अंबाला, 20 जून — अंबाला छावनी क्षेत्र में आगामी मानसून को देखते हुए नालों और ड्रेनों की सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष रूप से उन स्थानों पर केंद्रित रहा जहां हाल ही में हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ कैंटोनमेंट बोर्ड, रेलवे विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे सफाई कार्यों और मानसून से पहले की तैयारियों की स्थिति की जानकारी दी।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान बताया कि पिछले एक सप्ताह से छावनी क्षेत्र के नालों और ड्रेनों की सफाई कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अधिकांश चिन्हित और संवेदनशील प्वाइंट्स पर कार्य पूरा कर लिया गया है और अब केवल एक-दो स्थानों पर सफाई कार्य शेष है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य इस बार अंबाला छावनी को “बाढ़ मुक्त क्षेत्र” बनाना है और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त ने जनता को यह आश्वासन भी दिया कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से टांगरी नदी के पास लगे पंपों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इन पंपों को हॉट लाइन से जोड़े जाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है ताकि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में भी पंप सुचारु रूप से चलते रहें। साथ ही सभी पंपों की समय पर मरम्मत कर उन्हें वर्किंग कंडीशन में लाया जा चुका है।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे मानसून सीजन के दौरान नालों की नियमित निगरानी की जाए और किसी भी स्थान पर जलभराव की स्थिति न बनने दी जाए।
जनता से किया सहयोग का आग्रह
उपायुक्त ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे नालों में कचरा फेंकने से बचें और प्रशासन के साथ सहयोग करें, जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे और बारिश के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
दौरे के प्रमुख स्थल:
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गुडगुडिया नाला (महाराजा ढाबा के पास), पक्की सराय 12 क्रास रोड, हाथीखाना मंदिर नाला, महेशनगर नाला (केडी अस्पताल के पास), बब्याल व महेशनगर पंप हाउस, चंदपुरा ब्रिज (टांगरी नदी), इंडस्ट्रीयल एरिया (ओमला नदी), नाईट फूड मार्केट, रेलवे रोड, शास्त्री कॉलोनी, एलनबे लाइन आदि क्षेत्रों का दौरा कर सफाई की स्थिति का अवलोकन किया।
प्रशासन की यह सक्रियता आगामी बारिश के मौसम में अंबाला छावनी क्षेत्र को जलभराव से बचाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।