
इस बार बाजार में अष्टधातु की बनी मां की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी है तो दूसरी तरफ मां की चुनरी से पूरा बाजार रंग बिरंगा हो गया है। बाजार में सामान खरीदने आई महिलाओं की माने तो इन चैत्र नवरात्रों से उनकी बहुत आस्था जुड़ी है और इस बार बाजार में मां के लिए चुनरिया और पोशाके जो आई है वह बेहद ही सुंदर है।
कल से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत होने वाली है नवरात्रों की शुरुआत से पहले ही अंबाला के बाजार पूरी तरीके से सज चुके हैं और रौनक लगी हुई है। लोग अपने घर में मां का आगमन करवाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पूरी तैयारी कर रहे हैं इस बार अंबाला के बाजारों में अलग-अलग धातु की मां की मूर्तियां आई है जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसके साथ-साथ एक से बढ़कर एक नई पोशाके और मां की चुनरियों से बाजार भरा हुआ है वही सुबह से ही भारी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं और आनंद भी ले रहे हैं
इस बारे में जब दुकानदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार बाजार में बहुत कुछ नया आया है जिम सबसे पहले तो अष्टधातु की मां की मूर्तियां है और फिर अलग-अलग तरीके की मां की चुनरिया और पोशाकें भी बाजार में सामने आई है। यह चुनरी और पोशाक की खास तौर पर तैयार करवाई जाती है जिसे आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सके और भक्ति सप्रेम मां को अर्पित भी कर सके।
वही बाजार में सामान खरीदने आई महिलाओं ने बताया कि वह हर साल पूरी श्रद्धा के साथ चैत्र नवरात्रों की व्रत रखती हैं जिनमें पहले दिन मां का आगमन करवाया जाता है खेत्री बिजी जाती है, इसके साथी इस बार बाजारों में बहुत कुछ नया आया है मां की चुनरिया और मां की मूर्तियां दोनों ही मन मोह लेने वाली है।