अम्बाला में विधानसभा चुनाव में भाजपा के अनिल विज के खिलाफ काम करने को लेकर ऊर्जा मंत्री व परिवहन मंत्री ने मंच से व मीडिया सामने व पार्टी के सामने अम्बाला जिलाकोषाध्य आशीष तायल के खिलाफ बोला व शिकायत की थी इसे लेकर आज 30 जनवरी 2025 को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के आदेश अनुसारभाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पुनिया ने पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।
ऐसे में यह पत्र तेज़ी से वायरल हो रहा है व भाजपा में सोशल मीडिया आ रही प्रतिक्रिया में अब यह आवाज उठ रही है कि ऐसे व्यक्ति को पदमुक्त नही पार्टी से बाहर कर देना चाइये जिसके लिए कार्यकर्ता भी आवाज उठाने लगे है