अंबाला शहर में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश सरकार जहां राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर बड़े फैसले ले रही है, वहीं अंबाला शहर में पूर्व मंत्री असीम गोयल भी लगातार मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के साथ अलग-अलग वार्डों में विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अंबाला शहर में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए आज पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने नगर निगम की 3 नई सुपर सक्कर मशीनों को भी हरि झंडी दिखाकर उनकी शुरुआत की।
वीओ- अंबाला में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयास इस कदर रंग ला रहे हैं कि शहर का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रह रहा।
इसी कड़ी में आज पूर्व मंत्री असीम गोयल ने अंबाला शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 8 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। असीम गोयल ने आज शहर के वार्ड 1,2,5,10,11,12,15 और 19 में अलग अलग विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किये। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक बने मीरा बाई चौक की नवनिर्मित प्रतिमा का भी मेयर,डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि के साथ अनावरण किया। पूर्व मंत्री ने बताया कि आज अम्बाला शहर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का आगाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। सरकार के पास न तो पैसे की कोई कमी है और न ही नियत की। ऐसे में अंबाला की जनता के साथ मिलकर शहर को नई ऊंचाई तक लेकर जाएंगे। नालों व सीवरेज की सफाई अक्सर नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बनती थी। लेकिन अब अंबाला शहर में नालों की सफाई पहले के मुकाबले और अधिक बेहतर तरीके व तकनीक से होगी। क्योंकि आज पूर्व राज्य मंत्री
असीम गोयल ने लगभग 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई सुपर सक्शन मशीनों को मेयर,डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि के साथ हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। असीम गोयल ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई में यह मशीनें बड़ी भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के आने से अंबाला शहर की सफाई व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।