
आर्य गर्ल्ज कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन
अभिभावक-शिक्षक बैठक: शिक्षा में सहयोग की कड़ी
आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्रांगण में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन पी.टी.एम. एवं मेंटरशिप कमेटी सैल द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम को इस वर्ष भी सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और सामाजिक विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सहयोग बढ़ाना था। बैठक का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए किया तथा उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सक्रिय भूमिका निभाते है तथा अभिभावकों की सहभागिता से विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार होता है। इस तरह की बैठक करवाने का मुख्य उद्देश्य अध्यापक और अभिभावक खुलकर अपने बच्चों के विषय में सुझाव एक दूसरे के रख सकते हैं। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिनमें पाठ्यक्रम, भावी परीक्षाएं, विद्यार्थियों की समस्याएं और उनके समाधान तथा अभिभावकों का महाविद्यालय में योगदान शामिल है। प्राध्यापकों ने अभिभावकों को अध्ययन सामग्री और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी ताकि वे घर पर भी अपने बच्चों की मदद कर सकें। अभिभावकों ने भी अपनी चिन्ताओं को सांझा किया और सुझाव दिए कि किस तरह से महाविद्यालय और घर के बीच सामंजस्य बैठाया जा सकता है। महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने अभिभावकों को यहां प्राप्त हुई सुविधाओं से अवगत करवाया जैसे प्रत्येक सप्ताह में डॉ. परिणिति द्वारा निःशुल्क परामर्श तथा निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं। आज की बैठक के साथ विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को भी निःशुल्क परामर्श तथा दवाइयां वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में बुक बैंक तथा स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे समय-समय पर विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। यह बैठक प्राचार्या महोदया के साथ समस्त स्टाफ तथा मेंटरशिप कमेटी की कनवीनर श्रीमति रंजू त्रेहन, सदस्य डॉ. सुमन बाला, डॉ. शचि शुक्ला तथा डॉ. अमनदीप मक्कड़ ने यह बैठक सम्पन्न करवाई। इस कार्यक्रम में लगभग 76 अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक के अंत में प्राचार्या महोदया ने सभी का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि महाविद्यालय अभिभावकों के सुझावों को गंभीरता से लेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है और इसके लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। यह बैठक विद्यार्थियों के लाभ के लिए एक अह्म कदम है और भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों की योजना बनाई जाएगी। आज कॉलेज की मेंटरशिप कमेटी के अंतर्गत मेंटरमेंटी मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिसमें प्राध्यापिकाओं ने छात्राओं के साथ उनकी समस्याओं तथा उसके समाधनों की चर्चा की।