
अम्बाला छावनी के टांगरी के पास एक्टीवा व सप्लेंडर में टक्कर से एक्टीवा पर जा रहे दंपती घायल होगई जिसे अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल लेकर जाया गया जहां महिला के सिर में चोट ज्यादा होने के बाद प्राथमिक उपचार व सीटी स्कैन के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदपुरा टांगरी के पास एक एक्टीवा पर प्राईवेट स्कूल में जॉब करने वाली टीचर व उसके पति को एक वाइक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें महिला टीचर जीसका नाम सुमन बताया गया है को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां महिला के सर में चोट के चलते उसका सीटी स्कैन करवाया गया व डाक्टर ने बताया कि महिला सुमन के सर में चोट ज्यादा होने के कारण इसे पीजीआई रेफर किया जा रहा है ।