प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत कर सहगल को पूर्ण बहुमत से जिताने का दिया भरोसा
सहगल ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की संगत को दी जानकारी
अंबाला कैंट, 6 जनवरी: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी का अंबाला छावनी से चुनाव लड़ रहे सुदर्शन सिंह सहगल क्षेत्र के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में शीश नवाने पहुंचे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष नतमस्तक होते हुए सहगल ने संगत को दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने संगत को गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। वे सोमवार को गुरुद्वारा श्याम नगर, गुरुद्वारा दयाल बाग, गुरुद्वारा महेश नगर, गुरुद्वारा साध संगत पालम विहार, गुरुद्वारा नाम सिमरन एकता विहार, गुरुद्वारा सूरजकंड सरसहेडी, गुरुद्वारा गोबिंद नगर, गुरुद्वारा सिंघ सभा टुंडला व गुरुद्वारा दशमेश दरबार ननेड़ा में नतमस्तक होने पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण बहुमत से जिताने का भरोसा भी दिलाया। इस दारान जसबीर सिंह (जस्सी), वरिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, दविंदरपाल सिंह, नवनीत सिंह बबर, जोगिंदर सिंह, हरविंदर सिंह उप्पल, जीवनदीप सिंह व मनप्रीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
सुदर्शन सिंह सहगल ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए संगत को बताया कि संस्था द्वारा पिछले दिनों की माता गुजर कौर जी के मायका गांव लखनौर साहिब में ४०० साला जन्म शताबदी भव्य ढंग से मनाई थी। इसके साथ ही गुरु साहिबान के ऐतिहासिक दिवस पर भी समागम प्रदेश भर में करवाए जाते हैं। धर्म प्रचार का कार्य पूरी लगन से किया जा रहा है। यही नहीं, संस्था की टीम अंबाला के गांव लखनौर साहिब में स्कूल बनाने की घोषणा कर चुकी है, जबकि प्रदेश के प्रत्येक जिला में हरियाणा कमेटी के अधीन विद्यालय खोलने की योजना को भी स्वीकृत्ति देने की तैयारी थी, लेकिन चुनाव घोषित की वजह से अभी इस पर आगामी कार्यवाही नहीं की गई। चुनाव उपरांत इस योजना को कार्यकारिणी समिति की बैठक में पास करके आगामी कदम उठाए जाएंगें।