प्रयास सोसाइटी, अम्बाला छावनी की पारिवारिक सभा शिव मन्दिर धर्मशाला, प्रीत नगर, अम्बाला छावनी में हुई। जिसको अभिनन्दन समारोह के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्र म में श्रीमती स्वर्ण कौर, चेयरमैन नगर परिषद, अम्बाला छावनी अपने पति श्री परमजीत सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही । कार्यक्र म का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन एवं महिला सदस्यों द्वारा वन्दे मातरम गाकर हुआ । इसके बाद संस्था के चेयरमैन मंजीव कुमार गोयल एवं अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया व इसकेष्पश्चात महिला सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पों की माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया व इसी प्रकार पुरूष सदस्यों द्वारा परमजीत सिंह जी को भी पुष्पों की माला पहनाकर उनका भी अभिनन्दन किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रयास सोसाइटी की वर्ष 2024-25 की टीम का कार्यकाल सर्वसम्मिति से दिनांक 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया । अब पहले साल की तरह ही सुनील कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, अशोक वर्मा को सचिव व राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया । श्री सुनील कुमार गुप्ता ने मंजीव कुमार गोयल को चेयरमैन व पिछली कार्यकारिणी सदस्यों को उनका पुराना दायित्व ही देने की घोषणा की जिसका सभी ने स्वागत एंव नई टीम को बधाई दी व उनका अभिनन्दन किया ।
कार्यक्र म में तीन छोटी बच्चियों द्वारा किये गए नृत्य ने सभी का मन मोह लिया जिनको मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक दिया गया । समयब(ता का पुरस्कार राजीव शर्मा का निकला जिनको मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से पुरस्ड्डत किया ।
मंच का संचालन उमेश व्यास ने किया । प्रयास का परिचय प्रो. अशोक शर्मा जी द्वारा दिया गया जबकि मुख्य अतिथि का परिचय मोनिका शर्मा द्वारा दिया गया । सचिव अशोक वर्मा ने पिछले साल में हुए प्रकल्पों का विवरण दिया । कार्यक्र म में मुख्य अतिथि को संस्था की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया । अपने संबोधन पर चेयरमैन ने नगर की सभी कार्यों जैसा साफ सफाई व सड़का का कार्य करने का भरोसा दिया ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद, भूपेश शर्मा व श्याम सुन्दर अरोड़ा जी को भी सम्मानित किया गया । इसके साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं से आये हुए पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया । इसके उपरान्त सभी ने राष्ट्र गान गाया व सहभोज किया ।
इस अवसर पर मंजीव कुमार गोयल, सुनील कुमार गुप्ता, अशोक वर्मा, ज्ञान चन्द परूथी, प्रो. अशोक शर्मा, अरूण अग्रवाल, राजीव कुमार, अनिल कुमार बंसल, राजीव प्रकाश शर्मा, सुधीर लाम्बा, विजय त्रेहन, राजेश घई, नरेन्दर गुप्ता, नरेन्दर मोंगिया, विक्र म सिंह, प्रेम चन्द बाठला, उमेश व्यास, भूपेश शर्मा, संजय शर्मा, ओ पी गिरोत्रा, कमल किशोर भण्डो, मंजू गुप्ता, वीना गुप्ता, मोनिका शर्मा, कैलाश बुद्विराजा, वीना बाठला, रीतू शर्मा, नीलम व्यास, शकुन्तला अग्रवाल, सीमा शर्मा, मीना लाम्बा, नरगिस तनेजा, सुनीता भण्डो, पूर्णिमा त्रेहन, नरेश शर्मा, श्याम सुन्दर अरोड़ा, अजय महाजन, विकास उप्पल, आदि सदस्य उपस्थित रहे ।