अंबाला छावनी, 11 जून:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीएमओ डॉ. पूजा की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रतिनिधि, रोटरी क्लब के सदस्य, अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
करीब एक घंटे तक चले इस योग सत्र में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया गया और योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों के बारे में जानकारी दी गई। आयुष विभाग के प्रशिक्षकों ने भी योगाभ्यास को विस्तार से समझाते हुए सही तकनीकों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था से पधारी मुख्य वक्ता दीदी जी ने ध्यान व आत्मिक शांति पर आधारित व्याख्यान दिया और बताया कि नियमित योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी स्थिर और शांत रहता है।
कार्यक्रम के अंत में पीएमओ डॉ. पूजा ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन विरासत है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया अपना रही है। उन्होंने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करना एक ऐतिहासिक कदम रहा, जिससे विश्वभर में योग के महत्व को पहचान मिली है।