अंबाला के नारायणगढ़ में हुए गोलीकांड का मुख्य शूटर सागर पुलिस की धरपकड़ के दौरान मारा गया।
अंबाला पुलिस और हरियाणा STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया मुख्य शूटर सागर !
इस दौरान दो से तीन पुलिस वाले भी घायल।
पुलिस जल्द पीसी कर करेगी खुलासा।
गौरतलब है कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा नेता छज्जूमाजरा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जबकि उनके दो साथी घायल हुए थे।