अम्बाला छावनी में निकाय चुनावों को लेकर एक तरफ जहां कल नामाकंन भरे गए और आज अम्बाला छावनी में पुलिस बल ने संवेदनशील व अतिसंवेदनयाील एरिया में फ्लैग मॉर्च किया ताकि चुनाव के दौरान छावनी एरिया में शांती बहाल रखी जाए व अपराधियों पर निगाह रखी जाए व स्वतंत्र तरिकेे से चुनाव कराया जा सके
अम्बाला छावनी के सदर एसएचओं अजैब सिंह ने आज फ्लैग मार्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह फ्लैग मॉर्च भयमुक्त चुनाब कराने के लिए किया जार रहा है व चुनाव संपन्न होने तक निकाला जाएगा।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
जिला पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इसमें जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के 125 जवान शामिल रहे। कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अजैब सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है और किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मियों ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखें। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को कानून का पालन करने का भी आग्रह किया गया।