अम्बाला, 18 जून:
कुछ दिन पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा अधिकारियों को पांच घंटे तक धूप में खड़ा कर नालों की सफाई व्यवस्था का “गब्बर स्टाइल” में निरीक्षण करने के बाद अम्बाला प्रशासन और नगर परिषद हरकत में आ गया है। मंत्री की सख्त नाराज़गी और चेतावनी के बाद छावनी एरिया में नालों की सफाई अभियान तेज़ी से चल रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को सदर एरिया और आसपास के इलाकों में नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों और घरों के बाहर नालों पर अवैध रूप से बनाए गए थड़ों को तोड़ा। इसके साथ ही कई दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए और चेतावनी दी गई कि यदि नालों पर थड़े बनाए गए हैं तो वहां मेनहोल छोड़ें, ताकि सफाई संभव हो सके। अन्यथा नगर परिषद स्वयं थड़ा तोड़ेगी और इसकी लागत भी संबंधित व्यक्ति से वसूली जाएगी।
इस संबंध में नगर परिषद के सैनेटरी इंस्पेक्टर गौरव गौतम ने जानकारी दी कि सभी प्रभावित इलाकों में नालों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति न बने और शहरवासियों को परेशानी से बचाया जा सके।
मंत्री विज की स्पष्ट चेतावनी है कि अगली जांच में कोताही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में नगर परिषद अब हर क्षेत्र में सफाई अभियान को गंभीरता से अंजाम दे रही है।