टरी संचालक अपने काम को शुरू कर सके।
इंडस्ट्रियल एरिया में सदर बाजार की तर्ज पर स्ट्रॉम वॉटर लाइन डाली जाए : मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस दौरान एचएसआईआईडी के कार्यकारी अभियंता बलदेव सिंह व जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता से पानी की सप्लाई शुरू होने बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इंडस्ट्रीयल एरिया को नहरी पानी से जोडने का काम किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान एचएसआईआईडी के कार्यकारी अभियंता बलदेव सिंह को कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए अम्बाला छावनी सदर बाजार में स्ट्रॉम वाटर पाईप लाईन डाली गई है। इसी तर्ज पर वे इंडस्ट्रीयल एरिया के लिए रूपरेखा बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी रूपरेखा तैयार करें कि बरसाती पानी सुगमता से निकल सके। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित लैबैक्स के.के इंटरनेशनल फैक्टरी का भी निरीक्षण किया और यहां पर जल भराव के तहत जो भी नुकसान हुआ था उसका जायजा लिया।
ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर उपायुक्त अम्बाला को भी फोन करके कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों की इंश्योरैंस से सम्बन्धित कारोबारियों की समस्यांए को हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इंश्योरैंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और इंडस्ट्रीयल एरिया के प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करते हुए जो भी उनकी समस्याएं है उनका निवारण करने की दिशा में कार्य करवाएं।
इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधि सुभाष धीमान, गोपी सहगल, कमलजीत जैन, कपिल वर्मा, अखिल गुप्ता, भाजपा पदाधिकारी अजय बवेजा, फकीरचंद सैनी, कार्यकारी अभियंता हरभजन सिह, कार्यकारी अभियंता बलदेव सिंह, डीएसपी रमेश कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।